लोगों से फ्रॉड करने वाली फ्यूचर मेकर के निदेशकों के खिलाफ विशेष अदालत में चार्जशीट पेश (Cheater Company Future Maker News)


हिसार के अलावा देश के कई अन्य शहरों में काम करने वाली फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेंड कंपनी के निदेशकों ने करीब 31 लाख निवेशकों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस कंपनी के निदेशकों हिसार के राधेश्याम व बंसीलाल के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत पंचकूला की विशेष अदालत मे शिकायत दर्ज कराते हुए चार्जशीट दाखिल की है। कंपनी के खिलाफ हिसार के अलावा तेलंगाना में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।

ईडी द्वारा पंचकूला की विशेष अदालत में दाखिल किए गए आरोप पत्र में कहा है कि फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और उसके निदेशकों पर आरोप है कि उन्होंने भोले भाले लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए और धन दोगुना करने के साथ ही पोंजी तथा विभिन्न तरह की मार्केट स्कीम में पैसा लगाने के लिए प्रेरित करते हुए उनके साथ बड़े स्तर का फ्रॉड किया। कंपनी की ठगी का शिकार 31 लाख लोग हुए हैं, जो न केवल हरियाणा बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में रहते हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने स्पेशल कोर्ट से 261.35 करोड़ की संपत्ति अटैच करने की अनुमति मांगी है। यह संपत्ति कंपनी और उसके डायरेक्टरों के नाम है।

फ्यूचर मेकर के फ्रॉड का मा्मला 2018 में उस समय आया था जब तेलंगाना पुलिस ने एक एफाआईर के आधर पर फ्यूचर मेकर के निदेशक राधेश्याम और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। यही नहीं आरोपियों की तलाश में तेंलगाना पुलिस ने हिसार में रेड की थी। यही नहीं कंपनी के दफ्तरों को सील किया गया था। इसके बाद कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए।


EmoticonEmoticon