सिरसा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सिरसा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बिजली कनेक्शनों को आधार और बैंक खातों से जोड़ने वालों को ही मिलेगा स्कीमों का लाभ

 


हरियाणा बिजली वितरण निगम अब ग्राहकों के बिजली कनेक्शनों को उनके आधार, बैंक, पैन नंबर व मोबाइल नंबर से लिंक करेगा। जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को विभिन्न स्कीमों से लाभांवित करना बताया गया है। हालांकि विभाग के पास फिलहाल बिजली उपभोक्ताओं का संबंधित रिकार्ड जुटाने के निर्देश आए हैं। जिसमें जेई, एएलएम की ड्यूटियां लगाई गई हैं। आगामी एक सप्ताह में बिजली उपभोक्ताओं का डेटा एकत्रित करके विभाग को देना होगा। जो उपभोक्ता इस अभियान में सहयोग नहीं करेगा वह निगम की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाएगा।

बिजली वितरण निगम समय- समय पर अपने ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधाओं का लाभ देता रहता है। जिसमें सरचार्ज माफ करना, बिजली बिल लेट होने के कारण ब्याज काफी, सब्सिडी या अंतिम बिल माफ की योजना शामिल हैं। इसके अलावा बिजली बिल ऑनलाइन जमा करवाने वाले उपभोक्ताओं को विशेष लाभ देने की घोषणा की थी। जबकि विभाग की ओर से केवाईसी के लिए पहले भी उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया था। जिसमें ग्राहक अपने मोबाइल व आधार नंबर को अटैच करवाएं।

डिफाल्टर उपभोक्ता नहीं ले पाएंगे योजनाओं का लाभ

केवाईसी कराने के पीछे सरकार का उद्देश्य निगम के डिफाल्टर उपभोक्ताओं को सरकार की दूसरी योजनाओं से भी वंचित रखना है। उपभोक्ता के आधार नंबर के साथ-साथ उसका मोबाइल नंबर भी रजिस्टर किया जाएगा। उपभोक्ता की ओर से नियमित रूप से बिल भरने पर उसके पंजीकृत नंबर पर अलर्ट मैसेज आएगा।

बिजली निगम ने उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाने को उनके मीटरों की केवाईसी कराने के आदेश दिए हैं। जिसमें आधार, पैन और मोबाइल नंबर व बैंक खाता जोड़ा जाएगा। इसके लिए लाइनमैन व एएलएम की फील्ड में ड्यूटियां लगाई हैं। आगामी एक सप्ताह में सभी ग्राहकों का संबंधित रिकार्ड जुटाना है। सुरेंद्र कुमार, एसडीईओ बिजली निगम

सिरसा में पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर मेले में घुसी, किशोरी और बुजुर्ग को कुचला, लड़की की मौत


हरियाणा के सिरसा जिले में डबवाली-कालांवाली रोड पर पुलिस की बोलेरो ने एक बुजुर्ग और एक किशोरी को कुचल दिया। हादसे में लड़की की मौत हो गई है। वहीं बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतका की पहचान गांव पन्नीवाला रुलदू निवासी 14 वर्षीय राजवीर कौर के रूप में हुई। जबकि घायल बुजुर्ग 60 वर्षीय साधू खान कालांवाली के रहने वाले हैं।

हादसा शनिवार दोपहर हुआ। डबवाली-कालांवाली रोड पर गांव पन्नीवाला रुलदू के वाल्मीकि मंदिर में मेला लगा था। कालांवाली पुलिस तीन आरोपियों को डबवाली अदालत में पेश करने ले जा रही थी। लेकिन पन्नीवाला रुलदू के पास उनकी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर मेले में घुस गई और एक लड़की समेत दो लोगों को कुचलती हुई एक कार और बाइक से जा टकराई।

गाड़ी में छह पुलिसकर्मी तथा तीन आरोपी सवार थे। हादसे के बाद एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। एक पुलिसकर्मी को चोट लगी है। हादसे की सूचना मिलते ही कालांवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को लेकर चली गई। घायल वृद्ध व किशोरी को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया।

वहीं पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्रवाई न किए जाने से ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने जाम लगा दिया। ग्रामीणों को समझाने के लिए एएसपी नीतीश अग्रवाल, डीएसपी जगत सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। अफसरों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही ग्रामीण सड़क मार्ग से हटे।


पानी के टैंकर में दो सगे भाई डूबे


सिरसा स्थित डबवाली के गांव रामगढ़ में शनिवार शाम को खेत में बागवानी के लिए बनाई गई पानी की टंकी (Water tank) में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ गांव के सुरेंद्र पुत्र मनफूल ने अपने खेत में बागवानी के लिए पानी का डिग्गी बना रखी है। 

शनिवार शाम को गांव में ही सुभाष भाट के दोनों बेटे शेट्टी व कुलदीप नहाने के लिए गए। दोनों की नहाते समय डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया और डबवाली के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर है। गांव में रहने वाले सुभाष का बड़ा बेटा सेठी 11 साल व छोटा बेटा कुलदीप 9 साल का है।

शनिवार को बदलेगा मौसम का मिजाज बारिश के आसार


हरियाणा में पिछले एक सप्ताह से गर्मी व उमस से बेहाल है। आगामी दो दिनों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। दो दिनों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा तो गरज के साथ बूंदाबांदी व कहीं-कहीं तेज बारिश भी होने की संभावना है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दोनों राज्यों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। राजधानी चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था। हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस रहा। नारनौल का 40.0 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि अंबाला में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री और करनाल का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। 

हरियाणा में एक सप्ताह पहले दक्षिण-पश्चिमी मानसून दस्तक दे चुका है, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से बारिश नहीं हुई है, जिससे मौसम उमस भरा हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों में दोनों राज्यों में कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। 

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिमी मॉनसूनी हवाओं का टर्फ हिमालय की तलहटियों व उत्तर पूर्व व पूर्वोत्तर भागों की तरफ चले जाने से उत्तरी भारत में विशेषकर हरियाणा राज्य में मानसूनी हवा कमजोर हो जाने से राज्य में मौसम गर्म और तापमान सामान्य से अधिक हो गया। परन्तु एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम पूर्वी उत्तर प्रदेश में और एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम मध्य पाकिस्तान में बनने से मानसूनी हवा फिर से मैदानी क्षेत्रों की तरफ बढ़नी शुरू हुई, जिससे 29 जून रात्रि से राज्य में उत्तर पूर्व व दक्षिण हरियाणा में मौसम में हल्का बदलाव हुआ है। 

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ. सीबी सिंह का कहना है कि हरियाणा में 4 जुलाई को कुछ हिस्सों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा। बूंदाबांदी व हलकी बारिश होने की संभावना है। बारिश ने उमस व गर्मी से राहत मिलने के साथ तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। यह बारिश धान के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी, इससे भूमि में नमी की मात्रा बढ़ेगी, जो फसलों के उत्पादन में सहायक साबित होगी।