जींद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जींद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

दिल्ली कोर्ट में भर्ती के परीक्षा के पेपर जींद के पोल्ट्री फार्म में हो रहे थे हल, जालसाज भागे

हरियाणा के जींद से रविवार को बड़ी खबर आई है। यहां जिले के दो गांवों के बीच सड़क पर पड़ते एक पोल्ट्री फार्म में कुछ लोग दिल्ली की कोर्ट का पेपर सॉल्व कर रहे थे। भनक लगने के बाद पुलिस ने रेड की तो फर्जीवाड़े के आरोपी खेतों के रास्ते भाग खड़े हुए। पुलिस ने संबंधित जगह से कंप्यूटर, वाईफाई और दूसरे उपकरण कब्जे में लेकर जालसाजों की तलाश का क्रम शुरू कर दिया है। साथ ही पता किया जा रहा है कि यह पोल्ट्री फार्म किसका है और यहां किसके लिए पेपर सॉल्व किया जा रहा था।

मामला रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे का है। दिल्ली की एक जिला अदालत ने चपरासी, प्रोसेसर सहित दूसरे पदों के लिए बीते दिनों आवेदन मांगे थे। रविवार को इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा ली गई। इसी बीच दिल्ली पुलिस को पेपर आउट हो जाने की सूचना मिली। कनेक्शन हरियाणा के जींद से जुड़ा और पता चला कि गांव काकड़ौद और नचारखेड़ा के बीच खेत में बने पौल्ट्री फार्म पर बैठकर कुछ लोग इस पेपर को हल कर रहे हैं।

उचाना थाने की पुलिस को साथ लेकर दिल्ली की टीम ने बताए गए स्थान पर छापा मारा तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही पेपर हल कर रहे लोग खेतों के रास्ते से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से कंप्यूटर, वाई-फाई के अलावा दूसरे उपकरणों को जब्त कर लिया है। इस बारे में उचाना के SHO रविंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस अब यह पता लगाने में लगी हुई है कि पौल्ट्री फार्म किसका है और पेपर हल करने के इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल थे। जल्द ही पूरी जांच के बाद खुलासा किया जाएगा।

जींद में शार्ट सर्किट से ऑयल मिल में लगी आग


पुरानी अनाज मंडी में राजकीय प्राथमिक स्कूल के पास स्थित बजरंग ऑयल मिल में बीती रात आग लग गई। आग लगने से मिल में रखा सामान जलकर राख हो गया। जिससे मिल मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ हैं। 

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बजरंग ऑयल मिल के मालिक विनोद जैन ने बताया कि बीती रात उनके मिल में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी और देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। जिससे मिल में रखा सामान धूं-धूं कर जलने लगा। आग लगने की सूचना उनके द्वारा जुलाना फायर बिग्रेड के कर्मचारियों को दी। सूचना पाकर फायर बिग्रेड कर्मी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक अधिकतर सामान जलकर राख हो गया था। 

मिल मालिक विनोद का कहना है कि मिल में आग लगने के कारण चार क्विंटल सरसों का तेल, 20 क्विंटल गेहू, पांच क्विंटल बाजरा, दस क्विंटल चावल, दस क्विंटल खल, 20 क्विंटल मशीन तेल के अलावा कपास, जीरी, तिल व तिलों का तेल जल गया। इसके अलावा आग के कारण मिल की छत और मशीनें भी जल गई। जिससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ हैं। 

मिल मालिक ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएं। ताकि आग के कारण हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।

बच्चा चंद सेकेंड में बैंक कैशियर के केबिन से 20 लाख रुपये लेकर फरार - घटना CCTV में कैद



जींद में डीआरडीए स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा से एक 12 साल का बच्चा सुरक्षा इंतजामों को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े 20 लाख रुपये लेकर चम्पत हो गया।


सिविल लाइंस पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि करीब 10 से 12 साल का एक बच्चा 29 सितंबर की दोपहर लगभग साढ़े बाहर बजे बैंक में घुसा और हेड कैशियर का केबिन खुला रह जाने पर वहां से 20 रुपये लेकर चम्पत हो गया। यह पूरी घटना बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।


सीसीटीवी फुटेज से अनुसार, वह बच्चा बैंक में घुसते ही कैश केबिन के पास बैठ जाता है तथा इस दौरान दो अन्य लोगों के साथ बात करता दिखाई देता है जो समझा जाता है कि उसके ही साथी थे। जैसे ही केबिन से हेड कैशियर वॉशरूम जाने के लिए उठता है, लेकिन लापरवाही के चलते केबिन का दरवाजा खुला ही छोड़ जाता है तो युवक केबिन में घुस कर वहां से 20 लाख रुपये पॉलीथीन बैग में लेकर चम्पत हो जाता है। युवकों के चेहरे पर मास्क होने के कारण इनके चेहरे साफ नहीं दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। प्रथम दृष्टया हेड कैशियर की लापरवाही सामने आई है। लुटेरों की तलाश की जा रही है। 

जारी किया सुसाइड नोट के वीडियो - पूर्व विधायक ने शिकायत दी थी


जींद में सोशल मीडिया पर खरल निवासी एक व्यक्ति ने अपने खिलाफ झूठा मामला दर्ज होने से आहत होकर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में व्यक्ति सुसाइड करने की बात कर रहा है। बाकायदा सुसाइड नोट भी जारी किया गया है। खरल निवासी कुलदीप ने यह वीडियो जारी किया है। वीडियो में वह बता रहा है कि नरवाना के पूर्व विधायक पिरथी सिंह नंबरदार ने खुद उनके पास फोन करके उन्हें धमकी दी और फिर थाने में राजनीतिक दबाव के चलते उन्हीं पर जातिसूचक शब्द बोलने का आरोप लगा दिया। इसके चलते नरवाना शहर पुलिस ने उसके खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। वीडियो में कुलदीप ने साफ कर दिया है कि पूर्व विधायक द्वारा उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया गया है। इसके चलते वे सोमवार को काेर्ट परिसर के सामने आत्महत्या कर लेगा।

पिरथी सिंह नंबरदार, पूर्व विधायक, नरवाना ने बताया कि कुलदीप इस तरह की वीडियाे वायरल करके जबरदस्ती दबाव बनाकर समझौता करना चाहता है, लेकिन उसने जो शब्द मुझसे बोले थे। मैंने उसकी शिकायत दी थी। इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। अब यह मामला कोर्ट का है। मेरी कुलदीप से कोई रंजिश नहीं है। मैंने जो किया, वो सही है।

गढ़ी एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि खरल निवासी कुलदीप का वीडियो देखने के बाद उसके घर गए थे, लेकिन वह नहीं मिला। लोकेशन का पता लगाने के लिए उसके मोबाइल नंबर ट्रेसिंग पर लगा दिए गए हैं। पुलिस गंभीरता से मामले को देख रही है।

कबाड़ी की बोर्ड, अंदर नकली कोल्ड ड्रिंक फैक्टरी


जींद के डिटैक्टिव स्टाफ ने सोमवार को हांसी रोड पर टेनरीज मोड़ के पास नकली Marinda और Mountain Dew की फैक्टरी का पर्दाफाश कर 5 हजार से ज्यादा और Marinda की 500 से ज्यादा बोतल बरामद की। इसके अलावा नकली कोल्ड ड्रिंक तैयार करने का बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया। फैक्टरी संचालक सोनीपत जिले जागसी गांव के जयबीर को पुलिस ने काबू कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

शहर के बाहर हांसी रोड पर टेनरीज मोड़ के पास एक गोदामनुमा फैक्टरी के बाहर कबाड़ी का बोर्ड लगा हुआ था। अंदर Marinda और Mountain Dew जैसे नामी ब्रांड की नकली कोल्ड ड्रिंक तैयार करने की पूरी फैक्टरी चल रही थी। फैक्टरी के लिए पूरा प्लांट लगाया गया था। पानी की टंकी से पानी की सप्लाई लेकर उसे आगे आरओ प्लांट तक लगाया गया था। आरओ प्लांट से साफ हुए पानी में रंग और चीनी मिलाकर उसमें दिल्ली से मंगवाया गया कैमिकल डालकर उसे Marinda और Mountain Dew के रैपर लगी 2-2 लीटर की बोतलों में पैक किया जा रहा था।