अंबाला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अंबाला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मिस हरियाणा बनी अमनजीत सिंह कौर का अगला लक्ष्य मिस इंडिया बनना

 


मिस अंबाला के ताज से नवाजी गई अंबाला की अमनजीत सिंह कौर (Amanjeet Singh Kaur) काफी चर्चाओं में थी. वहीं, अब मिस हरियाणा का ताज पहन कर उन्होंने अपने शहर का नाम रोशन किया है. जिस वजह से माता-पिता और बाकी रिश्तेदारों को भी काफी खुशी है. अब अमनजीत सिंह का अगला लक्ष्य मिस इंडिया है. इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है. दिसंबर में मिस इंडिया का फाइनल है.


स्पेन में रहती है अमनजीत सिंह

अमनजीत सिंह कौर ने बताया कि वह पिछले 20 साल से स्पेन में रह रही हैं. उनका जन्म हरियाणा के अंबाला में हुआ है. जब वह 6 महीने की थी तो माता पिता उसे स्पेन में लेकर आ गए. उसके बाद से ही वह स्पेन में ही रहने लगी. उनके पास ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री है. हालांकि, अंबाला से उनका जुड़ाव हमेशा से रहा है. माता-पिता को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए वह अपने खुद के खर्चे के लिए कार्य करती हैं. वह ऑनलाइन कार्य करके अपने खुद के खर्चे निकालती हैं.


बचपन से ही था मॉडलिंग का शौक

अमनजीत कौर को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था. बचपन से ही अमनजीत को तैयार होना बहुत पसंद था. अमरजीत ने बताया कि सूट- सलवार पहनना काफी पसंद है. वहीं, जैसे-जैसे वह बड़ी होती गई, वैसे-वैसे ही मॉडलिंग की तरफ आकर्षित होने लगी. उसके बाद अमनजीत ने फोटो शूट करवाना भी शुरू किया. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा.


अभी तक का सफर

अमनजीत कौर पिछले महीने में मिस अंबाला बनी थी. अमरजीत ने बताया कि उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की. 19 सितम्बर को ही मिस हरियाणा का ताज भी मिला है. दिसंबर में राष्ट्रीय लेवल के मिस इंडिया में भी भाग लेंगी. उनको अपने आप पर पूरा भरोसा है कि इस लेवल को भी वह पार कर जाएंगी.


पारिवारिक बैकग्राउंड

अमनजीत कौर के पिता स्पेन में नौकरी करते हैं और माता ग्रहणी है. माता और पिता स्पेन में लगभग 20 साल से हैं. दादा-दादी, नाना,-नानी, मामा-मामी और अन्य रिश्तेदार रहते हैं. वह तीन भाई बहन है. तीनों में वह सबसे बड़ी हैं. उनकी एक 15 वर्ष की छोटी बहन और 8 साल का भाई है.

ट्रायल के 14 दिन बाद हरियाणा के गृह मंत्री को कोरोना, कंपनी की सफाई- 2 डोज के बाद ही असरदार

 


हरियाणा के गृह मंत्री (स्वास्थ्य मंत्रालय का भी पोर्टफोलियो) अनिल विज कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी। यह भी कहा कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे भी कोरोना टेस्ट करवा लें। विज नवंबर में कोरोना वैक्सीन के तीसरे ट्रायल में शामिल होने वाले पहले वॉलंटियर थे।

भारत बायोटेक सफाई- दोनों डोज के बाद ही वैक्सीन प्रभावी
मामला गरमाया तो कंपनी की तरफ से सफाई आई। भारत बायोटेक ने बयान जारी किया कि कोवैक्सिन का 2 ट्रायल का शेड्यूल है। दो डोज 28 दिन में दिए जाने हैं। दूसरी डोज 14 दिन बाद दी जानी है, जिसके बाद ही इसकी एफिकेसी पता चलेगी। कोवैक्सिन को इस तरह ही बनाया गया है कि दो डोज लेने के बाद ही यह असर दिखाएगी।

तीसरा ट्रायल 20 नवंबर को शुरू हुआ था
कोरोना से लड़ने के लिए भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन बनाई है, जिसका इस समय देश में ट्रायल चल रहा है। तीसरा ट्रायल 20 नवंबर को शुरू हुआ था। इस फाइनल फेज में विज को पहली डोज दी गई थी। मंत्री विज ने इस ट्रायल के लिए खुद वॉलंटियर बनने की पहल की थी। उन्हें को-वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जानी थी, लेकिन इससे पहले ही वे कोरोना संक्रमित हो गए।

20 रिसर्च सेंटर पर तीसरा ट्रायल
देश के 20 रिसर्च सेंटर पर कोरोना वैक्सीन का तीसरा ट्रायल किया जा रहा है। करीब 26 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इन सेंटरों में PGIMS रोहतक भी शामिल है। भारत बायोटेक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर ये ट्रायल कर रहा है। पहले दो फेज में जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई, उनमें कोई साइड इफेक्ट नहीं नजर आया। किसी भी वॉलंटियर के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट भी नहीं है।

ऐसी दी जा रही डोज
काउंसलिंग:
 रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सबसे पहले वालंटियर्स की काउंसलिंग होती है, इसमें दो काउंसलर को लगाया गया है। इस दौरान 18 पेज का कंसेंट लेटर भरवाया जाता है।
हेल्थ असेसमेंट: यहां पर काउंसिलिंग के बाद वॉलंटियर्स के स्वास्थ्य का पूरा परीक्षण किया जाता है। साथ ही कोरोना टेस्ट भी करते हैं। यहां पर दो डॉक्टरों और दो नर्स की टीम है।
वैक्सीनेशन: दो प्रोसेस गुजरने के बाद आखिर में टीके का डोज लगाया जाता है। इसके लिए एक डॉक्टर और चार नर्सेस को लगाया गया है।

कालका से शिमला के लिए चली हैरिटेज ट्रेन



कालका-शिमला हैरिटेज हिल रेल सेक्शन पर बुधवार को रेल का संचालन शुरू कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 04515 कालका-शिमला कालका से दोपहर 12 बजे शिमला के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन शाम 5:20 बजे शिमला पहुंची। वापसी में शिमला से यह ट्रेन आज रवाना की जाएगी। सुबह 10:40 बजे प्रस्थान शाम को 4:10 बजे कालका पहुंचेगी। 

उत्तर व उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण कालका-शिमला रेल सेक्शन पर रेल सेवा करीब 7 महीने से बंद है। त्योहारों के मद्देनजर ट्रेन संख्या 02011 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस की पहले से ही शुरू की जा चुकी है। अब कालका-शिमला हैरिटेज रेल का संचालन शुरू किया गया है।

सीएम फ्लाइंग ने पकड़ा था जुआ घर, जेसीबी से किया ध्वस्त

 


छावनी बस अड्डे के साथ म्यूनिसिपल कार्पोरेशन की ओक्टा राय जीटी रोड की मार्केट के छत पर चल रहे जुआ घर को नगर परिषद की टीम ने बुधवार को ध्वस्त कर दिया। दुकान की छत पर जुआ घर चलने के मामले में नगर परिषद प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई थी। यहां जुआ घर चलने का मामला तब उजागर हुआ जब 13 अक्टूबर को सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की थी। इस मामले में छह आरोपित गिरफ्तार भी हुए थे। जुआ घर चलाने वालों ने अवैध रूप से दीवार बनाकर कब्जा किया था। कारोबार के लिए आलीशान व्यवस्थाएं थीं।

रोडवेज बस अड्डे के साथ बनी नगर परिषद की दुकानों की छत पर अवैध कब्जा करके वहां से सट्टे का कारोबार का भंडाफोड़ सीएम फ्लाइं की टीम ने किया। इस कार्रवाई के बाद नगर परिषद सदर प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाए जाने की सुध लेते हुए बुधवार को कार्रवाई करने दलबल और जेसीबी के साथ पहुंची। सचिव के नेतृत्व में परिषद का पीला पंजा अवैध निर्माण पर चला और कब्जा हटाया गया। साथ के मार्केट में दुकानों के सामने दीवार उठाकर अवैध कब्जा करने वालों को 24 घंटे के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई।

डीएसपी उतरे मैदान में, आधा दर्जन गांवों में छापेमारी

 


सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा अंबाला की अवैध शराब ठेकों व बिक्री पर कार्रवाई के बाद हुई पुलिस की किरकरी के चलते अब डीएसपी नारायणगढ़ मैदान में उतर आए हैं। डीएसपी नारायणगढ़ ने बुधवार को पुलिस बल के साथ क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में छापामारी की। शराब माफिया को इसकी सूचना लग गई, जबकि एक ही गांव से मात्र 31 बोतल शराब ही बरामद हो पाईं। जहां से यह शराब बरामद हुई है, वहां खोखे में बैठा कर्मचारी पुलिस की गाड़ियों को देखकर फरार हो गया। उधर, मुलाना में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक किराना स्टोर से अवैध शराब बरामद की है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव जंगूमाजरा, काठेमाजरा, नबीपुर, मियांपुर, लाहा व नारायणगढ़ में अवैध शराब की बिक्री होती है। इसी पर डीएसपी अनिल कुमार व थाना प्रभारी गुरमेल सिंह ने इन गांवों में छापामारी की प्लानिग की। टीम के साथ कार्रवाई करने जब पुलिस की गाड़ियां लाहा व खानपुर राजपूताना के बीच पहुंची, तो शराब माफिया को इसकी भनक लग गई। यहां पर पुलिस को आता देख एक खोखे से शराब बेच रहा कारिदा फरार हो गया, जबकि मौके से पुलिस ने 31 बोतल अवैध शराब बरामद की है। अन्य गांवों से पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि अवैध शराब तस्करी के मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। अवैध शराब बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

उधर, आबकारी विभाग भी अब एक्शन में आता दिख रहा है। इसी कड़ी में मुलाना थाना क्षेत्र में विभाग के निरीक्षक अनिल कुमार ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई की। सूचना थी कि गांव धीन में एक किराना शॉप से अवैध शराब बेचने का धंधा चल रहा है। टीम ने गांव धीन में इस किराना शॉप पर छापा मारा। मौके से पुलिस को 13 बोतल शराब, 27 अद्धे व 67 पव्वे बरामद किए गए हैं। मुलाना पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है।

बाइक इनोवा फिर स्विफ्ट से भिड़ी - युवक की मौत, दोस्त व किशोरी घायल


अम्बाला कैंट से अपाचे बाइक पर सवार होकर सिटी घूमने निकले दो दोस्त और एक किशोरी सड़क हादसे का शिकार हो गए। बाइक की रफ्तार तेज थी और जब एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक किसी वाहन को ओवरटेक कर रहे थे सामने से आ रही कार में जा टकराए। हादसे के बाद तीनों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने टांगरी बांध के नजदीक न्यू टैगोर गार्डन निवासी मनीष को मृत घोषित कर दिया तो वहीं गौरव की हालत गंभीर होने पर उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सेक्टर-32 चंडीगढ़ रेफर कर दिया। इंडस्ट्रीयल एरिया के सामने स्थित सोनिया कॉलोनी निवासी किशोरी नंदिनी को हादसे में हल्की चोटें लगी हैं।

जिस स्विफ्ट डिजायर के साथ हादसा हुआ है, वह सिटी एसडीएम कार्यालय में वीरेंद्र सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है। इस मामले में कैंट थाना पुलिस ने घायल नंदिनी की शिकायत पर 304ए समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और लापरवाही का आरोप इनोवा कार चालक और स्विफ्ट डिजायर के चालक पर लगाया है। कार मालिक वीरेंद्र सिंह रेलवे में चीफ लाेकाे इंस्पेक्टर हैं और हादसे के वक्त बेटा सिमरन कार चला रहा था।

सिमरन ने बताया कि एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक स्पीड ब्रेकर है। कैपिटल सिनेमा की ओर एक इनोवा आ रही थी जिसके पीछे अपाचे बाइक पर 3 लोग सवार थे। स्पीड ब्रेकर पर इनोवा चालक ने ब्रेक लगाए तो पीछे से अपाचे बाइक सवार इनोवा के राइट साइड के पिछले बम्पर से टकराए और इसके बाद सीधे उसकी कार के सामने आ गए। बाइक की स्पीड तेज थी इसलिए बाइक पर सवार एक युवक और युवती तो काफी फीट ऊंचाई पर उछल गए। इसके बाद मौके पर लोग इकट्ठे हो गए थे।

टैगोर गार्डन का रहने वाला मनीष स्नेचिंग के मामले में करीब डेढ़ माह पहले पुलिस ने पकड़ा था। इसलिए जेल में बंदी था। मनीष का दोस्त गौरव भी न्यू टैगोर गार्डन में ही रहता है और चोरी समेत कई मामले दर्ज हैं।

नेशनल हाईवे पर लगेंगे स्पीड राडार, फिर सभी एनएच भी होंगे कवर


हरियाणा पुलिस रफ्तार पर लगाम कसने जा रही है। दरअसल पुलिस ने 37 स्पीड राडार खरीदने का निर्णय लिया है। यह स्पीड राडार 4 करोड़ 62 लाख रुपए की कीमत से खरीदे जाएंगे। 

ये राडार इंटरसेप्टर के अंदर ही फिट होंगे। इनसे तेज रफ्तार से चलने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जाएगा, स्पीड राडार से पुलिस को पहले से ही पता चल जाएगा कि कौन सा वाहन कितनी तेजी से आ रहा है। 

राडार में ओवर स्पीड आने पर वाहन चालक का चालान किया जाएगा। सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। क्योंकि ओवर स्पीड से भी प्रदेश में हादसे होते हैं, इससे न केवल तेज गति से वाहन चलाने वाले की जान जोखिम में पड़ती है, बल्कि दूसरे वाहन चालक भी बेवजह खतरे में पड़ जाते हैं।

अंडर ट्रायल महिला बंदी संक्रमित - सेंट्रल जेल में कोरोना का दूसरा मामला


अंबाला, हरियाणा में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। अब प्रदेश की जेलों में भी कोरोना ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। अंबाला की सेंट्रल जेल में आज दूसरा कोरोना संक्रमित मामला सामने आया। जेल में एक अंडर ट्रायल 50 वर्षीय महिला बंदी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद जेल प्रशासन सतर्क हो गया है। 

पारिवारिक झगड़े के मामले में अंडर ट्रायल महिला बंदी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब जेल प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जानकारी देते हुए अंबाला के SP जेल ने बताया कि महिला कोर्ट के आदेशों पर कुछ दिन पहले ही शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वापस आने पर इसे जेल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। आज ही इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसे कोविड अस्पताल में भेजा जाएगा।