आयकर विभाग की ओर से की जा रही छापेमारी के दौरान विधायक बलराज कुंडू के मामले में अभी तक सर्चिंग आपरेशन लगातार जारी है। इस मामले में आयकर विभाग की ओर से सबलेट ठेके के जरिए मोटी रकम के गोलमाल की बात कही है। अभी तक की जांच में ही 100 करोड़ रुपए के लेन-देन का मामला सामने आया है। ऐसे में यह मोटी रकम का लेन-देन विधायक कुंडू की परेशानियां बढ़ा सकता है।
चूंकि विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक इस लेनदेन में फर्जी खर्च के बिल लगा दिए गए हैं, जोकि असल में हुआ ही नहीं है। सीधे तौर पर आयकर विभाग की आंखों में धूल झोंकने का काम किया गया है, जिससे की बचत ज्यादा की जा सके और आयकर को उसका टैक्स ना दिया जा सके। इसी के चलते अब मामला गंभीर होता जा रहा है। हालांकि पहले राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि यह सब किसान आंदोलन और सरकार से बगावत का नतीजा हो सकता है, लेकिन सामने आए तथ्यों के बाद इनसे भी अब धीरे-धीरे पर्दा उठता जा रहा है।
वहीं शनिवार को भी आयकर विभाग की टीम ने मॉडल टाउन चौकी के सामने लगते सुभाष नगर के एक मकान में दिनभर जांच की। यह पूर्व सैन्य अधिकारी का मकान है। इस मकान के साथ ही 2200 गज जमीन का सौदा करीब 52 करोड़ रुपए में किए जाने की चर्चा है। ऐसे में इसमें विधायक कुंडू की हिस्सेदारी का भी अंदेशा जताया जा रहा है और दिनभर टीम छानबीन में लगी रही।
मानहानि केस: हाई कोर्ट में अब 8 को सुनवाई
महम के विधायक बलराज कुंडू व प्रदेश के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के बीच मानहानि के केस की हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है। क्योंकि विधायक के वकील ने पक्ष रखने के लिए और समय मांगा है। अब मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी। हाईकोर्ट की ओर से जारी आर्डर में कहा गया है कि अगली तारीख पर पक्ष जरूर रखा जाए। अगर पक्ष नहीं रखा गया तो अदालत तथ्यों के आधार पर याचिका पर फैसला लेगी।
सुभाष नगर से 3 बजे लौटी टीम : सुभाष नगर की जमीन सौदा मामले में वहीं जमीन खरीदने वाले अन्य हिस्सेदारों से भी मोटी राशि बरामद करने की सूचनाएं आ रही हैं। अभी तक विभाग की ओर से इन सूचनाओं को पुष्ट नहीं किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि अभी गुरुग्राम और दिल्ली कार्यालयों में चल रही जांच के पूरा होने के बाद ही कोई उचित जवाब दिया जा सकेगा। अभी छानबीन जारी है। शुक्रवार दोपहर ढाई बजे टीम ने पूर्व सैन्य अधिकारी के घर में दस्तक दी थी और इसके बाद शनिवार दोपहर तीन बजकर 08 मिनट पर टीम वापस लौटी है।
EmoticonEmoticon