हिसार में सूर्य नगर के अलावा अर्बन एस्टेट और मॉडल टाउन बने कंटेनमेंट जोन


उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी एवं डीआइजी बलवान सिंह राणा के नेतृत्व में सूर्य नगर, अर्बन एस्टेट तथा मॉडल टाउन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इन तीनों क्षेत्रों में कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जहां बिना जरूरी कार्य के आने जाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। इसके साथ ही पास के साथ ही एंट्री दी जाएगी। डीसी ने फ्लैग मार्च के दौरान कंटेनमेंट एवं बफर जोन में व्यवस्थाओं एवं पुलिस प्रबंधों की समीक्षा की। इंसिडेंट कमांडर व पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये गए। अब इन क्षेत्रों से गैर जरूरी कार्यों के लिए लोगों के आने जाने पर पाबंदी रहेगी। हालांकि यहां किस प्रकार से लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी

कंटेनमेंट जोन में यह होंगी पाबंदियां

- इन क्षेत्रों में आशा वर्कर और एएनएम डोर टू डोर सर्वे करेंगी। यह कार्य एक चिकित्सक की निगरानी में किया जाएगा। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन व बफर जोन को सैनिटाइज कराया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। आने जाने पर लोगों की थर्मल स्कैनिग की जाएगी। जरूरी सुविधाओं का प्रबंधन किया जाएगा। संबंधित एसडीएम की अनुमति के साथ ही वाहनों को आने जाने की अनुमति रहेगी। इसके साथ ही जरूरी सेवाएं देने के लिए भी एसडीएम से ही अनुमति लेकर पास जारी कराना होगा। 9 मई को कंटेनमेंट जोन का समय पूरा होगा।

कंटेनमेंट एवं बफर जोन

-- सूर्य नगर गली नंबर 10, 13 व 19 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। सूर्य नगर के बाकी क्षेत्र बफर जोन रहेंगे

--अर्बन एस्टेट-2 में डाबड़ा चौक से बाएं तरफ का मार्ग, एमसी डीसी कॉलोनी, सुखदा अस्पताल के पास प्रवेश मार्ग, नजदीक सैनी स्वीट्स मार्ग, जिदल चौक के समीप प्रवेश मार्ग, गणपति स्वीट्स के नजदीक प्रवेश मार्ग, डिप्टी सीएम आवास के समीप प्रवेश मार्ग कन्टेनमेंट जोन बनाए गए हैं। बाकी क्षेत्र बफर जोन रहेंगे। मॉडल टाउन में जिदल चौक, तोशाम रोड तथा सिरसा रोड़ की तरफ से प्रवेश मार्ग कंटेनमेंट एवं बाकी के क्षेत्र बफर जोन रहेंगे। ये रहेगी सख्ती

कंटेनमेंट जोन में दूध, किरयाना, सब्जी एवं फल तथा दवा इत्यादि जैसी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेगी। नौकरीपेशा लोग आवागमन कर सकेंगे बशर्ते वे जो अपना कोविड टेस्ट कराएंगे और नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।


EmoticonEmoticon