देश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
देश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

हरनाज सिंधू बनी मिस यूनिवर्स, इस सवाल का जवाब देकर जीता दिल - Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu


21 साल बाद देश के लिए एक सुनहरा पल आया है. मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब देश की बेटी हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) को मिला है. 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ. हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) 21 साल की हैं. खास बात ये है कि इंडिया ने ये टाइटल 21 साल के लंबे समय के बाद जीता है. आइए जानते हैं कि वो कौन-सा सवाल है, जिसका जवाब देने के बाद उन्हें इस कॉम्पटीशन में मिस यूनिवर्स का खिताब मिला.

सभी टॉप तीन प्रतियोगियों से सवाल पूछा गया था कि आप दबाव का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी? इसपर हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने जवाब दिया, आपको ये मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है. बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं. इस जवाब के साथ ही हरनाज संधू से इस साल का मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया.



कौन हैं हरनाज

पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू पेशे से एक मॉडल हैं. 21 साल की हरनाज ने मॉडलिंग व कई पेजेंट में हिस्सा लेने और जीत हासिल करने के बावजूद भी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया. हरनाज (Harnaaz Kaur Sandhu) ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया. ये दो प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम करने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया और तब वह टॉप 12 तक पहुंची थीं. मॉडलिंग के साथ-साथ हरनाज एक्टिंग में भी कदम रख चुकी हैं. हरनाज के पास दो पंजाबी फिल्म ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ हैं.

एचडीएफसी बैंक शुरू करेगा मोबाइल एटीएम सेवा (HDFC BANK MOBILE ATM TO BE STARTED)



निजी क्षेत्र की एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को घोषणा की कि वह देश के कई प्रमुख शहरों में चलित एटीएम सेवा फिर शुरू करेगी। कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर के कारण लाॅकडाउन लगाया गया है। ऐसे में लोग पैसा निकालने व अन्य बैंक सेवाओं के लिए बैंक तो छोड़ दीजिए एटीएम तक भी नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में बैेंक ने इस सेवा की पहल की है।

बैंक द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इस सुविधा से लोग घर के पास पहुंचने वाली मोबाइल एटीएम वैन से नकद पैसा निकाल सकेंगे। इससे उन्हें कोविड-19 के संक्रमण का खतरा भी नहीं रहेगा और घर बैठे बैंक सुविधा मिल सकेगी। दिनभर में ये चलित एटीएम किसी शहर के अलग-अलग हिस्सों में घूमेंगे और तय समय तक वहां रुकेंगे। इनके जरिए 15 तरह के लेन-देन भी किए जा सकेंगे।

बायजू एक रणनीतिक विलय के माध्यम से आकाश एजुकेशनल सर्विसेज का अधिग्रहण कर रहा है


भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन-शिक्षा स्टार्टअप बायजू ने सोमवार को कहा कि उसने एक रणनीतिक विलय के माध्यम से आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड का अधिग्रहण किया है। बायजू रवेन्द्रन ने कहा कि यह आकाश के विकास को गति देने के लिए और निवेश करेगा।

अधिग्रहण के बाद, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज संस्थापक जेसी चौधरी और आकाश चौधरी के नेतृत्व में स्वतंत्र रूप से काम करती रहेगी।

BYJU’S के संस्थापक और सीईओ, बायजू रवेन्द्रन ने कहा, “मैं Aakash Educational Services Limited (AESL), एक मार्केट लीडर और टेस्ट प्रीप सेवाओं में सबसे भरोसेमंद नाम, हम पर खुश हूं। हमारी पूरक ताकत हमें क्षमताओं का निर्माण करने, आकर्षक और व्यक्तिगत सीखने के कार्यक्रम बनाने में सक्षम करेगी। सीखने का भविष्य हाइब्रिड है और यह संघ ऑफ़लाइन और ऑनलाइन सीखने का सबसे अच्छा साथ लाएगा, क्योंकि हम छात्रों के लिए प्रभावी अनुभव बनाने के लिए अपनी विशेषज्ञता को जोड़ते हैं। "

ब्लैकस्टोन समूह भी समर्थित आकाश एजुकेशनल सर्विसेज आकाश इंस्टीट्यूट चलाती है, जिसमें देश के छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए 200 से अधिक    सेंटर  हैं।

बंगलौर-मुख्यालय वाले बायजू की 2020 में $ 1.25 बिलियन से अधिक की वृद्धि हुई थी और इसका मूल्य ब्लैकरॉक और टी रोवे मूल्य से पिछले नवंबर में लगभग 200 मिलियन डॉलर होने के बाद इसका मूल्य $ 12 बिलियन था। भारत के दूसरे सबसे मूल्यवान स्टार्टअप को फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के चैन जुकरबर्ग इनिशिएटिव, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट और बॉन्ड कैपिटल द्वारा समर्थित है, जो सिलिकॉन वैली निवेशक मैरी मीकर द्वारा सह-स्थापित है।

नई शिक्षा नीति के तहत नहीं होंगी 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं? जानिए सच








केंद्र सरकार ने बीते साल नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी है। करीब 34 साल बाद आई शिक्षा नीति में स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं। नई शिक्षा नीति को लेकर सोशल मीडिया पर अब एक मैसेज वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत सिर्फ 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं होंगी। 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का कोई प्रावधान नहीं होगा।


क्या है वायरल मैसेज में-

मैसेज में लिखा गया है- ‘कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति को हरी झंडी दे दी है। 30 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया है। नई शिक्षा नीति की उल्लेखनीय बातें सरल तरीके की इस प्रकार हैं:- केवल 12वीं क्लास में होगा बोर्ड, 10वीं बोर्ड खत्म, एमफिल भी होगा बंद। अब सिर्फ 12वीं में बोर्ड परीक्षा देनी होगी। जबकि इससे पहले 10वीं बोर्ड की परीक्षा अनिवार्य होती थी, जो अब नहीं होगी। 10वीं में एग्जाम नहीं होंगे। सरकारी, निजी, डीम्ड सभी संस्थानों के लिए होंगे समान नियम। आदेशानुसार- माननीय शिक्षा मंत्री, भारत सरकार।’


क्या है सच-

एक मैसेज में दावा किया गया है कि नई शिक्षा नीति के अनुसार अब केवल 12वी कक्षा में बोर्ड की परीक्षाएँ होंगी और 10वी कक्षा में बोर्ड परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं होगा। #PIBFactCheck: यह दावा #फर्जी है। @EduMinOfIndia ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। पढ़ें:education.gov.in/sites/upload_f
एक मैसेज पर फ़र्ज़ी की मोहर जिसमे दावा किया गया है की नई शिक्षा नीति के अनुसार अब केवल 12वी कक्षा में बोर्ड की परीक्षाएँ होंगी और 10वी कक्षा में बोर्ड परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं होगा।
264
93
Share this Tweet


PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट में लिखा है- “एक मैसेज में दावा किया गया है कि नई शिक्षा नीति के अनुसार अब केवल 12वी कक्षा में बोर्ड की परीक्षाएँ होंगी और 10वी कक्षा में बोर्ड परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं होगा। यह दावा फर्जी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।” इसके साथ ही पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने नई शिक्षा नीति 2020 की पीडीएफ फाइल भी शेयर की है।

गूगल ने दिया भारत बंद में बेहतरीन साथ - दिया हर बंद रास्ते पर रेड मार्क

 


भारत बंद में किसान सफल रहे। 

पुलिस शांति बनाए रखने में सफल रही। 

हर मुसाफ़िर अपनी जगह पर पहुँचने मे भी सफल रहा। 

गूगल ने दिया हर मुसाफ़िर का साथ, हर दस मिनट में दिया एक नया रास्ता। मैंन टू मैंन मार्किंग कर खुद दिए अनेको नए रास्ते। 

ना कहीं जाम लगे और ना ही कहीं झड़प हुई, क्योंकी जो लोग गूगल मैप इस्तमाल करते है उन्हें गूगल ने जाम रोड्स को खुद ही रूट से हटा दिया। 

जाम वाली जगह बचे तो सिर्फ पुलिस और किसान, साथ ही वो लोग जो गूगल मैप का इस्तमाल नहीं करते। 


पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: राजनीतिक दलों से नाउम्मीद हो रहे हैं



पिछले कुछ सालों से शैक्षणिक संस्थाएं भी राजनीतिक दलों के निशाने पर ही रहीं हैं - चाहे वो कोई भी दल हो. इस कारण युवा सार्वजनिक रूप से अपने मन की बात करने से भी कतराते हैं.

कोलकाता में पढने वाले छात्रों को लगता है कि राज्य और केंद्र सरकारों ने शिक्षा और उच्च शिक्षा को लेकर अपनी अलग-अलग नीतियाँ बनाई हैं, लेकिन उनका लाभ छात्रों को ज़्यादा नहीं मिल पाता है.

अरिथ्रो, इंजीनियरिंग के छात्र हैं और उन्हें लगता है कि लगातार शोध और उच्च शिक्षा के बजट में कटौती होती चली जा रही है. उन्हें लगता है कि युवाओं और छात्रों के मुद्दे राजनीतिक दलों के एजेंडे से बाहर ही रहते हैं.

दिल्ली कोर्ट में भर्ती के परीक्षा के पेपर जींद के पोल्ट्री फार्म में हो रहे थे हल, जालसाज भागे

हरियाणा के जींद से रविवार को बड़ी खबर आई है। यहां जिले के दो गांवों के बीच सड़क पर पड़ते एक पोल्ट्री फार्म में कुछ लोग दिल्ली की कोर्ट का पेपर सॉल्व कर रहे थे। भनक लगने के बाद पुलिस ने रेड की तो फर्जीवाड़े के आरोपी खेतों के रास्ते भाग खड़े हुए। पुलिस ने संबंधित जगह से कंप्यूटर, वाईफाई और दूसरे उपकरण कब्जे में लेकर जालसाजों की तलाश का क्रम शुरू कर दिया है। साथ ही पता किया जा रहा है कि यह पोल्ट्री फार्म किसका है और यहां किसके लिए पेपर सॉल्व किया जा रहा था।

मामला रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे का है। दिल्ली की एक जिला अदालत ने चपरासी, प्रोसेसर सहित दूसरे पदों के लिए बीते दिनों आवेदन मांगे थे। रविवार को इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा ली गई। इसी बीच दिल्ली पुलिस को पेपर आउट हो जाने की सूचना मिली। कनेक्शन हरियाणा के जींद से जुड़ा और पता चला कि गांव काकड़ौद और नचारखेड़ा के बीच खेत में बने पौल्ट्री फार्म पर बैठकर कुछ लोग इस पेपर को हल कर रहे हैं।

उचाना थाने की पुलिस को साथ लेकर दिल्ली की टीम ने बताए गए स्थान पर छापा मारा तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही पेपर हल कर रहे लोग खेतों के रास्ते से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से कंप्यूटर, वाई-फाई के अलावा दूसरे उपकरणों को जब्त कर लिया है। इस बारे में उचाना के SHO रविंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस अब यह पता लगाने में लगी हुई है कि पौल्ट्री फार्म किसका है और पेपर हल करने के इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल थे। जल्द ही पूरी जांच के बाद खुलासा किया जाएगा।

करीना कपूर दूसरी बार बनीं मां बेटे को जन्म दिया (Kareena gives birth to second child)



बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर खान के अलावा उनके परिवार और फैंस के लिए खुशखबरी है। अभिनेत्री दूसरी बार मां बन गई हैं। करीना कपूर खान ने बेटे को जन्म दिया है। अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर वह काफी सुर्खियों में थीं। हाल ही में करीना कपूर खान को ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार करीना कपूर खान ने रविवार (21 फरवरी) को बेटे को जन्म दिया है। गौरतलब है कि करीना कपूर खान और उनके पति अभिनेता सैफ अली खान ने बीते साल अगस्त में एक बयान जारी कर बताया था कि करीना दोबारा प्रेग्नेंट हैं। करीना की ड्यू डेट 15 फरवरी थी, जो उनके पिता रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में कही थी, जिसके बाद से ही फैंस को खुशखबरी का इंतजार थे।

अपने प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान करीना काफी एक्टिव रहीं। वह लगातार शारीरिक रूप से भी सक्रिय हैं और उन्हें घूमते-घामते देखा जाता रहा है। वहीं करीना ने कई अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए भी देती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में उन गिफ़्ट्स की झलक भी थी, जो नन्हे मेहमान के स्वागत के लिए दोस्तों ने भेजे।

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुए तबाही के वीडियो, CM बोले- अफवाहें न फैलाएं

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई है। रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटने से भारी जानमाल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बचाव अभियान के लिए मौके पर ITBP और SDRF की टीमें पहुंच गईं हैं। हरिद्वार, ऋषिकेश समेत पड़ोसी राज्यों में भी अलर्ट जारी किया गया है।

आपदा की खबरें आने के बाद सोशल मीडिया पर तबाही के वीडियो वायरल होने लगे। पानी के बहाव से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीच में आने वाले पुल, रास्ते और घर इससे बच नहीं पाए होंगे। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि हालात पर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर भरोसा न करने और उसे न फैलाने की अपील की है।

वहीं, उत्तर प्रदेश में भी गंगा के किनारे बसे शहरों में अलर्ट जारी किया गया है। बिजनौर, कन्नौज, फतेहगढ़, प्रयागराज, कानपुर, मिर्जापुर, गढ़मुक्तेश्वर, गाजीपुर और वाराणसी जैसे कई जिलों में डीएम को हालात पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, बिजनौर, बुलंदशहर में गंगा किनारे खेतों पर काम कर रहे किसानों को पुलिस ने भेज दिया है। बिजनौर के आसपास के दर्जनभर गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

बजट 2021 की प्रमुख बातें - Budget 2021 Highlights



वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया तो उम्मीद के मुताबिक कोरोना का हवाला देकर अर्थव्यवस्था में मंदी की बात स्वीकारी, लेकिन उसके बाद उनका जोश देखते बना। उन्होंने दावा किया कि हम एक नया भारत बनाने जा रहे हैं जो डिजिटल के साथ आत्मनिर्भरता हासिल करने के लक्ष्य पर चलेगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद सरकारी खर्च बढ़ाया गया है। 2020-21 में 30.42 लाख करोड़ रुपए के सरकारी खर्च का अनुमान था, जो बढ़कर 34.5 लाख करोड़ रुपए हो गया। 2020-21 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 9.5% है। इसकी भरपाई के लिए हमें 80 हजार करोड़ रुपए और चाहिए। इसके लिए हमें बाजार से उम्मीद है। 2021-22 में 34.83 लाख करोड़ रुपए के सरकारी खर्च का अनुमान है। 2021-22 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 6.8% रहने का अनुमान है। 2025-26 तक इसे घटाकर 4.5% करना चाहते हैं। उन्होंने राज्यों से अपील की कि वे अपना घाटा 3% तक लेकर आएं।

सरकार ने इस बजट में दिखाया है कि अब प्राथमिकता आत्मनिर्भर और डिजिटल इंडिया है। आत्मनिर्भरता के लिए आत्मनिर्भर भारत 1.97 लाख करोड़ रुपए तो डिजिटल इंडिया के लिए 3700 करोड़ रुपए का प्रावधान इस बजट में किया गया है। अगली जनगणना भी डिजिटल होगी। इस पर 3768 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बजट में चुनावी राज्यों का खासा ख्याल रखा गया है। 

  • रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे। 
  • बंगाल में 25 हजार करोड़ रुपए की लागत से हाईवे बनेंगे। 
  • 3500 किमी नेशनल हाईवेज प्रोजेक्ट के तहत तमिलनाडु में 1.03 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। 
  • 1100 किमी नेशनल हाईवे केरल में बनेंगे। 
  • भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए 3.3 लाख करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।
  • आत्म निर्भर स्वास्थ्य योजना के लिए 64 हजार करोड़ का फंड रखा गया है। 
  • कोरोना वैक्सीन पर 2021-22 में 35,000 करोड़ खर्च किए जाएंगे। 
  • मिशन पोषण 2.0 शुरू किया जाएगा। 
  • 602 जिलों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल शुरू होंगे। 
  • नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल को मजबूत किया जाएगा। 
  • इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन पोर्टल शुरू किया जाएगा ताकि पब्लिक हेल्थ लैब्स को कनेक्ट कर सकें। 
  • 15 हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर्स शुरू किए जाएंगे।
  • इनकम टैक्स की स्लैब पहले की तरह से रहेगी, लेकिन 75 साल और उससे ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजंस को अब IT रिटर्न फाइल करने की जरूरत नहीं होगी। 
  • टैक्स आडिटि की लिमिट 5 करोड़ से 10 करोड़ करने का प्रस्ताव किया गया है 
  • घर खऱीदने पर 1.5 लाख की राहत 31 मार्च 2022 तक जारी रहेगी। 
  • पीएफ देर से जमा करने पर जुर्माना नहीं लगेगा। 
  • पेंशन से होने वाली कमाई पर सरकार ने टैक्स न लेने का फैसला किया है।
  • 100 नए सैनिक स्कूलों की शुरुआत होगी। 
  • लद्दाख में हायर एजुकेशन के लिए लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। 
  • आदिवासी क्षेत्रों में 750 एकलव्य मॉडल स्कूलों में सुविधाओं का सुधार होगा। 
  • अनुसूचित जाति के 4 करोड़ बच्चों के लिए 6 साल में 35219 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • वन नेशन, वन राशन कार्ड को 32 राज्यों में लागू किया जाएगा। 
  • उज्ज्वला योजना का फायदा 1 करोड़ और महिलाओं तक पहुंचाया जाएगा। 
  • शहरी इलाकों के लिए जल जीवन मिशन शुरू किया जाएगा। 
  • शहरी स्वच्छ भारत मिशन पर 1.48 लाख करोड़ 5 साल में खर्च होंगे।
  • इंश्योरेंस सेक्टर में एफडीआई को 49% से बढ़ाकर 74% किया जाएगा। 
  • सरकारी बैंकों में 20,000 करोड़ का निवेश किया जाएगा 
  • बैंकों को एनपीए से छुटकारा दिलाने के लिए एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी और एसेट मैनेजमेंट कंपनी बनाई जाएगी। 
  • सरकार ने एलआईसी का शेयर लांच करने की बात कही है।
  • 2021-22 में एग्रीकल्चर क्रेडिट टारगेट 16.5 लाख करोड़ का है। 
  • ऑपरेशन ग्रीन स्कीम में जल्द खराब होने वाली 22 फसलों को शामिल किया जाएगा। 
  • एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड तक एपीएमसी की भी पहुंच होगी। 
  • कोच्चि, चेन्नई, विशाखापट्‌टनम, पारादीप और पेटुआघाट जैसे शहरों में 5 बड़े फिशिंग हार्बर बनेंगे। 
  • तमिलनाडु में मल्टीपर्पज सी-विड पार्क बनेगा।
  • बजट में 1.10 लाख करोड़ रुपए रेलवे को दिए गए हैं। 1.07 लाख करोड़ रुपए सिर्फ कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए हैं।​​​​​​ रेलवे ने नेशनल रेल प्लान 2030 बनाया है ताकि फ्यूचर रेडी रेलवे सिस्टम बनाया जा सके और लॉजिस्टिक कॉस्ट कम की जा सके। 
  • जून 2022 तक ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर तैयार हो जाएगा। 
  • शहरी इलाकों में बस ट्रांसपोर्ट सिस्टम शुरू किया जाएगा। 20 हजार बसें तैयार होंगी। 
  • 702 किमी मेट्रो अभी चल रही हैं। 27 शहरों में कुल 1016 किमी मेट्रो पर काम चल रहा है।

Government Jobs Details ( January 2021 )

 


UPSC

Post DateExam / Post NameQualificationAdvt NoLast DateMore Information
23/01/2021Asst Public Prosecutor, Data Processing Asst & Other – 249 PostsDegree, PG (Relevant Discipline)02/202111-02-2021Get Details
09/01/2021Asst Director, Specialist Grade III Asst Professor – 56 PostsDiploma, Any Degree, MBBS, PG (Relevant Disciplines)01/202128-01-2021Get Details..

SSC

Post DateExam / Post NameQualificationAdvt NoLast DateMore Information
29/12/2020CGL Exam 2020Any Degree31-01-2021Get Details

Other All India Exam

Post DateRecruitment BoardPost NameQualificationAdvt NoLast DateMore Information
27/01/2021GKCIETProfessor, Foreman, Deputy Registrar & Other – 48 Posts10+2, Diploma, Degree (Engg), Degree, PG (Relevant Disciplines)01/202110-03-2021Get Details..
27/01/2021FTIIProfessor, Associate Professor, IT Manager, Digital Colourist &Other – 9 PostsDiploma, Degree, PG Diploma/ Degree10-02-2021Get Details..
27/01/2021CIMFRProject Asst & Project Associate I – 76 PostsDegree, PG (Relevant Discipline)09 to 23-02-2021 – Walk inGet Details..
25/01/2021WAPCOS LimitedEngineer, Engineer Trainee, Sr Engineer – 11 PostsB.E/ B.Tech (Civil Engg)05-02-2021Get Details..
23/01/2021Lok Sabha SecretariatConsultant, Graphic Designer, Content Writer & Other – 9 Posts10+2, Degree, PG (Relevant Discipline)04-02-2021Get Details..
23/01/2021River Development & Ganga RejuvenationScientist – 6 PostsDegree/ PG (Relevant Engg Disciplines)45 DaysGet Details..
23/01/2021NPCILScientific Asst, Leading Fireman/ A, Assistant & Other – 59 Posts10+2, Diploma/ B.Sc (Engg), Degree (Relevant Disciplines)01/202123-02-2021Get Details..
23/01/2021ICAR-IARISRF, Young Professional II, Technical Asst, Field Asst – 5 Posts08-02-2021Get Details..
23/01/2021IGRMSSr Stenographer, Driver, JE & Other – 14 PostsGet Details..
23/01/2021NDMASr Consultant, Consultant Gr-I, II – 9 PostsDiploma/ PG (Disaster Management), Degree/ PG (Engg)30 DaysGet Details..
23/01/2021IWAIAccounts Assistant – 8 PostsDegree (Commerce), Inter CA/ Inter ICWA14-02-2021Get Details..
23/01/2021SRFTIDean, Professor, Assistant Professor, Animator, Production Assistant – 5 PostsAny Degree, Diploma, Degree, PG (Relevant Discipline)23-03-2021Get Details..
23/01/2021CECRIProject Assistant, Project Associate-I – 6 PostsB.Sc, B.E, M.Sc02/202108-02-2021Get Details..
23/01/2021National Institute of HydrologyResearch Associate, Jr Research Fellow, Project Associate-I – 6 PostsDegree, PG, Ph.D (Relevant Discipline)01/202104-02-2021 – Walk inGet Details..
23/01/2021Sports Authority of IndiaMasseur/ Masseuse – 6 Posts10+210-02-2021Get Details..
22/01/2021National Board of ExaminationsAssistant Director (Medical) – 7 PostsPG (Relevant Disciplines)20-02-2021Get Details..
22/01/2021ECILTechnical Officer – 19 PostsDegree (Engg)02/202131-01-2021Get Details..
22/01/2021ECILTechnical Officer, Scientific Asst A, Jr Artisan – 28 PostsITI, Diploma, Degree (Engg)04/202103-02-2021Get Details..
22/01/2021CSIR-NBRISr Project Associate, Project Associate, Technician & Other – 23 PostsAny Degree, B.Sc, M.Sc, Ph.D (Relevant Discipline)02/202101 to 03-02-2021 – Walk inGet Details..
22/01/2021India Meteorological DepartmentScientist C, D & E – 54 PostsDegree, PG (Relevant Discipline)01/202142 DaysGet Details..
21/01/2021AMPRIScientist, Sr Scientist Gr IV – 10 PostsB.Tech, ME/ M.Tech/ M.Sc/ MBA, Ph.D (Relevant Discipline)01/202118-02-2021Get Details..
21/01/2021KIOCLMechanical Engineer, Electrical Engineer, Civil/ Structural Engineer – 11 PostsBE/ B.Tech (Mech, Electrical/ Electrical & Electronics, Civil)24-02-2021Get Details..
21/01/2021BARCTechnical Officer, Nurse, Sub Officer & Other – 63 Posts12th Class, Dipoma, B.Sc (Relevant Discipline), MS/ MD/ DNB, M.Sc01/202115-02-2021Get Details..
20/01/2021IIT, DelhiSr, Jr Project Asst & Project Asst (Tech) – 7 PostsDegree (Relevant Discipline)10/202101-02-2021Get Details..
19/01/2021IIT, MadrasChief Technology Officer, Sr Project Officer, Project Associate & JRF – 10 PostsB.Tech/ B.E/ PG (Relevnat Discipline) with GATE, Ph.D110/202129-01-2021Get Details..
16/01/2021Cochin Shipyard LimitedJr Technical Asst, Jr Commercial Asst & Storekeeper – 13 PostsDiploma, Any Degree, PG Diploma (Relevant Engg. Discipline)09-02-2021Get Details..
16/01/2021MSME Technology Centre, SitarganjManager, Sr Engineer, Engineer, Store Officer, Sr Technician – 9 PostsDiploma (Engg), Degree (Relevant Disciplines)30 DaysGet Details..
16/01/2021IHBTProject Asst, Project Associate-I – 7 PostsDegree/ PG (Relevant Discipline)01/202104-02-2021Get Details..
16/01/2021IGM, KolkataSupervisor, Engraver, Junior Technician & Other – 54 PostsDiploma (Engg), ITI, B.Tech/ B.E./ B.Sc (Engg), Any Degree01/202019-02-2021 (Abeyance)Get Details..
16/01/2021Indian Institute of Soil ScienceField Asst – 7 PostsDegree (Agriculture/ Horticulture/ Forestry)02-02-2021 – Walk inGet Details..
16/01/2021National Book TrustAsst Director, Asst Editor, Production Asst & Other – 26 Posts8th Class, Matric, Any Degree, PG30 DaysGet Details..
16/01/2021HSCC (India) LtdExecutive Asst Engineer, Architecture – 21 PostsDegree (Relevant Disciplines)01-02-2021Get Details..
16/01/2021NALCOLaboratory Asst Gr III & Jr Accountant Gr II – 5 PostsB.Sc. ICWA, ICAI30-01-2021Get Details..
16/01/2021VMMC & Safdarjung HospitalTeacher, Physiotherapist & Other – 10 PostsMatric, 12th Class, Degree/PG (Physiotherapy)30 DaysGet Details..
16/01/2021Regional Centre for BiotechnologyFinance Officer, Sr Technical Officer & Other – 7 PostsBE/ B Tech, PG Degree/ Diploma, Ph.D01/202101-02-2021Get Details..
15/01/2021CSIR – NBRIProject Associate I, II, III, Scientific Administrative Asst & Other – 15 PostsBE, B.Sc, B.Pharma, M.Sc, Ph.D01/202121, 22 & 25-01-2021 – Walk inGet Details..
15/01/2021Oil India LimitedRoad Roller Operator, IT Assistant, Draughtsman – 21 Posts10th Class, Trade Certificate, Driving licence02/202120-01,01&09-02-2021 – WalkinGet Details..
15/01/2021ICAR-NIAPYoung Professional – I & II – 6 PostsAny Degree, PG (Relevant Discipline)30-01-2021Get Details..
13/01/2021Cochin Shipyard LtdJr Technical Asst, Storekeeper, Operator, Welder Cum Fitter – 10 PostsSSLC, ITI, Diploma (Engg), Any Degree, PG Diploma02-02-2021Get Details..
12/01/2021NIHFWPharmacist, Receptionist, Stenographer & Other – 20 PostsMatric, Higher Secondary, Diploma (Pharmacy)26-02-2021Get Details..
12/01/2021NIHFWSteno, Librarian, Staff Nurse, Technical Asst & Other – 8 PostsMatric, GNM, 10+2, DMLT/ BMLT, Degree/ PG (Library Science), PG01/202026-02-2021Get Details..
12/01/2021KVSDeputy Commissioner – 5 PostsPG, B.Ed08-02-2021Get Details..
09/01/2021Air India Express LtdManager, Sr Officer, Aircraft Maintenance Engineer, Dy Manager – 10 Posts10+2, Degree (Relevant Disciplines), MCA, MBA15 DaysGet Details..
09/01/2021IMTECHScientist, Senior Scientist & Principal Scientist – 9 PostsPh.D/ MD (Relevant Discipline)01/202115-02-2021Get Details..
08/01/2021NHPC LimitedApprentice (Electrician/ Welder/ Fitter/ Mechanic/ Fireman) – 51 Posts10th Class with ITI/ Diploma (Fireman)01-02-2021Get Details..
08/01/2021NLC India LtdSafety Officer – 5 PostsDiploma (Industrial Safety), Degree (Engg)30-01-2021Get Details..
07/01/2021CMTIProject Asst-I, Project Fellow–I & II – 13 PostsITI (Engg), B.E/ B.Tech, M.E/ M.Tech (Engg)29-01-2021Get Details..
07/01/2021ICMR – NRCLYoung Professional I & Project Asst cum Data Analyst – 10 PostsDegree (Relevant Discipline), Typing Knowledge01/202125-01-2021Get Details..
06/01/2021Sports Authority of IndiaAsstt. Coach Olympian, Coach Olympian/ Para Olympian – 27 PostsParticipation/ Winners of Olympics/ Paralympics26-01-2021Get Details..
06/01/2021Ministry of Tribal AffairsAsst Commissioner, Office Superintendent, Stenographer, Office Asst, MTS – 18 Posts10th, 12th, Any Degree, B.Com, M.Com, MCA/ PGDM/ CA/ ICWANo. 0104-02-2021Get Details..
06/01/2021AAIApprentice – 180 PostsITI (Relevant Trades), Diploma, Degree (Engg)24-01-2021Get Details
05/01/2021NBPGRPrinciple Project Associate, JRF & Other – 11 PostsAny Degree, Degree, PG, Ph.D (Relevant Discipline)27-01-2021Get Details..
02/01/2021NPCILScientific Asst, Leading Fireman, Assistant & Other – 11 PostsDiploma, Any Degree01/202125-01-2021Get Details..
02/01/2021Press Council of IndiaAssistant Section Officer, Junior Translation Officer – 5 PostsAny Degree, PG, Typing Knowledge01-02-2021Get Details..
02/01/2021NEISTSr Project Associate, Project Associate & Asst, Field Worker – 77 PostsAny Degree, Degree, PG, Ph.D (Relevant Discipline)43/202008 to 25-01-2021 – WalkinGet Details..
02/01/2021Ministry of FinanceIncome Tax Inspector, Tax Assistant & Stenographer Grade II – 8 Posts12th Class, Degree, Typing Speed02-02-2021Get Details..
02/01/2021NITRDSpecialist, System Analyst, Health Education Officer & Other – 56 PostsMatriculation, 10+2, ITI, Degree, PG (Relevant Discipline)28-02-2021Get Details..
31/12/2020IIT, TirupatiExecutive Engineer, Asst Executive Engineer, Technical Officer, MO & Other – 24 PostsDiploma, B.E/B. Tech/ M.E/ M.Tech (Engg), MBBS, Degree, PG (Relev01/202029-01-2021Get Details..
31/12/2020CSIRScientist – 9 Posts05/202015-02-2021Get Details..
31/12/2020CSIRScientist – 12 PostsPG (Engg), Ph.D06/202015-02-2021Get Details..
30/12/2020NALCOSUPT, Operator (Boiler) Gr.I, II, III – 10 PostsMatriculation / ITI30-01-2021Get Details..
30/12/2020CSIR-CDRISr Technical Officer, Technical Officer & Technical Asst, Technician-1 – 55 PostsSSC, ITI, Diploma, B.Tech (Engg), B.Sc. (Sci.), MBBS, BVSc & AH,11/202005-02-2021Get Details..
30/12/2020IRCON International LtdDy. General Manager, Assistant Manager, Joint General Manager & Other – 42 PostsDegree (Engg), ME/ M.Tech, LLB, CA/ICWA07/202029-01-2021Get Details..
28/12/2020National Pension System TrustOfficer Gr B (Manager) & Officer Gr A (Asst Manager) – 14 PostsDegree, PG (Relevant Discipline), CA, CFA, CS, CWA02/2020-2129-01-2021Get Details..
26/12/2020BIRACDGM, Administrative Officer, Manager, Officer – 13 Posts06-02-2021Get Details..
26/12/2020National Institute of Design, HaryanaPrincipal Designer, Sr Designer, Associate Sr. Designer & Other – 27 PostsDiploma/ Degree, PG/ PG Diploma (Relevant Discipline)02-03-2021Get Details..
26/12/2020Indian Pharmacopoeia CommissionMarketing, Scientific, Administrative Asst, Laboratory Attendant & Driver – 20 Posts08th Class, Degree, PG/ PG Diploma (Relevant Discipline)45 DaysGet Details..
24/12/2020ESIC, New DelhiSpecialist Grade– II (Jr Scale) – 7 PostsPG (Relevant Disciplines)01-02-2021Get Details..
24/12/2020Department of Industrial Policy & PromotionAsst Vice President, Manager & Asst Manager – 11 PostsAny Degree, PG25-01-2021Get Details..
16/12/2020BARCStipendiary Trainee & Technician – 160 PostsSSC, HSC, ITI, Diploma (Relevant Engg Disciplines), B.Sc01/202031-01-2021Get Details
12/12/2020IMMTTechnician – 14 Posts10th Class with ITI03/202022-01-2021 Extend to 01-2-2021Get Details..
27/11/2020AAIManager & Junior Executive – 368 PostsBE/ B.Tech, B.Sc and MBA05/202029-01-2021Get Details
26/11/2020NIBAssistant I, II, Jr Hindi Translator – 11 Posts12th Class, Degree or PG (Relevant Disciplines), Typing Knowledge02-02-2021Get Details..
15/02/2020Indian Maritime UniversityAssistant (Finance) & Assistant – 10 PostsAny Degree25-01-2021Get Details..