चंडीगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चंडीगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

हरियाणा में आवास नवीनीकरण योजना के तहत अब मिलेंगे 80 हजार रु.


सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य में लागू की जाएगी। इसके तहत परिवार पहचान पत्र बनने के बाद प्रदेश में सबसे कम आय वाले एक लाख परिवारों को चयन किया आएगा, जिनकी पारिवारिक आय 8 से 9 हजार मासिक करने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं शनिवार को अपने निवास पर आयोजित संत शिरोमणि गुरु रविदास की 644वीं जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान की।

सीएम ने कहा कि डॉ. बीआर आम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना की वित्तीय सहायता को बढ़ाकर किया 80 हजार रुपए कर दिया गया है। अब इसका लाभ सभी वर्गों के बीपीएल परिवारों को मिलेगा। पहले गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जाति के परिवारों को घर की मरम्मत के लिए 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती थी।

1 अप्रैल से बीपीएल परिवारों के लिए वार्षिक आय स्लैब को 1.20 लाख रुपए से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपए किया गया है। अनुसूचित जाति के लोगों को दी जाने वाली कानूनी सहायता की राशि को 11 हजार रुपए से बढ़ाकर 21 हजार रुपए करने की घोषणा की।

सामाजिक और धार्मिक संगठनों को ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर महापुरुषों की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कम से कम 50 हजार और अधिकतम एक लाख रुपए की वित्तीय सहायता सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी।

प्रदेश में बर्ड फ्लू के दस्तक की आशंका


पंचकूला के बरवाला में मुर्गियों के मरने के मामले में पशु पालन विभाग की टीम दूसरे दिन भी बरवाला पहुंची और सैंपल लिए। यहां काफी संख्या में मुर्गियों के मरने से बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, विभाग के पास मृत मुर्गियों का सही आंकड़ा नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि मृत मुर्गियों के सैंपल बर्ड फ्लू की जांच के लिए जालंधर भेज रहे हैंं।

पोल्ट्री फार्म संचालक कुछ भी बता नहीं रहे हैं, लेकिन मजदूरों का कहना है कि क्षेत्र में लाखों मुर्गियां मर चुकी हैं। बताया जा रहा है कि बरवाला में 5 दिसंबर से मुर्गियां मर रही हैं, लेकिन मामला दबाया गया। ऐसे में मृत मुर्गियों के पोल्ट्री फार्म से ही मुर्गियां व अंडे सप्लाई हो रहे हैं। शनिवार को विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अनिल बनवाला ने बरवाला में पोल्ट्री फार्म का जायजा किया और सैंपल लेने की बात कही। हालांकि, पंचकूला के डीसी मुकेश कुमार आहुजा ने सैंपल जालंधर भेजे जाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि 3-4 पोल्ट्री फार्म में 50% मुर्गियां मरी हैं। विशेषज्ञ डॉ. एसके खन्ना का कहना है कि मुर्गियों में बीमारी फैल रही है। जांच में ही हकीकत सामने आएगी। उधर, हरियाणा पोल्ट्री फॉर्म हाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष दर्शन सिंगला का कहना है कि मुर्गियों के मरने में रानीखेत वायरस दिख रहा है। हमने 15 दिन पहले ही विभाग को लिखित में आगाह कर दिया था।

हिमाचल प्रदेश में 1000 प्रवासी पक्षियाें की माैत

हिमाचल के पाेंग बांध के आसपास पिछले एक सप्ताह में 1,000 से ज्यादा प्रवासी पक्षी मृत पाए गए हैं। इनमें अधिकांश पहाड़ी इलाकाें में पाए जाने वाले लुप्तप्राय प्रजातियों के पक्षी हैं। तीन सदस्यीय पशु चिकित्सकों की टीम ने मृत परिंदों के लिवर समेत विभिन्न अंगों के नमूने लिए हैं। तीन नमूने जालंधर व 17 बरेली की प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं।

मृत परिंदों में बार हेडिड गूज, ग्रे लेग गूज, कॉमन पोचार्ड प्रजाति के पक्षी शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान के जोधपुर, झालावाड़ सहित 5 जिलाें व मध्य प्रदेश के इंदौर में काैओं, माेर और अन्य पक्षियाें की माैत हुई है। ये मौतें बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि हो चुकी है। केंद्र सरकार ने पक्षियों की मौत को लेकर 22 अक्टूबर को ही सभी राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए थे। उधर, जापान में बर्ड फ्लू के कारण अब तक 30 लाख मुर्गियां मार दी गई हैं। 47 में से 10 जिले बर्ड फ्लू से प्रभावित हैं।

ट्रायल के 14 दिन बाद हरियाणा के गृह मंत्री को कोरोना, कंपनी की सफाई- 2 डोज के बाद ही असरदार

 


हरियाणा के गृह मंत्री (स्वास्थ्य मंत्रालय का भी पोर्टफोलियो) अनिल विज कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी। यह भी कहा कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे भी कोरोना टेस्ट करवा लें। विज नवंबर में कोरोना वैक्सीन के तीसरे ट्रायल में शामिल होने वाले पहले वॉलंटियर थे।

भारत बायोटेक सफाई- दोनों डोज के बाद ही वैक्सीन प्रभावी
मामला गरमाया तो कंपनी की तरफ से सफाई आई। भारत बायोटेक ने बयान जारी किया कि कोवैक्सिन का 2 ट्रायल का शेड्यूल है। दो डोज 28 दिन में दिए जाने हैं। दूसरी डोज 14 दिन बाद दी जानी है, जिसके बाद ही इसकी एफिकेसी पता चलेगी। कोवैक्सिन को इस तरह ही बनाया गया है कि दो डोज लेने के बाद ही यह असर दिखाएगी।

तीसरा ट्रायल 20 नवंबर को शुरू हुआ था
कोरोना से लड़ने के लिए भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन बनाई है, जिसका इस समय देश में ट्रायल चल रहा है। तीसरा ट्रायल 20 नवंबर को शुरू हुआ था। इस फाइनल फेज में विज को पहली डोज दी गई थी। मंत्री विज ने इस ट्रायल के लिए खुद वॉलंटियर बनने की पहल की थी। उन्हें को-वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जानी थी, लेकिन इससे पहले ही वे कोरोना संक्रमित हो गए।

20 रिसर्च सेंटर पर तीसरा ट्रायल
देश के 20 रिसर्च सेंटर पर कोरोना वैक्सीन का तीसरा ट्रायल किया जा रहा है। करीब 26 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इन सेंटरों में PGIMS रोहतक भी शामिल है। भारत बायोटेक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर ये ट्रायल कर रहा है। पहले दो फेज में जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई, उनमें कोई साइड इफेक्ट नहीं नजर आया। किसी भी वॉलंटियर के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट भी नहीं है।

ऐसी दी जा रही डोज
काउंसलिंग:
 रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सबसे पहले वालंटियर्स की काउंसलिंग होती है, इसमें दो काउंसलर को लगाया गया है। इस दौरान 18 पेज का कंसेंट लेटर भरवाया जाता है।
हेल्थ असेसमेंट: यहां पर काउंसिलिंग के बाद वॉलंटियर्स के स्वास्थ्य का पूरा परीक्षण किया जाता है। साथ ही कोरोना टेस्ट भी करते हैं। यहां पर दो डॉक्टरों और दो नर्स की टीम है।
वैक्सीनेशन: दो प्रोसेस गुजरने के बाद आखिर में टीके का डोज लगाया जाता है। इसके लिए एक डॉक्टर और चार नर्सेस को लगाया गया है।

पीयू में नौ दुकानों की हुई ऑक्शन, कॉफी हाउस के लिए एक लाख रुपये की लगी बोली



पंजाब यूनिवíसटी में लंबे समय से बंद पड़ा साउथ इंडियन कॉफी हाउस अब बहुत जल्द खुलने वाला है। जी हा अब आने वाले समय में एक बार फिर से कॉफी हाउस में वही रौनक देखने को मिलेगी जो पहले दिखाई देती थी। स्टूडेंट्स के अलावा कॉफी हाउस में बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं। ऐसे में कॉफी हाउस को एक लाख तीन हजार रुपये में बोली लगाकर दिल्ली के रोनित एंटरप्राइजिस ने खरीदा है। गौरतलब है कि इससे पहले दो बार कॉफी हाउस की ऑक्शन हुई थी, उन ऑक्शन में कोई बात नहीं बनी। लेकिन इस बार ओपन ऑक्शन में दिल्ली की कंपनी ने बोली लगाकर कॉफी हाउस का टेंडर हासिल किया। पीयू और साउथ कैंपस की करीब नौ दुकानों के लिए 20 और 21 अक्टूबर को बोली लगाई गई। साउथ कैंपस में दिखी कम रूची

ऑक्शन में देखा गया कि बोली लगाने वाले लोगों ने पीयू कैंपस की दुकानों में ही रुचि दिखाई। ऑक्शन में जहा एक ओर पीयू कैंपस के लिए सात दुकानों में रुचि दिखी, वहीं साउथ कैंपस की केवल दो दुकानों के लिए बोली लगी। साउथ कैंपस में अभी करीब चार से ज्यादा दुकानें खाली पड़ी हैं। कॉफी हाउस का बदलेगा लुक

कॉफी हाउस के ठेकेदार को पीयू प्रशासन ने कॉफी हाउस के लुक को बदलने के लिए परमिशन दे दी है। जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि कॉफी हाउस का लुक बदलेगा। लुक बदलने से कॉफी हाउस में युवाओं के ज्यादा आने की भी संभावना जताई जा रही है। अभी इसमें सिर्फ एसी लगाए जाएंगे। मेन्यू में हुए बदलाव, दाम पहले जैसे

पीयू प्रशासन द्वारा इस बार कॉफी हाउस के मेन्यू में काफी बदलाव किया है, लेकिन कॉफी हाउस में मिलने वाले सामान का दाम पहले जैसा ही रहेगा। नए मेन्यू में अंडा बिरयानी, ढोकला और शेक जैसी नई चीजों को शामिल किया गया है।

ये होगा नए मेन्यू में शामिल

अंडा बिरयानी, ढोकला और शेक के अलावा कोल्ड कॉफी, नींबू पानी, रूह अफजा, मिलकशेक, मेंगो शेक, डोसा (हर तरह का), वड़ा, हॉटडॉग, सैंडविच, बर्गर, टिकी, पाव भाजी, मसाला कॉर्न, सोया चाप, पनीर टिक्का जैसे खाने के समान को शामिल कर स्टूडेंट्स को आकíषत करने की प्लानिंग बन चुकी है।

नेशनल हाईवे पर लगेंगे स्पीड राडार, फिर सभी एनएच भी होंगे कवर


हरियाणा पुलिस रफ्तार पर लगाम कसने जा रही है। दरअसल पुलिस ने 37 स्पीड राडार खरीदने का निर्णय लिया है। यह स्पीड राडार 4 करोड़ 62 लाख रुपए की कीमत से खरीदे जाएंगे। 

ये राडार इंटरसेप्टर के अंदर ही फिट होंगे। इनसे तेज रफ्तार से चलने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जाएगा, स्पीड राडार से पुलिस को पहले से ही पता चल जाएगा कि कौन सा वाहन कितनी तेजी से आ रहा है। 

राडार में ओवर स्पीड आने पर वाहन चालक का चालान किया जाएगा। सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। क्योंकि ओवर स्पीड से भी प्रदेश में हादसे होते हैं, इससे न केवल तेज गति से वाहन चलाने वाले की जान जोखिम में पड़ती है, बल्कि दूसरे वाहन चालक भी बेवजह खतरे में पड़ जाते हैं।

गांव को श्रीलंका बताकर करवाई मैच की Live Streaming - दो गिरफ्तार


चंडीगढ़ से लगभग 16 किलोमीटर दूर मोहाली के एक गांव में खेले गए एक टी-20 मैच का ऐसे ऑनलाइन प्रसारण किया गया जैसे यह मैच श्रीलंका में खेला गया हो। इस मामले में मोहाली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच की जा रही है।

पुलिस को ऑनलाइन शिकायत मिली थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई। प्राथमिक जांच में ऑनलाइन सट्टेबाजी की बात सामने आ रही है। पुलिस ने फिलहाल इससे ज्यादा कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया है। गौर रहे कि कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों कहीं क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है।

हैरत की बात यह है कि कथित मैच काे लाइवस्काेर और लाइव स्ट्रीमिंग वेबसाइट ‘फैनकाेड’ ने लाइव कवर किया। वहीं ‘स्पाेर्ट्सकीड़ा’ ने लाइव स्काेरकार्ड चलाया। ऑनलाइन शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने मैच रुकवाए, लेकिन तब तक पहले दिन के 2 मैच हो चुके थे। पुलिस ने तीन लाेगाें को गिरफ्तार किया है। श्रीलंका क्रिकेट बाेर्ड और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

खिलाड़ी श्रीलंका की जर्सी पहनकर खेल रहे थे। उन्होंने चेहरे मास्क से ढंक रखे थे। यही नहीं, लाइव प्रसारण में उनके चेहरे पर फाेकस नहीं किया गया। कमेंटेटर भी नाम लेने से बचते रहे। मजे की बात यह है कि जिस मैदान में मैच हुए, उसे स्ट्रोक्टर्स क्रिकेट एसोसिएशन मेंटेन करता है। क्लब ने बताया कि एक दोस्त काे 4500 रुपए में फ्रेंडली मैच के लिए ग्राउंड दिया था। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करने वाली कंपनी भी शक के घेरे में है।

पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम उखाड़ने वाले सहारनपुर से पकड़े गए


डेराबस्सी, अंबाला चंडीगढ़ हाईवे पर दप्पर में शटर तोड़ पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम जड़ से उखाड़ ले जाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने तीन हफ्ते बाद गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरों से पुलिस ने दप्पर से उखाड़ी गई मशीन व वारदात में इस्तेमाल महिंद्रा पिकअप बरामद कर ली है। कुल 8 लुटेरे इस वारदात में शामिल थे, जिनमें से दो यूपी पुलिस और एक हरियाणा पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए थे। तीनों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पुलिस ने डेराबस्सी कोर्ट से उनका 4 दिन का रिमांड हासिल किया है।

सहारनपुर पुलिस की बदौलत हत्थे चढ़े लुटेरे: 27 जून को यूपी के सहारनपुर जिले में पुलिस ने फरमान और गुलशेर नामक दो आरोपी को टूटी हुई दो एटीएम मशीनों के अलावा साढ़े 4 लाख लाख रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया था। सहारनपुर पुलिस ने कुल 11 लुटेरों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस भी दर्ज किया। इन लुटेरों में फरमान और गुलशेर के अलावा इनाम, रकमदीन, समसुदीन, जाकिर, जीशान, साकिर, इकराम, मुस्तफा और सदीक शामिल हैं।

पूछताछ में फरमान और गुलशेर ने बताया कि उनका गैंग पंजाब, यूपी, हरियाणा और उत्तराखंड में इस प्रकार की लूटपाट करता है। उन्होंने 10 जून की रात दफ्तर में एटीएम उखाड़कर उसमें से 16 लाख रुपए की नकदी लूटने की वारदात भी कबूली। इन आरोपियों के साथ मुस्तफा पुत्र अली हसन गांव छोटा लपरा, जिला यमुनानगर भी शामिल था जिसे कुरुक्षेत्र पुलिस ने आर्म्स एक्ट के केस में गिरफ्तार किया हुआ है।

आरोपियों ने सहारनपुर में एसबीआई बैंक का एक एटीएम दप्पर के पीएनबी बैंक की तरह उखाड़ा था। इसके बाद दोनों मशीनें खाली करने के बाद एक गाड़ी में रखकर आरोपी नहर में फेंकने जा रहे थे। लेकिन नाकाबंदी पर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। लूट के बाद दोनों मशीनें काटने की जगह इन्हें हथौड़े से तोड़कर खोला गया।

थाना लालडू के तहत लैहली चौकी इंचार्ज एसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि 29 जून को पुलिस ने मुस्तफा का प्रोडक्शन वारंट हासिल कर तीन दिन के रिमांड पर लिया। मुस्तफा ने बताया कि दप्पर एटीएम लूट में महिंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी संख्या एचआर 58 बी 5666 उसी की थी और लूट में उसके साथ फरमान, गुलशेर, इनाम, रकमदीन, समसुद्दीन, जाकिर व सदीक भी शामिल थे।

शिक्षा विभाग से बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों को एक और झटका


सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा सरकार द्वारा बर्खास्त किए गए 1983 पीटीआई अध्यापकों को एक और झटका मिला है। शिक्षा विभाग ने वीरवार को एक आदेश जारी कर कहा है कि यदि 2010-11 में चयनित किसी पीटीआई अध्यापक की मृत्यु के बाद यदि उसके परिवार को वित्तीय सहायता मिल रही हो तो उसे तुरंत रोक दिया जाए।

गौरतलब है कि पीटीआई भर्ती घोटाले की आशंका के चलते विजिलेंस ब्यूरो ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के हुड्डा सरकार में तत्कालीन चैयरमैन व सदस्यों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है। 2005 में भुपिंदर सिंह हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री थे व हरियाणा कर्मचारी आयोग के चैयरमैन नंदलाल पुनिया सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर को 2005 में नियुक्ति दी गई थी। इनके कार्यकाल में पीटीआई भर्तियों को लेकर कार्रवाई शुरू हुई है। इस जांच की लपटें तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा तक भी पहुंच सकती हैं। पीटीआई घोटाले में एफआईआर दर्ज होने के बाद हुड्डा के लिए कानूनी परेशानियां और बढ़ सकती है।