सेना भर्ती शुरू - 13 मार्च तक चलेगी भर्ती (Army Recruitment)



सेना भर्ती कार्यालय हिसार द्वारा शनिवार से हिसार केंट में जिला सिरसा, जींद, फतेहाबाद व हिसार जिलों के उम्मीदवारों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा। सेना भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवार शुक्रवार को कोविड सर्टिफिकेट के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचे।

सर्टिफिकेट के लिए पहुंचे उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने के कारण अस्पताल में अव्यवस्था की स्थिति रही। भर्ती प्रक्रिया 20 फरवरी से 13 मार्च तक चलेगी। सेना भर्ती कार्यालय हिसार के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि रैली में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड का होना अनिवार्य है और एडमिट कार्ड को मोड़ें नहीं।

उम्मीदवारों को भर्ती के दौरान अपने साथ 8वीं, 10 वीं व 12वीं कक्षा के मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, धर्म और अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, एफिडेविट लाने भी जरूरी हैं।इसके अलावा चरित्र प्रमाण पत्र व अविवाहित प्रमाण पत्र भी अवश्य लाएं तथा ये छह माह से अधिक पुराने नहीं होने चाहिए। एनसीसी धारक अपना एनसीसी का मूल प्रमाण-पत्र व खेल प्रमाण पत्र धारक अपना मूल प्रमाण पत्र के साथ डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ यूथ अफेयर्स हरियाणा द्वारा जारी किया ग्रेडेशन सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक है।


EmoticonEmoticon