देश की पहली एयर टैक्सी ने भरी उड़ान:अब सिर्फ 45 मिनट में हिसार से चंडीगढ़ पहुंचाएगी एयर टैक्सी



हिसार जिले से गुरुवार की देश की पहली एयर टैक्सी ने उड़ान भरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट से हिसार के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत 2015 में शुरू हुए इस स्टार्ट अप को भारत सरकार के सिविल एविएशन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। एयर टैक्सी चलाने की जिम्मेदारी हरियाणा के कैप्टन वरुण को मिली है, जिन्होंने मकर संक्रांति के दिन हिसार के डोमेस्टिक एयरपोर्ट से राजधानी चंडीगढ़, देहरादून और धर्मशाला के लिए सेवा शुरू कर दी है। इस सर्विस को और सुलभ बनाने के लिए वेबसाइट भी लॉन्च की गई है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि टैक्सी अब तक सड़कों पर दौड़ती थी, लेकिन अब यह हवा में भी उड़ रही है और यह देखकर सुखद महसूस हो रहा है। अच्छा लग रहा है यह देखकर कि आज हम कहां से कहा पहुंच गए हैं। अगले चरण में 18 जनवरी को हिसार से देहरादून और तीसरे चरण में 23 जनवरी को हिसार से धर्मशाला के लिए यह सेवा शुरू की जाएगी।

साढ़े 4 घंटे में तय होता था सफर अब सिर्फ 45 मिनट का रह जाएगा

किराया 1755 रुपए, ऑनलाइन बुकिंग होगी

26 रूटों पर एयर टैक्सी सर्विस देने की योजना


EmoticonEmoticon