हिसार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हिसार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

नौकरी के बहाने फोटो स्टूडियो में बुलाकर महिला से किया दुष्कर्म


हिसार शहर में रहने वाली महिला ने दुकानदार पर नौकरी दिलवाने के नाम पर फोटो स्टूडियों में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा फोटो स्टूडियो संचालक ने पीड़िता को पीटा। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने कुलदीप और प्रवीन के खिलाफ दुष्कर्म, नशीला पदार्थ पिलाना, जान से मारने की धमकी और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस को दिए गए बयान में पीड़िता ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है। मारपीट से तंग आकर करीब आठ महीने वह अपने पति से अलग एक युवक के साथ सहमति संबंध में रह रही है। वह एक दुकान से सामान लाती थी, जिस कारण दुकानदार से फोन पर बात होने लगी। उसने नौकरी का झांसा दिया। आरोपी दुकानदार कुलदीप ने शनिवार दोपहर को उसे आईटीआई के पास बुलाया। इसके बाद वह उसे फोटो स्टूडियो में ले गया। वहां पर आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और दुष्कर्म किया। इसके अलावा प्रवीन ने उसे पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हकृवि में क्लर्क की नौकरी के नाम पर युवती से 8 लाख की ठगी (HAU RECRUITMENT FRAUD)

 

हिसार। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में क्लर्क की नौकरी के नाम पर सिरसा में एक युवती के साथ 8 लाख रुपये की ठगी कर ली। डिंग मंडी निवासी युवती ममता के अनुसार, आजाद नगर निवासी पवन कुमार वर्मा ने उससे यह पैसे ठगे हैं। मामले की शिकायत उसने पुलिस को दी तो जांच अधिकारी एएसआई नौरंग ने उससे 50 हजार रुपये की मांग की। आरोप है कि पैसे नहीं देने पर जांच अधिकारी नौरंग ने आरोपित से मिलीभगत कर उससे हुई ठगी के तमाम सबूत नष्ट कर दिए। 

सिविल लाइन थाना पुलिस ने पवन कुमार तथा एएसआई नौरंग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ममता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फरवरी 2020 में बस अड्डा के पास एक सिक्योरीटी प्लेसमेंट दफ्तर में उसकी मुलाकात पवन कुमार के साथ हुई थी। यहां पवन ने उससे कहा था कि वह उसको एचएयू में क्लर्क लगवा सकता है। इसके लिए 8 लाख रुपये का इंतजाम करना होगा। इसके बाद उसने 3 मार्च 2021 तक पवन को नकद तथा बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 8 लाख रुपये दे दिए। पैसे देने के बाद भी पवन ने न तो उसे नौकरी लगवाया और न ही पैसे वापस किए।

इसके बाद ममता ने 22 अप्रैल को एक शिकायत बस स्टैंड चौकी में दी। इसकी जांच के लिए एएसआई नौरंग ने उसे बुलाया और कहा कि अगर पैसे वापस लेने हैं तो 50 हजार रुपये उसे देने पड़ेंगे। ममता का आरोप है कि पवन कुमार ने उसको कोर्ट परिसर में धमकी दी व 50 हजार रुपये नहीं देने पर एएसआई नौरंग ने उसके द्वारा दिए सबूत नष्ट कर दिए हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिसार में एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है

 


दुष्यंत चौटाला जी का ड्रीम प्रोजेक्ट

हिसार : शहर में ट्रैफिक का बोझ कम करने के लिए एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है। गुरुग्राम की एसडीएस एजेंसी ने सर्वे पूरा कर लिया है। एलिवेटेड रोड को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा वाहन चालक इसका इस्तेमाल करें ताकि मुख्य सड़क का ट्रैफिक इस पर डायवर्ट हो सके। इसके लिए चार जंक्शन बनाए जाएंगे। जंक्शन में उन जगहों को शामिल किया गया है जहां से ट्रैफिक ज्यादा एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करे।

जंक्शन में जिंदल चौक, फव्वारा चौक, क्लाथ मार्केट चौक और सिरसा चुंगी शामिल हैं। इसके अलावा डाबड़ा चौक और रानी लक्ष्मीबाई चौक पर भी एंट्री-एग्जिट होगी। कुल मिलाकर छह जगहों से एंट्री व एग्जिट होगी। सर्वे करने वाली एजेंसी का दावा है कि यह एलिवेटेड रोड शहर के बीच से गुजरने वाला प्रदेश का अब तक का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड है। हालांकि पानीपत में बना एलिवेटेड रोड अधिक लंबा है मगर वह एनएचएआई के अंडर है। बीएंडआर की ओर से बनाए जाने वाला यह एकमात्र सबसे लंबा एलिवेटेड रोड होगा। यह एलिवेटेड रोड 8.9 किमी लंबा होगा और इसकी चौड़ाई करीब 15 मीटर होगी। इस पर अनुमानित लागत 1100 करोड़ रुपये आएगी और यह दो से तीन साल में बनकर तैयार होगा।

40-40 मीटर की दूरी पर लगेंगे पिलर

एलिवेटेड रोड को गोल पिल्लर पर उठाया जाएगा। एक पिलर से दूसरे की दूरी करीब 40 मीटर होगी। एलिवेटेड रोड पर हिस्टोरिकल रूप में बिजली के पोल लगाए जाएंगे। 20-20 मीटर की दूसरी पर करीब 450 बिजली के पोल लगाए जाएंगे।


ऐसा होगा एलिवेटेड रोड


लंबाई- 8.9 किमी


चौड़ाई- 15 मीटर


ऊंचाई- 8 मीटर


लागत- 1100 करोड़ रुपये


बिजली पोल- 450


एंट्री-एग्जिट - 6


शहर के सभी आरओबी आपस में कनेक्ट होंगे

इस आरओबी से मुख्य सड़क व आसपास के सभी आरओबी को कनेक्ट किया जाएगा ताकि ट्रैफिक को सीधा एलिवेटेड पर डायवर्ड किया जा सके। जिंदल आरओबी, सूर्य नगर की तरफ आरओबी, डाबड़ा चौक आरओबी और लक्ष्मीबाई चौक आरओबी को आपस में कनेक्ट किया जाएगा। जिंदल आरओबी को भी आने वाले समय में फोरलेन किया जाएगा। एलिवेटेड रोड बनने से शहर को जाम से मुक्ति मिल सकेगी। अभी तक जिदल पुल से बस स्टैंड पार करने में करीब 45 मिनट का समय लगता है। लोगों को बस स्टैंड तक जाने में भी कई बार सोचना पड़ता है। एलिवेटेड रोड बनने से महज 15 मिनट में जिदल पुल से बस स्टैंड तक जा सकेंगे।


इन चौक पर लगता है मुख्यत: जाम

- डाबड़ा चौक

- कैंप चौक

- बीकानेर चौक

- पारिजात चौक

- गुरद्वारा रोड

- तलाकी गेट

- बस स्टैंड


ऐसे सिरे चढ़ा प्रोजेक्ट

एलिवेटेड रोड उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का ड्रीम प्रोजेक्ट है। शहर को जाम से बचाने के लिए सांसद रहते दुष्यंत चौटाला ने प्रपोजल भेजा था। अब उपमुख्यमंत्री बनने के बाद वह इसे सिरे चढ़ाना चाहते हैं। उपमुख्यमंत्री बनने के बाद नवंबर 2020 में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एलिवेटेड रोड की संभावनाओं को देखते हुए बीएंडआर के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस काम को जिसे सिरे चढ़ाने की जिम्मेदारी बीएंडआर विभाग को सौंपी थी। वहीं मेयर गौतम सरदाना ने मेयर बनने के बाद पहली हाउस की बैठक में शहर में एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव हाउस की मीटिग में पास करवाया था और सरकार के पास इस प्रपोजल को भिजवाया था।

हमने सर्वे पूरा कर लिया है मगर फाइनल डिजाइन से पहले एक बार फिर हम एंट्री -एग्जिट पर मंथन करेंगे। नागोरी गेट पर भी हम एंट्री-एग्जिट देना चाहते थे मगर वह स्थान फिजिबल नहीं है। हम मटका चौक के पास भी एंट्री देने का विचार कर रहे हैं।

हिसार में सूर्य नगर के अलावा अर्बन एस्टेट और मॉडल टाउन बने कंटेनमेंट जोन


उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी एवं डीआइजी बलवान सिंह राणा के नेतृत्व में सूर्य नगर, अर्बन एस्टेट तथा मॉडल टाउन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इन तीनों क्षेत्रों में कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जहां बिना जरूरी कार्य के आने जाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। इसके साथ ही पास के साथ ही एंट्री दी जाएगी। डीसी ने फ्लैग मार्च के दौरान कंटेनमेंट एवं बफर जोन में व्यवस्थाओं एवं पुलिस प्रबंधों की समीक्षा की। इंसिडेंट कमांडर व पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये गए। अब इन क्षेत्रों से गैर जरूरी कार्यों के लिए लोगों के आने जाने पर पाबंदी रहेगी। हालांकि यहां किस प्रकार से लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी

कंटेनमेंट जोन में यह होंगी पाबंदियां

- इन क्षेत्रों में आशा वर्कर और एएनएम डोर टू डोर सर्वे करेंगी। यह कार्य एक चिकित्सक की निगरानी में किया जाएगा। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन व बफर जोन को सैनिटाइज कराया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। आने जाने पर लोगों की थर्मल स्कैनिग की जाएगी। जरूरी सुविधाओं का प्रबंधन किया जाएगा। संबंधित एसडीएम की अनुमति के साथ ही वाहनों को आने जाने की अनुमति रहेगी। इसके साथ ही जरूरी सेवाएं देने के लिए भी एसडीएम से ही अनुमति लेकर पास जारी कराना होगा। 9 मई को कंटेनमेंट जोन का समय पूरा होगा।

कंटेनमेंट एवं बफर जोन

-- सूर्य नगर गली नंबर 10, 13 व 19 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। सूर्य नगर के बाकी क्षेत्र बफर जोन रहेंगे

--अर्बन एस्टेट-2 में डाबड़ा चौक से बाएं तरफ का मार्ग, एमसी डीसी कॉलोनी, सुखदा अस्पताल के पास प्रवेश मार्ग, नजदीक सैनी स्वीट्स मार्ग, जिदल चौक के समीप प्रवेश मार्ग, गणपति स्वीट्स के नजदीक प्रवेश मार्ग, डिप्टी सीएम आवास के समीप प्रवेश मार्ग कन्टेनमेंट जोन बनाए गए हैं। बाकी क्षेत्र बफर जोन रहेंगे। मॉडल टाउन में जिदल चौक, तोशाम रोड तथा सिरसा रोड़ की तरफ से प्रवेश मार्ग कंटेनमेंट एवं बाकी के क्षेत्र बफर जोन रहेंगे। ये रहेगी सख्ती

कंटेनमेंट जोन में दूध, किरयाना, सब्जी एवं फल तथा दवा इत्यादि जैसी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेगी। नौकरीपेशा लोग आवागमन कर सकेंगे बशर्ते वे जो अपना कोविड टेस्ट कराएंगे और नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

हरियाणा में लॉकडाउन को लेकर यह है ताजा अपडेट, CM खट्टर ने गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत इन 6 जिलों के लिए जारी किए आदेश (Haryana Lockdown Update)

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने भी कोरोना पर काबू पाने के लिए कई प्रतिबंधों की घोषणा की है. खट्टर सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, करनाल, सोनीपत और रोहतक के उपायुक्तों से जरूरत पड़ने पर धारा 144 लागू करने के लिए कहा गया है, ताकि कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी को काबू किया जा सके.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना वायरस नियंत्रण समिति की राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, करनाल, सोनीपत और रोहतक के उपायुक्तों को आवश्यकता पड़ने पर धारा 144 लागू करने के लिए कहा गया है, ताकि कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी को काबू किया जा सके. उन्होंने राज्य में लॉकडाउन लागू करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि सबसे ज्यादा प्रभावित छह जिलों में 'लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध' होंगे.

उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी कार्यालयों को कर्मियों की भीड़ एकत्र करने से बचना चाहिए और कर्मचारियों से 'घर से काम की संस्कृति' अपनाने को कहना चाहिए ताकि संक्रमण की श्रृंखला तोड़ी जा सके. बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने राज्य में कार्यक्रमों में लोगों के जुटने पर सख्त पाबंदी लगाते हुए भीतर और बाहर आयोजित समारोहों में 50 लोगों की अधिकतम सीमा तय की. उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार के लिए केवल 20 लोगों को अनुमति दी जाएगी. इससे पहले, खुले में सभाओं की सीमा 500 और भवन के लिए 200 थी.

उन्होंने लोगों से विवाह कार्यक्रमों को स्थगित करने के लिए कहा. उन्होंने कहा, 'अधिकारी केवल 50 लोगों की सीमा के साथ ही सभाओं की अनुमति देंगे.' मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों को संक्रमण रोगियों के लिए अपने बिस्तरों का 50 प्रतिशत आरक्षित रखने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि रोहतक के पीजीआई में 1,000 बिस्तर का इंतजाम किया गया है. खट्टर ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की सुविधा के साथ अब कम से कम 2,250 बिस्तर होंगे.

खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार ने बोकारो स्टील प्लांट से 6,000 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन का ऑर्डर दिया है, जो जल्द ही एक विशेष ट्रेन से पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि गैर-जरूरी वस्तुओं के लिए उद्योग में तरल ऑक्सीजन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया है. खट्टर ने कहा कि पूरे राज्य में सरकारी और निजी क्षेत्र के कार्यालयों में केवल 50 प्रतिशत उपस्थिति की अनुमति होगी.

इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि एक मई से सरकारी इकाइयों में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में कोविड-19 टीके लगाए जाएंगे. हरियाणा में शुक्रवार को कोविड-19 से 60 मरीजों की मौत हो गई और इसके 11,854 नये मामले सामने आये.

हिसार बस स्टैंड के पास बैंक में आग - Fire in Hisar Punjab National Bank

 


हिसार बस स्टैंड के पास सिरसा रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बुधवार की रात को अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण और जान माल के नुकसान की हानि का अभी पता नही चल पाया हैं.

मंदिर के पीछे फूलों के बीच में लगा दिए अफीम के पौधे


पेटवाड़ में श्री राम समाधा मंदिर के पीछे बने तालाब के चारों तरफ लगे पौधों के बीच किसी ने अफीम के पौधे लगा दिए। पुलिस ने मौके पर रेड कर पौधे बरामद कर लिए। छोटे-बड़े कुल 187 पौधे लगे मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मामला एएसआई रमेश चंद की शिकायत पर दर्ज किया गया है। शिकायत में उन्होंने कहा कि वह टीम के साथ थुराना रोड पेट्रोल पंप पेटवाड़ में मौजूद थे कि मुखबिर ने सूचना दी कि पेटवाड़ के श्री राम समाधा मंदिर के पीछे बने तालाब के चारों तरफ विभिन्न प्रकार के फूल पौधों के बीच किसी ने अफीम के पौधे भी लगाए हुए हैं। इन पर लाल रंग के फूल व छोटे-छोटे डोडे लगे हुए हैं। अगर रेड की जाए तो नशीले अफीम के पौधे बरामद हो सकते हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो मंदिर परिसर में काफी संख्या में बुजुर्ग व युवक अपनी-अपनी टोलियों में बैठे हुए मिले। लोगों ने कहा कि मंदिर में हर रोज सैकड़ों व्यक्ति आते-जाते व बैठे रहते हैं। किसी को यह नहीं पता कि यह पौधे फूलों के हैं या किसी नशीले पदार्थ के। हर कोई व्यक्ति मंदिर में फूल व पौधे लगाता है। मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई।

जानकारी मिलने पर एसडीएम विकास यादव और डीएसपी जुगल किशोर ने मौके पर आकर नशीले पौधों अफीम का निरीक्षण करके हिदायत दी कि पौधों की गिनती करके व फोटो उतारकर पौधों को उखाड़कर एक कट्टा प्लास्टिक में डालकर वजन किया जाए। पौधों को उखाड़कर गिनती की गई तो कुल 187 छोटे व बड़े पौधे मिले। पौधों पर लाल रंग के फूल व हरे रंग के डोडे लगे हुए मिले।

उखाड़े गए पौधों को प्लास्टिक के कट्टा में डालकर वजन किया गया। कुल वजन 23 किलो 400 ग्राम मिला। नारनौंद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

एक्सटेंशन फीस में 12 पैसे ज्यादा भरने पर लाखों का नुकसान

एचएसवीपी द्वारा तीन मार्च को इनहांसमेंट पर जारी लास्ट एंड फाइनल सेटलमेंट स्कीम में बड़े स्तर पर गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन स्कीम लांच होने के 11 दिन बाद भी एचएसवीपी द्वारा राशि अपडेट में हुई गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए कोई प्रभावी प्रक्रिया नहीं अपनायी गई है। प्लाटधारक हुडा दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। इस स्कीम के तहत जिन 58 सेक्टरों के 15430 प्लाटों की राशि अपडेट हुई है।

सभी सेक्टरों में पीपीएम सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी से कई प्लाटधारकों के खातों में गलत राशि अपडेट हुई है। ऑल सेक्टर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से इस स्कीम को होल्ड कर, सॉफ्टवेयर की गड़बडिय़ों को ठीक कर, नियमों के अनुसार पुनः राशि अपडेट करने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने बताया कि राशि अपडेट होने के बाद एक सेक्टर में एक समान साइज के प्लाटों की राशि स्क्वेयर मीटर व गज में एक समान राशि आनी चाहिए। लेकिन किसी सेक्टर में ऐसा नहीं हुआ।

अगर किसी प्लाटधारक ने एक्सटेंशन फीस या अन्य कोई भी राशि भरते समय एक रुपया भी ज्यादा जमा करवा रखा है तो सॉफ्टवेयर उसे इनहांसमेंट की पहली किश्त मानकर, अलाटी को डिफाल्टर की श्रेणी से बाहर कर रहा है।

इसी वजह से हजारों प्लाटधारकों को इस सेटलमेंट स्कीम का पूर्ण लाभ नहीं मिल रहा। मात्र एक रुपये या दो रुपये ज्यादा भरने पर अलॉटियों के खातों में लाखों रुपये ज्यादा की इनहांसमेंट राशि अपडेट हुई है। वत्स ने कहा इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वीं उमाशंकर से पुनः विस्तार से बात हुई है।

एचएसवीपी द्वारा तीन मार्च को इनहांसमेंट पर जारी लास्ट एंड फाइनल सेटलमेंट स्कीम में बड़े स्तर पर गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन स्कीम लांच होने के 11 दिन बाद भी एचएसवीपी द्वारा राशि अपडेट में हुई गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए कोई प्रभावी प्रक्रिया नहीं अपनायी गई है। प्लाटधारक हुडा दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। इस स्कीम के तहत जिन 58 सेक्टरों के 15430 प्लाटों की राशि अपडेट हुई है।

सभी सेक्टरों में पीपीएम सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी से कई प्लाटधारकों के खातों में गलत राशि अपडेट हुई है। ऑल सेक्टर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से इस स्कीम को होल्ड कर, सॉफ्टवेयर की गड़बडिय़ों को ठीक कर, नियमों के अनुसार पुनः राशि अपडेट करने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने बताया कि राशि अपडेट होने के बाद एक सेक्टर में एक समान साइज के प्लाटों की राशि स्क्वेयर मीटर व गज में एक समान राशि आनी चाहिए। लेकिन किसी सेक्टर में ऐसा नहीं हुआ।

अगर किसी प्लाटधारक ने एक्सटेंशन फीस या अन्य कोई भी राशि भरते समय एक रुपया भी ज्यादा जमा करवा रखा है तो सॉफ्टवेयर उसे इनहांसमेंट की पहली किश्त मानकर, अलाटी को डिफाल्टर की श्रेणी से बाहर कर रहा है। इसी वजह से हजारों प्लाटधारकों को इस सेटलमेंट स्कीम का पूर्ण लाभ नहीं मिल रहा। मात्र एक रुपये या दो रुपये ज्यादा भरने पर अलॉटियों के खातों में लाखों रुपये ज्यादा की इनहांसमेंट राशि अपडेट हुई है। वत्स ने कहा

इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वीं उमाशंकर से पुनः विस्तार से बात हुई है।

इस स्कीम के तहत किसी प्लाटधारक के खाते में गलत राशि अपडेट में हुई है तो वो एक्सटेंशन फीस या अन्य कोई बकाया की ज्यादा भरी गई राशि की रसीद संलग्न कर ,अपनी लिखित शिकायत एचएसवीपी कार्यालय में जमा करवाएं।

इन सभी प्लाटधारकों की आपत्तियों पर एचएसवीपी मुख्य प्रशासक की अध्यक्षता में गठित ग्रीवांस कमेटी अन्तिम निर्णय लेगी। इस स्कीम को 3 मार्च से 30 अप्रैल तक दो माह के लिए लांच किया गया है। इसलिए सभी अलाटी जिनके खातों में गलत राशि अपडेट हुई है, जल्द अपनी शिकायत जोनल कार्यालयों में दर्ज करवाएं। तथा एक काॅपी मैनवल, मेल या डाक से एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक पंचकूला को भेजें।

समझिए... यूं मुसीबत बन गई राहत योजना

1. हिसार सेक्टर 16,17, 13 पार्ट के प्लाट न.1259पी (404 गज) के अलाटी को मात्र 12 पैसे एक्सटेंशन फीस ज्यादा भरने पर लगभग 15.50 लाख रुपये अधिक राशि अपडेट हुई है। दरअसल अलाटी ने वर्ष 2016 तक की सात साल की एक्सटेंशन फीस राशि 32410 रु 88 पैसे भरते समय 32411 रुपये (मात्र 12 पैसे) ज्यादा जमा करवा दिए। जिसके कारण सॉफ्टवेयर ने 12 पैसे को इनहांसमेंट की किश्त मानकर प्लाट को डिफाल्टर की श्रेणी से बाहर कर दिया। उसको राशि अपडेट के बाद कुल देय राशि 22 लाख 12910 रुपये से घटाकर 20 लाख 19912 रुपये (मात्र 8.72 प्रतिशत) अपडेट की गयी है। जबकि इसी सेक्टर में अन्य डिफाल्टर श्रेणी के प्लाटधारकों की लगभग 81 प्रतिशत की तक राशि घटी है। यानि इस 12 पैसे के लिए लगभग 15.50 लाख रुपये अधिक राशि की डिमांड एचएसवीपी कर रहा है।

2. इस प्रकार हिसार सेक्टर- 3 में प्लाट न.-154 के (200 गज) की राशि अपडेट के बाद मात्र 5.79 प्रतिशत घटी है। इस अलॉटी ने एक्सटेंशन फीस भरते समय 583 रुपये की बजाय 590 रुपये यानि सात रुपये ज्यादा भर दिए। इसी 7 रुपये ज्यादा अदा करने पर अलॉटी को अन्य प्लाटधारकों से लगभग 7.30 लाख रुपये ज्यादा इनहांसमेंट राशि भरनी पड़ रही है। इसी सेक्टर में राशि अपडेट के बाद 60.32 प्रतिशत घटी है। सेक्टरों में बड़ी संख्या में ऐसे मामले सामने आ रहें हैं।

2 लोगों की हत्या और 6 के हत्या प्रयास का मामले में 12 आरोपियों को सोमवार को सजा होगी (2 Murder and 12 Attempt Murder Culprits to be inprison)


नारनौंद के गांव बड़छप्पर में फरवरी 2010 में शामलाती भूमि पर बनी कुरड़ी को कब्जाने के दौरान हुए विवाद में 2 लोगों की गोलियां मारकर हत्या करने और अन्य 6 लोगों की हत्या का प्रयास करने के मामले में 12 दोषियों को अब 22 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। बता दें कि इस मामले में 15 आरोपी थे। इनमें से 2 ओमप्रकाश और चांद की मौत हो चुकी है और एक जुवनाइल है।

अदालत ने मामले में आरोपी बड़छप्पर वासी परसराम और इसके पुत्र कृष्ण, माला, इसके भाई मोहन उर्फ मोहिनी, भोलू और बजिंद्र उर्फ कालू के अलावा गांव के गंगादत्त, कलम सिंह, देवी राम, सुरेंद्र उर्फ छंगा, जींद वासी सोनू और रोहतक के गांव निडाना वासी जीवना को दोषी करार दिया है।

अभियोग के अनुसार फरवरी 2010 को नारनौंद थाना में धारा 148, 149, 307, 302 और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता रामकेश ने बताया था कि शामलाती भूमि पर गोबर इत्यादि डालने के लिए कुरड़ी बना रखी थी। परसराम, ओम प्रकाश इत्यादि शामलाती भूमि व कुरड़ी पर कब्जा करना चाहते थे। इसको लेकर हुए विवाद में दोहरा हत्याकांड हुआ था।

हिसार में 14 फीडरों से आज पावर कट, कई इलाकों में होगी परेशानी (Power Cut in Hisar)


धाेबी घाट 11 केवी फीडर पर सुबह पांच घंटे बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली निगम के अधिकारी ने बताया कि इस दाैरान मेंटीनेंस का काम किया जाएगा। सुबह 10 से 3 बजे तक सप्लाई बंद रहने से ऋषि नगर, तलाकी गेट, जैन गली, धोबी घाट और आसपास के एरिया प्रभावित रहेगा।

इसके अलावा शहर में 33 केवी बस स्टेशन सेक्टर 13 की बिजली सप्लाई मेंटीनेंस के चलते सुबह 9 से लेकर 11 बजे तक बंद रहेगी। इस दाैरान इस सब स्टेशन से जुड़े 13 फीडराें की सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली निगम के सिविल लाइन एसडीओ ने बताया कि सेक्टर 13 के सब स्टेशन से जुड़े 11 केवी के सेक्टर 16-17 फीडर, सेक्टर 13 फीडर, ताेशाम राेड फीडर, जिंदल अस्पताल फीडर, अस्पताल हाॅट लाइन फीडर, गुरुद्वारा राेड, हुडा वाटर वर्क्स, डाबड़ा राेड, लाडवा एपी फीडर, मीरकां फीडर, हिसार स्पीनिंग मिल, एसटीपी व अमरदीप काॅलाेनी फीडर की सप्लाई बाधित रहेगी।

शादी से इनकार करने पर चाकू से गोदकर की थी युवती की हत्या, उम्रकैद की सजा (Life imprisonment to Killer)


शादी से इनकार करने पर चाकू से गोदकर युवती की हत्या करने वाले शख्स को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। उसे 12000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। वारदात हरियाणा के हिसार जिले में अंजाम दी गई है। दोषी की पहचान भिवानी के तालु हाल रेलवे कॉलोनी वासी नवीन के रूप में हुई थी। 15 फरवरी को ही नवीन को ADJ डॉ. पंकज की अदालत ने दोषी करार दिया था।

ओल्ड कोर्ट कॉम्प्लेक्स स्थित फूड हब कैफे में रेलवे कॉलोनी वासी पूजा की हत्या की गई थी। अदालत में चले अभियोग के अनुसार 12 सितंबर 2017 को रेलवे में प्वाइंट मैन उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ हाल रेलवे कॉलोनी वासी शिव लाल की शिकायत पर नवीन के विरुद्ध हत्या व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस को शिवलाल ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी पूजा राजकीय कॉलेज में बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा थी।

नवीन उसे परेशान करता था। पूजा ने बताया था कि नवीन तंग कर रहा है। तब मैंने उसे समझाया था कि मेरी बेटी को परेशान मत कर। कुछ दिन तक तो ठीक रहा। वारदात से कुछ दिन पहले बेटी ने बताया कि नवीन मुझे शादी करने के लिए कह रहा है। कहता है कि शादी नहीं करोगी तो जान से मार दूंगा। मैंने फिर नवीन को समझाया था। उसने मुझे भी कहा कि आप मेरी शादी करवा दो नहीं तो मार डालूंगा।

12 सितंबर 2017 को मुझे सूचना मिली कि फूड हब कैफे में पूजा की नवीन ने हत्या कर दी है। शादी से इनकार करने पर पूजा को नवीन ने मारा था। इस मामले में नवीन ने फर्द इंसाफ में कबूला था कि पूजा को चाहता था। इसलिए उसके साथ शादी करना चाहता था। पर, वह बार-बार मना कर रही थी। इसलिए उसे मारने का मन बना लिया था। योजना बनाकर घर से बैग में चाकू डालकर ले गया था। पूजा को फूड हब कैफे में ले जाकर 30-40 मिनट बात की। उससे शादी करने के लिए कहा और उसने मना कर दिया था। तब उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर डाली थी। वारदात के बाद नवीन को मौके पर धरदबोचा था।

होटल दी ग्रेट वैल्यू का मालिक षड्यंत्र में शामिल होने और ग्राहक रेप के आरोप में गिरफ्तार (Rape with Customer)



नाबालिग लड़कियों को काम दिलवाने के बहाने वेश्यावृत्ति करवाने के मामले में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने होटल मालिक और ग्राहक को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर सर्वजीत और एचसी रमेश कुमार की टीम ने षड्यंत्र में शामिल होने पर जिंदल चौक स्थित होटल दी ग्रेट वैल्यू को मालिक और नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया है।

अभी और भी हाेटल मालिकों व ग्राहकों के खिलाफ कार्रवाई होनी है। बता दें कि इस मामले में एक महिला सहित 2 एजेंट गिरफ्तार हुए थे। इसके बाद खुलासा हुआ था कि करीब 8 से 10 होटलों में सांठगांठ से अनैतिक काम होता था।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि नाबालिग लड़कियों के साथ चार-पांच लोगों का समूह दुष्कर्म करता था। इतना ही नहीं हाेटल संचालकों ने बिना आईडी, उम्र, नाम व पता दर्ज किए रूम दिया था। लड़कियों की खरीद-फरोख्त होती थी। काम के बहाने लाकर 50 हजार में आगे शख्स को बेच देते थे जोकि उनसे अनैतिक काम करवाता था।

सेना भर्ती शुरू - 13 मार्च तक चलेगी भर्ती (Army Recruitment)



सेना भर्ती कार्यालय हिसार द्वारा शनिवार से हिसार केंट में जिला सिरसा, जींद, फतेहाबाद व हिसार जिलों के उम्मीदवारों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा। सेना भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवार शुक्रवार को कोविड सर्टिफिकेट के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचे।

सर्टिफिकेट के लिए पहुंचे उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने के कारण अस्पताल में अव्यवस्था की स्थिति रही। भर्ती प्रक्रिया 20 फरवरी से 13 मार्च तक चलेगी। सेना भर्ती कार्यालय हिसार के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि रैली में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड का होना अनिवार्य है और एडमिट कार्ड को मोड़ें नहीं।

उम्मीदवारों को भर्ती के दौरान अपने साथ 8वीं, 10 वीं व 12वीं कक्षा के मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, धर्म और अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, एफिडेविट लाने भी जरूरी हैं।इसके अलावा चरित्र प्रमाण पत्र व अविवाहित प्रमाण पत्र भी अवश्य लाएं तथा ये छह माह से अधिक पुराने नहीं होने चाहिए। एनसीसी धारक अपना एनसीसी का मूल प्रमाण-पत्र व खेल प्रमाण पत्र धारक अपना मूल प्रमाण पत्र के साथ डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ यूथ अफेयर्स हरियाणा द्वारा जारी किया ग्रेडेशन सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक है।

लोगों से फ्रॉड करने वाली फ्यूचर मेकर के निदेशकों के खिलाफ विशेष अदालत में चार्जशीट पेश (Cheater Company Future Maker News)


हिसार के अलावा देश के कई अन्य शहरों में काम करने वाली फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेंड कंपनी के निदेशकों ने करीब 31 लाख निवेशकों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस कंपनी के निदेशकों हिसार के राधेश्याम व बंसीलाल के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत पंचकूला की विशेष अदालत मे शिकायत दर्ज कराते हुए चार्जशीट दाखिल की है। कंपनी के खिलाफ हिसार के अलावा तेलंगाना में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।

ईडी द्वारा पंचकूला की विशेष अदालत में दाखिल किए गए आरोप पत्र में कहा है कि फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और उसके निदेशकों पर आरोप है कि उन्होंने भोले भाले लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए और धन दोगुना करने के साथ ही पोंजी तथा विभिन्न तरह की मार्केट स्कीम में पैसा लगाने के लिए प्रेरित करते हुए उनके साथ बड़े स्तर का फ्रॉड किया। कंपनी की ठगी का शिकार 31 लाख लोग हुए हैं, जो न केवल हरियाणा बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में रहते हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने स्पेशल कोर्ट से 261.35 करोड़ की संपत्ति अटैच करने की अनुमति मांगी है। यह संपत्ति कंपनी और उसके डायरेक्टरों के नाम है।

फ्यूचर मेकर के फ्रॉड का मा्मला 2018 में उस समय आया था जब तेलंगाना पुलिस ने एक एफाआईर के आधर पर फ्यूचर मेकर के निदेशक राधेश्याम और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। यही नहीं आरोपियों की तलाश में तेंलगाना पुलिस ने हिसार में रेड की थी। यही नहीं कंपनी के दफ्तरों को सील किया गया था। इसके बाद कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए।

शुभ मंगल टीका - आज बरवाला व आदमपुर अस्पताल, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज और जिंदल अस्पताल में


कोरोना से बचाव को पहला टीका शनिवार से लगना शुरू होगा। शुभारंभ किसी महिला कर्मी को टीका लगाकर किया जा सकता है। इस बारे में स्वास्थ्य मुख्यालय के अफसराें ने वीसी से दिशा-निर्देश दिए। पहले चरण में फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों का टीकाकरण होगा। अभी बरवाला व आदमपुर स्थित सब डिविजनल अस्पताल, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज और जिंदल अस्पताल में टीकाकरण होगा। यहां पर रोज प्रथम फ्रंटलाइन 100-100 डॉक्टर्स व वर्करों को टीका लगेगा। इसके 28 दिन बाद उन्हें दूसरा टीका लगेगा।

इन लाभार्थी 400 वॉरियर्स की सूची बनाकर उन्हें कोविन एप से समय और स्थान संबंधित संदेश भेजे हैं। इसके साथ अब लाभार्थी को रजिस्टर्ड आईडी के साथ अपना आधार कार्ड भी लेकर जाना होगा।

कोविन एप में बदलाव हुआ है। आधार कार्ड से ओटीपी जनरेट करके लाभार्थी की डिटेल्स को एप से जोड़ा जाएगा। अगर उनके पास आधार कार्ड नहीं है तो वैक्सीनेशन ऑफिसर उनकी मोबाइल में फोटो खींचकर एप में अपलोड करेगा। जिले में काेराेना वैक्सीन की 21 हजार 770 डोज मिली हैं। फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों की संख्या 16300 है। अभी इनका ही टीकाकरण होगा।

सुबह 11 से शाम 5 बजे तक टीकाकरण, वैक्सीन सप्लाई

चार हेल्थ सेंटर्स में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण होगा। बरवाला, आदमपुर एसडीएच और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में वैक्सीन को भिजवा दिया है। वहां कोल्ड चेन में वैक्सीन को सुरक्षित रखा है। जिंदल अस्पताल में शनिवार सुबह वैक्सीन सप्लाई होगी। टीकाकरण के वक्त स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम अलर्ट रहेगी।

इन 8 स्टैप में टीकाकरण चक्र हाेगा पूरा


1. कोविन एप से लाभार्थी के पास मैसेज भेजा जाएगा। इसमें समय व स्थान की जानकारी होगी।

2. कोविन एप से भेजा मैसेज लाभार्थी के मोबाइल पर जाएगा, जिससे उन्हें वैक्सीनेशन की जानकारी मिलेगी।

3. वैक्सीनेशन साइट पर जाकर लाभार्थी को मैसेज व पूर्व में रजिस्टर्ड आईडी व आधार कार्ड दिखाना होगा।

4. वैक्सीनेशन ऑफिसर लाभार्थी की आईडी व डेटा का मिलान करेगा। आधार कार्ड है तो एप से लिंक करेगा नहीं है तो फोटो खींचकर एप में अपलोड करेगा। 5. वैक्सीनेशन रूम में लाभार्थी का टीकाकरण होगा।

6. टीका लगने के बाद 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में रखा जाएगा।

7. एईएफआई डॉक्टर्स व नर्स सुनिश्चित करेगी कि आप ठीक हैं।

8. लाभार्थी स्वस्थ मिलने पर घर जा सकेगा, अगले टीकाकरण का मैसेज भी भेजा जाएगा।

डीसी करेंगी शुभारंभ : सीएमओ डॉ. रतना भारती ने बताया कि जिंदल अस्पताल में सुबह साढ़े 10 बजे इकट्‌ठे होंगे। यहीं पर डीसी डॉ. प्रियंका सोनी पहुंचेंगी। सीएम के शुभारंभ के बाद हिसार में टीकाकरण की शुरुआत होगी। किसी महिला वॉरियर को टीका लगाकर ही बाकियों का टीकाकरण होगा।

देश की पहली एयर टैक्सी ने भरी उड़ान:अब सिर्फ 45 मिनट में हिसार से चंडीगढ़ पहुंचाएगी एयर टैक्सी



हिसार जिले से गुरुवार की देश की पहली एयर टैक्सी ने उड़ान भरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट से हिसार के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत 2015 में शुरू हुए इस स्टार्ट अप को भारत सरकार के सिविल एविएशन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। एयर टैक्सी चलाने की जिम्मेदारी हरियाणा के कैप्टन वरुण को मिली है, जिन्होंने मकर संक्रांति के दिन हिसार के डोमेस्टिक एयरपोर्ट से राजधानी चंडीगढ़, देहरादून और धर्मशाला के लिए सेवा शुरू कर दी है। इस सर्विस को और सुलभ बनाने के लिए वेबसाइट भी लॉन्च की गई है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि टैक्सी अब तक सड़कों पर दौड़ती थी, लेकिन अब यह हवा में भी उड़ रही है और यह देखकर सुखद महसूस हो रहा है। अच्छा लग रहा है यह देखकर कि आज हम कहां से कहा पहुंच गए हैं। अगले चरण में 18 जनवरी को हिसार से देहरादून और तीसरे चरण में 23 जनवरी को हिसार से धर्मशाला के लिए यह सेवा शुरू की जाएगी।

साढ़े 4 घंटे में तय होता था सफर अब सिर्फ 45 मिनट का रह जाएगा

किराया 1755 रुपए, ऑनलाइन बुकिंग होगी

26 रूटों पर एयर टैक्सी सर्विस देने की योजना

1971 के युद्ध में पाक पर भारत की जीत के 50 साल पूरे, दिल्ली से आज हिसार मिलिट्री स्टेशन पहुंचेगी विजय ज्योति यात्रा, 11 दिन होंगे कार्यक्रम



पाकिस्तान के साथ 1971 में हुए युद्ध में भारत की जीत के 50 साल पूरे होने पर वर्ष 2021 को स्वर्णिम विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसके लिए स्थानीय मिलिट्री कैंट के अधिकारियों ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। भारतीय सशस्त्र बल वर्ष 2021 को स्वर्णिम वर्ष के तौर पर मनाने जा रहा है। इसके लिए दिल्ली से विजयी ज्याेति यात्रा हिसार कैंट पहुंचेगी।

हिसार में कई जगहों पर यात्रा का स्वागत होगा। कैंट में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम होंगे। यात्रा 11 दिन हिसार में ही रहेगी। विजय ज्योति 16 दिसम्बर 2020 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को सौंपी थी। विजय ज्योति यात्रा 15 जनवरी को हिसार मिलिट्री स्टेशन में पहुंचेगी, जिसका मेजर जनरल देविन्द्र कुमार, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, एवम डिविजन स्वागत करेंगे।

प्रदर्शनी लगेंगी, वीर नारियाें का होगा सम्मान

इस मौके पर विजय ज्योति का हिसार युद्ध स्मारक में स्वागत समारोह, वीर नारियों का अभिनंदन, शैक्षिक फिल्मों की प्रदर्शनी और स्क्रीनिंग, उपकरण और बैंड प्रदर्शनी आदि आयोजित किए जाने हैं। विजय ज्योति 15 जनवरी 2021 को दोपहर करीब 2 बजे मय्यड़ टोल प्लाजा से हिसार में प्रवेश करेगी, जिसकी स्थानीय लोग भी झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

16 दिसंबर 2020 से देश 1971 की लड़ाई में भाग लेने वाले वीरों को याद रखने के उद्देश्य से 1971 की लड़ाई के जीत के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है।

भारतीय सशस्त्र बलों की जीत के लिए वर्ष 2021 स्वर्णिम विजय वर्ष के तौर पर मनाया जा रहा है। देशभर में वर्ष भर चलने वाले उत्सवों का जश्न मनाया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से वीरों की वीरता और उनके बलिदानों को जानने और सम्मानित करने का प्रयास किया जा रहा है और देशभर में इस अवसर पर कार्यक्रम होंगे।

76 हजार नशीली गोलियों के साथ आरोपी काबू


एसटीएफ में एएसआई राजेश कुमार ने पीएलए एरिया कैमरी रोड के पास दक्षिणी दिल्ली कालका जी मीठेपुर हाल दुर्गा काॅलोनी वासी अमन को काबू किया है। 

यह गाड़ी में सवार था। इसकी गाड़ी की तलाशी लेने पर 100-100 एमजी की 76 हजार ट्रामाडोल के साथ गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ सिविल लाइन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

13281 स्टूडेंट्स निजी छोड़ सरकारी स्कूल गए, प्रदेश में सबसे अधिक हिसार के विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूल को पसंद किया


जिले के सरकारी स्कूलों में हर साल ही आंकड़े बढ़ते हैं, लेकिन इस साल कोरोना के चलते जिले के राजकीय स्कूलों में आंकड़े और भी बढ़ गए। प्रदेशभर में सबसे अधिक निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में दाखिले हिसार में हुआ। हिसार के सरकारी स्कूलों में 13281 बच्चे निजी स्कूलों से शिफ्ट हुए। फरीदाबाद दूसरे व भिवानी तीसरे स्थान पर है। इस साल प्रदेशभर में कुल डेढ़ लाख बच्चों ने विभिन्न कक्षाओं में निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया। शिक्षा विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार अब तक 1,46,060 बच्चों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया।

इस साल प्रदेश में सबसे अधिक हिसार के विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूल को पसंद किया है। यह विभाग व शिक्षकों के लिए अच्छा संदेश है। यह बोर्ड में निजी स्कूलों के समान राजकीय स्कूलों के परीक्षा परिणाम व बच्चों तथा शिक्षकों की मेहनत के कारण ही संभव हो पाया है कि अभिभावक सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को भेज रहे हैं। आगे भी अभिभावकों को प्रेरित किया जाएगा।'' 

-कुलदीप सिहाग, डीईओ, हिसार।
जानिए ब्लॉक वाइज कितने हुए नए एडमिशन
ब्लॉक कुल विद्यार्थी नए विद्यार्थी

  1. ​आदमपुर 11959 1081 
  2. अग्रोहा 10912 1013 
  3. बरवाला 21061 2058 
  4. हांसी 20486 1503 
  5. बास 7525 603 
  6. हिसार-1 25877 2497 
  7. हिसार-2 17030 2371 
  8. नारनौंद 11007 1171 
  9. उकलाना 11096 984
रिजल्ट, सुविधा और ट्रेंड टीचर्स देख बदला रुख

लॉकडाउन के कारण बंद हुए स्कूलों के खुलने का कोई अनुमान न होने के कारण अभिभावकों ने निजी स्कूलों की अधिक फीस भरने के स्थान पर राजकीय स्कूलों की कम फीस को चुना।

सरकारी स्कूल में एडमिशन के लिए तुरंत एसएलसी आवश्यक न होने का एक नियम भी निजी स्कूलों से ड्रॉप होने का कारण रहा।

इस साल सरकारी स्कूलों का बोर्ड रिजल्ट निजी स्कूलों के बराबर रहा।

प्राइवेट स्कूल में कक्षा 9 से 12 तक के लिए अधिक ट्रेंड व एक्सपीरियंस टीचर्स काफी कम होते हैं जबकि राजकीय स्कूलों में एक निश्चित शर्त पर ही शिक्षक लग सकते हैं।

जिले में राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल खुले, जिनकी तरफ भी पेरेंट्स का रूझान हुआ।

ग्राम सचिव परीक्षा में नकल - पुलिस ने देर रात 6 और की गिरफ्तारी


पुलिस ने ग्राम सचिव पद की परीक्षा में नकल के खेल में शामिल 6 और आरोपियों की सोमवार देर रात गिरफ्तारी दिखा दी। इन आरोपियों में सेंटर्स में जैमर का ठेका लेने वाला टोकस वासी जसपाल और जैमर ठीक करने वाला किरोड़ी वासी रूपेश है। इनके अलावा सोनीपत वासी अंकित और आशीष, मतलोडा वासी जगबीर और किरोड़ी वासी प्रदीप भी पकड़े गए थे। इनका रोल परीक्षा में नकल करवाने, ई डिवाइस मुहैया करवाने, जैमर को बंद करके मोबाइल यूज इत्यादि का प्रयास करने का था।

पुलिस ने परीक्षार्थियों को ई-डिवाइस मुहैया करवाने वाले सोनीपत के गांव बटाना वासी रविंद्र को धर दबोचा है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इसने घोड़ा फार्म रोड वासी विष्णु और राजली वासी दीपक सहित कई परीक्षार्थियों को ई-डिवास बेचे थे। 9 जनवरी को दीपक ने भी परीक्षा दी थी मगर वह डिवाइस के जरिए नकल करने में असफल रहा था।

10 जनवरी को विष्णु का एग्जाम था। इसकी मदद करते हुए मॉडल टाउन स्थित सरकारी स्कूल के बाहर कार में बैठे राजली वासी दीपक और इसके दोस्त गांव मेहंदा वासी दीपक को पुलिस ने पकड़ लिया था। नकल में सफलता नहीं मिली थी। पुलिस जांच में सामने आया कि वर्तमान में आरोपी रविंद्र जालंधर रेलवे स्टेशन पर बतौर टेक्निशियन कार्यरत है।

अपने गृह जिला संबंधित 2-3 साथियाें के साथ दिल्ली से ई-डिवाइस (माइक्रो ब्लूटूथ ईयर फोन, वॉकी-टॉकी) खरीदकर लाया था। इन्हें 10 हजार तो किन्हीं को 15 से 20 हजार रुपये तक में बेचे थे। आरोपी रविंद्र को अदालत में पेश करके 2 दिन के रिमांड पर हासिल किया है जबकि उक्त तीनों को जेल भेज दिया है।

मुस्तैदी आई काम : प्रश्न-पत्र आउट करने से पहले पकड़े गए आरोपी

पुलिस की पूछताछ में आरोपी विष्णु ने बताया कि कान में माइक्रो ब्लूटूथ ईयर फोन छुपाकर सेंटर में गया था। हमारा मकसद प्रश्न-पत्र लीक करके वॉकी-टॉकी से नकल करना था। 9 जनवरी को दीपक ने भी एग्जाम दिया था। उसने भी रविंद्र से ई-डिवाइस खरीदा था जोकि 8 जनवरी को उपलब्ध हुआ था।

हालांकि वह नकल करने में असफल रहा था। पहले से तय था कि प्रश्न-पत्र पर नाम व रोल नंबर नहीं लिखना है। शौचालय जाने के बहाने रोशनदान या खिड़की से प्रश्न-पत्र बाहर फेंकना था, जिसे प्राप्त कर दीपक कार में बैठकर वॉकी-टॉकी से संपर्क कर आंसर-की बतानी थी। तमाम योजना पर पुलिस की मुस्तैदी और पर्यवेक्षकों की पैनी नजर से पानी फिर गया।

दूसरा मामला: 8 से 10 लाख में सौदा हुआ था तय, गामड़ा का जितेंद्र वांटेड

पुलिस ने एचएयू कैंपस स्कूल में परीक्षा के दौरान नकली परीक्षार्थी गांव खेड़ी चौपटा वासी अमित और असली परीक्षार्थी हिंदवान वासी राकेश को पकड़ा था। इनसे ई-डिवाइस बरामद हुए थे। दोनों को अदालत में पेश करके तीन दिन के रिमांड पर हासिल किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मौखिक तौर पर हिंदवान वासी राकेश से 8 से 10 लाख रुपये में डील हुई थी।

गामड़ा वासी जितेंद्र उर्फ जीतू मामले में वांटेड है जिसने डील व डिवाइस मुहैया करवाई थी। जितेंद्र और अमित एक दुकान पर मिलते थे, जिनके संपर्क में राकेश था। जांच अधिकारी सतबीर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में मौखिक हिसाब-किताब की बात सामने आई है। हालांकि जितेंद्र की गिरफ्तारी के बाद सच्चाई सामने आएगी।

तीसरा मामला: आज पेश होगा प्रवीण

सेंट कबीर स्कूल में ई-डिवाइस के साथ पकड़े गए आरोपी किरोड़ी वासी प्रवीण ने रिमांड के दौरान खुलासा किया है कि उसने सोनीपत के गांव बटाना वासी रविंद्र से ई-डिवाइस खरीदा था। फिलहाल प्रवीण 2 दिन के रिमांड पर है। मंगलवार को रिमांड खत्म होने पर अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में आरोपी रविंद्र को तफ्तीश में शामिल किया जाएगा।

जैमर का वॉकी-टॉकी पर नहीं होता असर


पुलिस जांच में सामने आया है कि वॉकी-टॉकी पर जैमर का असर नहीं होता है। इसलिए माइक्रो डिवाइस का नकल में इस्तेमाल होने लगा है। पहले मोबाइल व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रश्न-पत्र की फोटो खींचकर लीक किया जाता था। अब कम्युनिकेशन के लिए प्रयोग होने वाले डिवाइस काे नकल का नया जरिया बनाया है।

12वीं पास दे रहा था बीए पास का पेपर


हिसार पुलिस ने अभी तक की जांच में सात आरोपियों की गिरफ्तारी दिखाई। इनमें तीन बीए पास और बाकी 12वीं पास है। चौंकाने की बात यह कि 12वीं पास अमित बीए पास हिंदवान वासी राकेश की जगह पेपर देने के लिए सेंटर में फर्जी एडमिट कार्ड व ई-डिवाइस के साथ बैठा था। 4 अन्य आरोपी 12वीं पास हैं।