हकृवि में क्लर्क की नौकरी के नाम पर युवती से 8 लाख की ठगी (HAU RECRUITMENT FRAUD)

 

हिसार। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में क्लर्क की नौकरी के नाम पर सिरसा में एक युवती के साथ 8 लाख रुपये की ठगी कर ली। डिंग मंडी निवासी युवती ममता के अनुसार, आजाद नगर निवासी पवन कुमार वर्मा ने उससे यह पैसे ठगे हैं। मामले की शिकायत उसने पुलिस को दी तो जांच अधिकारी एएसआई नौरंग ने उससे 50 हजार रुपये की मांग की। आरोप है कि पैसे नहीं देने पर जांच अधिकारी नौरंग ने आरोपित से मिलीभगत कर उससे हुई ठगी के तमाम सबूत नष्ट कर दिए। 

सिविल लाइन थाना पुलिस ने पवन कुमार तथा एएसआई नौरंग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ममता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फरवरी 2020 में बस अड्डा के पास एक सिक्योरीटी प्लेसमेंट दफ्तर में उसकी मुलाकात पवन कुमार के साथ हुई थी। यहां पवन ने उससे कहा था कि वह उसको एचएयू में क्लर्क लगवा सकता है। इसके लिए 8 लाख रुपये का इंतजाम करना होगा। इसके बाद उसने 3 मार्च 2021 तक पवन को नकद तथा बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 8 लाख रुपये दे दिए। पैसे देने के बाद भी पवन ने न तो उसे नौकरी लगवाया और न ही पैसे वापस किए।

इसके बाद ममता ने 22 अप्रैल को एक शिकायत बस स्टैंड चौकी में दी। इसकी जांच के लिए एएसआई नौरंग ने उसे बुलाया और कहा कि अगर पैसे वापस लेने हैं तो 50 हजार रुपये उसे देने पड़ेंगे। ममता का आरोप है कि पवन कुमार ने उसको कोर्ट परिसर में धमकी दी व 50 हजार रुपये नहीं देने पर एएसआई नौरंग ने उसके द्वारा दिए सबूत नष्ट कर दिए हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।


EmoticonEmoticon