नारनौल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नारनौल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

10 साल में दिसंबर में सबसे ज्यादा दिन का पारा



सर्दी के महीने दिसंबर में शनिवार को दिन का पारा 10 साल में सबसे ज्यादा रहा। नारनौल में यह 31.6 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से 6 डिग्री अधिक है। इससे पहले दिसंबर में नारनौल में 2010 में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री रहा था। हिसार में 17 दिसंबर 1960 को यह 33.6 डिग्री था, जो अब तक का रिकाॅर्ड है। वहीं, रात का तापमान दिन के मुकाबले 4 गुना कम रहा।

भिवानी में यह 7.9 डिग्री पर आ गया। सुबह कुछ इलाकों में धुंध भी छाई। उधर, राजस्थान के चूरू में शुक्रवार को तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 17 साल में दिसंबर का सबसे अधिक है। 5 दिसंबर 2003 काे 33.5 डिग्री तापमान था।

भारतीय मौसम विभाग के चंडीगढ़ सेंटर के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल का कहना है कि 7 से 9 दिसंबर के बीच पहाड़ों पर बर्फबारी होगी। इससे मैदानों में ठंड फिर बढ़ने लगेगी। हरियाणा में 13 व 14 दिसंबर को बादल छाएंगे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। उधर, बुरेवी तूफान के चलते शनिवार को दक्षिणी राज्यों में बारिश हुई है।


डिपो घोटाला - अजनबियों को बना देता है ''रिश्तेदार''


नारनौल, हरियाणा की नांगल चौधरी विधानसभा के गांव मुकुंदपुरा में गरीबों के राशन पर सालों से डाका डाला जा रहा है। ग्रामीणों ने डिपो होल्डर पर राशन चोरी के आरोप लगाए हैं। पीड़ित लोगों ने बताया डिपो होल्डर ने राशन चोरी के लिए एक राशन कार्ड में 15 से 20 लोगों के नाम चढ़ा रखे हैं, जबकि इन लोगों का ना तो कोई पारिवारिक संबंध है और न ही इनका आजतक कोई बीपीएल राशन कार्ड बना है और काफी लोग तो ऐसे हैं, जिनका कार्ड धारक की जाति से भी कोई संबंध नहीं है।

लॉकडाउन के चलते सरकार द्वारा गरीबों को दिए जाने वाले राशन के टोकन ने विभाग के अधिकारियों व डिपोहोल्डर की पोल खोल कर रख दी है। मामला गांव के युवाओं द्वारा एक शिकायत के माध्यम से जिला उपायुक्त महेंद्रगढ़ तक भी पहुंचा दिया गया है, जिसमें लगभग 10 राशन कार्डों की संख्या समेत जिला उपायुक्त को शिकायत दी गई। इस मामले को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग के डीएफएसी से पूछताछ की गई तो उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि मामला अभी उनके संज्ञान में आया है। जल्द ही जांच करवाकर दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी।