शुभ मंगल टीका - आज बरवाला व आदमपुर अस्पताल, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज और जिंदल अस्पताल में


कोरोना से बचाव को पहला टीका शनिवार से लगना शुरू होगा। शुभारंभ किसी महिला कर्मी को टीका लगाकर किया जा सकता है। इस बारे में स्वास्थ्य मुख्यालय के अफसराें ने वीसी से दिशा-निर्देश दिए। पहले चरण में फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों का टीकाकरण होगा। अभी बरवाला व आदमपुर स्थित सब डिविजनल अस्पताल, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज और जिंदल अस्पताल में टीकाकरण होगा। यहां पर रोज प्रथम फ्रंटलाइन 100-100 डॉक्टर्स व वर्करों को टीका लगेगा। इसके 28 दिन बाद उन्हें दूसरा टीका लगेगा।

इन लाभार्थी 400 वॉरियर्स की सूची बनाकर उन्हें कोविन एप से समय और स्थान संबंधित संदेश भेजे हैं। इसके साथ अब लाभार्थी को रजिस्टर्ड आईडी के साथ अपना आधार कार्ड भी लेकर जाना होगा।

कोविन एप में बदलाव हुआ है। आधार कार्ड से ओटीपी जनरेट करके लाभार्थी की डिटेल्स को एप से जोड़ा जाएगा। अगर उनके पास आधार कार्ड नहीं है तो वैक्सीनेशन ऑफिसर उनकी मोबाइल में फोटो खींचकर एप में अपलोड करेगा। जिले में काेराेना वैक्सीन की 21 हजार 770 डोज मिली हैं। फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों की संख्या 16300 है। अभी इनका ही टीकाकरण होगा।

सुबह 11 से शाम 5 बजे तक टीकाकरण, वैक्सीन सप्लाई

चार हेल्थ सेंटर्स में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण होगा। बरवाला, आदमपुर एसडीएच और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में वैक्सीन को भिजवा दिया है। वहां कोल्ड चेन में वैक्सीन को सुरक्षित रखा है। जिंदल अस्पताल में शनिवार सुबह वैक्सीन सप्लाई होगी। टीकाकरण के वक्त स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम अलर्ट रहेगी।

इन 8 स्टैप में टीकाकरण चक्र हाेगा पूरा


1. कोविन एप से लाभार्थी के पास मैसेज भेजा जाएगा। इसमें समय व स्थान की जानकारी होगी।

2. कोविन एप से भेजा मैसेज लाभार्थी के मोबाइल पर जाएगा, जिससे उन्हें वैक्सीनेशन की जानकारी मिलेगी।

3. वैक्सीनेशन साइट पर जाकर लाभार्थी को मैसेज व पूर्व में रजिस्टर्ड आईडी व आधार कार्ड दिखाना होगा।

4. वैक्सीनेशन ऑफिसर लाभार्थी की आईडी व डेटा का मिलान करेगा। आधार कार्ड है तो एप से लिंक करेगा नहीं है तो फोटो खींचकर एप में अपलोड करेगा। 5. वैक्सीनेशन रूम में लाभार्थी का टीकाकरण होगा।

6. टीका लगने के बाद 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में रखा जाएगा।

7. एईएफआई डॉक्टर्स व नर्स सुनिश्चित करेगी कि आप ठीक हैं।

8. लाभार्थी स्वस्थ मिलने पर घर जा सकेगा, अगले टीकाकरण का मैसेज भी भेजा जाएगा।

डीसी करेंगी शुभारंभ : सीएमओ डॉ. रतना भारती ने बताया कि जिंदल अस्पताल में सुबह साढ़े 10 बजे इकट्‌ठे होंगे। यहीं पर डीसी डॉ. प्रियंका सोनी पहुंचेंगी। सीएम के शुभारंभ के बाद हिसार में टीकाकरण की शुरुआत होगी। किसी महिला वॉरियर को टीका लगाकर ही बाकियों का टीकाकरण होगा।


EmoticonEmoticon