कैथल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कैथल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लड़का होने की अवैध दवाई देते एक महिला को किया काबू


कैथल के शुगर मिल कॉलोनी में एक महिला को लड़का होने की अवैध रूप से दवाई देना उस समय महंगा पड़ गया जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे लड़का होने की पुडि़या देते रंगे हाथों काबू कर लिया। टीम ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। सिविल सर्जन डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कैथल के शुगर मिल कॉलोनी में एक महिला लड़का होने की अवैध तरीके से दवाई देती है। 

मिली सूचना के आधार पर उन्होंने कस्बा सीवन के एसएमओ डॉक्टर बलविंदर गर्ग, डॉ गौरव पुनिया राजेश कुमार बीइइ तथा नरेंद्र डीपीएम को शामिल किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूर्व नियोजित तरीके के तहत 2 महिलाओं को नकली ग्राहक बनाकर उक्त महिला के पास भेजा। महिला ने उनसे 1100 रुपए लेते हुए एक पुडि़या दे दी।

एक पुडि़या में 5 गोलियां थी जो प्रतिदिन तारों की छांव में किसी लड़के का चेहरा देखकर लेनी थी। जैसे ही महिला ने 1100 रुपए लेकर नकली ग्राहक को दवाई दी तो इशारा मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त महिला को नकदी सहित गिरफ्तार कर लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त महिला को सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया।

सिविल सर्जन डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि शिक्षित समाज होने के बावजूद भी आज के लोग इस तरह की अंधविश्वासों में आते हुए न केवल अपनी राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं बल्कि इससे स्वास्थ्य को भी आंच पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की महिलाओं से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि इस तरह का अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ , 5 शातिरों के कब्जे से चोरी की 20 मोटरसाइकिलें

कैथल सीआईए-टू पुलिस ने रिमांड पर चल रहे एक शातिर आरोपित से की गई गहन पूछताछ उपरांत उसके गिरोह के 3 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि गैंग का एक सदस्य पहले ही एक अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

 सीआईए-टू पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से लगभग 4 लाख रुपए मूल्य की 20 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई, जो गिरोह के द्वारा सेक्टर 20 हुड्डा, ढांड रोड, हनुमान वाटिका, माता गेट, महात्मा गांधी मार्केट, सुद अस्पताल, श्मशान घाट कैथल व थानेसर तथा पेहवा से चुराने कबूले है। वारदात को अंजाम देने से पूर्व गिरोह के सदस्य क्षेत्र की रैकी करने उपरांत लॉक तोडकर अथवा मास्टर की की मदद से बाइक चुराने का धंधा करते थे। सभी आरोपी शनिवार को अदालत में पेश कर दिए गये, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर सोमवीर की अगुवाई में सहायक उपनिरिक्षक दलशेर सिंह की टीम द्वारा एक अक्टूबर को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिए गये आरोपी रितेश उर्फ हितेश पुत्र सुरेश कुमार निवासी क्योडक से पूछताछ उपरांत शुक्रवार-शनिवार की रात क्योडक पुल के पास नाकाबंदी की गई। पुलिस द्वारा बाइक पर सवार होकर जा रहे आरोपी गोकुल उर्फ सन्नी पुत्र कृष्ण, अरुण पुत्र बल्ली तथा अंकुश पुत्र संजय सभी निवासी क्योडक को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी ने बताया कि इससे पूर्व आप्रेशन नाइट डोमिनेशन के दौरान 30 सितंबर/एक अक्टूबर की अर्धरात्री सीआईए-टू पुलिस के एचसी नरेश कुमार की टीम द्वारा आर.के. फार्म ड्रेन पुल कैथल के पास क्योडक साइड से एक बाइक पर आ रहे अजय व हितेश उर्फ रितेश दोनों निवासी क्योडक को गिरफ्तार किया गया था, जिनके कब्जे से जांच के दौरान यह मोटरसाइकिल हरीश कुमार निवासी मॉडल टाउन कैथल की पाई गई थी, जिसे उपरोक्त आरोपी 20 सिंतबर को सेक्टर 20 पार्क के बाहर से चुरा ले गए थे। 

आरोपी अजय पुत्र बलवान पहले ही न्यायालय के आदेशानुसार एक अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में भेज जा चुका है। एसपी ने बताया शेष चारों आरोपियों से सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर सोमवीर की अगुवाई में टीम द्वारा गहनता पूर्वक व्यापक पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर उनके मकानों में छिपाई गई 18 अन्य मोटरसाइकिलों सहित कुल 20 चोरीशुदा बाइक बरामद कर ली गई, जहां पर आरोपियों द्वारा इन बाइकों को कहीं पर औने-पौने मूल्य में बेचने के छिपाया हुआ था। बरामद की गई सभी 20 मोटरसाइकिलों का अनुमानित मूल्य 4 लाख रुपए से ज्यादा आंका जा रहा है।

बरामद की गई मोटरसाइकिलों में 27 सितंबर 2019 को बस स्टैंड कैथल से सुरेद्र कुमार निवासी दुब्बल की, 3 जनवरी 2020 को ढांड रोड सुखमा सस्ता बाजार दुकान सामने से जोगिंद्र सिंह निवासी बलराज नगर कैथल की, 6 जनवरी को हनुमान वाटिका से शिवचरण निवासी चंदाना की, 15 जुलाई को माता गेट कैथल से अनमोल निवासी माता गेट कैथल की, 15 अगस्त को ओम मोटर्स ढ़ांड रोड कुरुक्षेत्र से रामपाल निवासी टाटका जिला कुरुक्षेत्र की, 18 अगस्त को महात्मा गांधी मार्केट कैथल से राजेश निवासी गोविंद कालोनी कैथल की, 3 सितंबर को सूद अस्पताल कैथल के बाहर से लखदीप निवासी धर्मपुरा की चोरीशुदा मोटरसाइकिल पाई गई, जबकि पेहवा व थानेसर तथा अन्य स्थानों से चुराई गई शेष बाइकों के बारे व्यापक जांच की जा रही है। चारों आरोपी शनिवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गये, जबकि गिरोह का 5वां सदस्य पहले ही न्यायिक हिरासत में है।

नासा टूर ले जाने के नाम पर बड़ा गोलमाल

कैथल पुलिस ने नासा के शैक्षणिक टूर पर भेजने के नाम पर 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में पूंडरी के राजेश कुमार ने बताया कि वह पूंडरी की अनाज मंडी में कमिशन एजेन्ट का कार्य करता है। उसका बेटा हर्ष गोयल ध्रुव पब्लिक स्कुल फतेहपुर पुण्डरी जिला कैथल वर्ष 2016 मे नोवी कक्षा मे पढता था। 

रीतु बंसल ने कहा कि वह स्कूल के बच्चो का एजुकेशन टुर नासा, अमेरिका मे क्लीक एजुकेशन प्राईवेट लिमिटेड चण्डीगढ के माध्यम से ले जाना चाहती है। अगर आप अपने बच्चो को नासा भेजने चाहते हो तो 250000 रुपये लगेंगे। इसमें 30000 रुपये वीजा लगने से पहले देने होगे बाकी बाद में देने होंगे। उसने स्कूल में 30000 रुपये व पासपोर्ट दे दिया। क्लीक एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक चेतन सभ्रवाल व मृदुल कापङी ने स्कूल के सभी बच्चो को 11 मई 2016 को यूएसए (Usa) एम्बेसी मे वीजा के लिए इन्टरव्यू करवाया।

इसमें से 4 बच्चों का नासा टूर के लिए बी-1 बी-2 का वीजा दस वर्ष का लगा। स्कूल के किसी अध्यापक/प्रिसिपल का वीजा नहीं लगने के कारण टूर नहीं जा सका। 

मेरे बेटे व अन्य बच्चो के पासपोर्ट स्कूल प्रबंधक के कहने पर चेतन सभ्रवाल व मृदुल कापड़ी को दिए और कहा गया कि अन्य स्कूल के नासा टूर जाने वालो बच्चों के साथ आपके बच्चो को भी भेज देगें। न तो इन्होने बच्चो को नासा टूर भेजा तथा न ही पासपोर्ट वापिस किया। जब उन्होंने स्कूल प्रबंधक चेतन सभ्रवाल व मृदुल कापड़ी से बात की तो उन्होने कहा कि आप के तीन बच्चों के पासपोर्ट गुम हो गए। इस बारे चेतन सभ्रवाल व मृदुल कापड़ी ई-मेल स्कूल प्रबंधक आश्वासन दिया कि आप गुमसुदगी की रिपोर्ट करवाओ। 

हम आपके बच्चों का पासपोर्ट वीजा लगवाकर देंगे। इसमे जो भी खर्चा आएगा हम उसका वहन खुद करेगें। हमे इन लोगो के झांसे व आश्वासन में आकर पासपोर्ट की डीडीआर करवाने पर सहमत हो गए। उसने पासपोर्ट गुमशुदगी की रिपोर्ट ऑनलाइन करवा दी। इन लोगों ने न तो पासपोर्ट वीजा लगवाया न ही पासपोर्ट वापिस दिया। 

गुप्त सूत्रों से पता चला है मेरे बेटे हर्ष गोयल के पासपोर्ट को चेतन सभ्रवाल व मृदुल कापड़ी ने केपी टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक बलराज सिह व अन्य को बेच दिया। मेरे बेटे के पासपोर्ट पर अन्य किसी बच्चे को अवैध रुप से विदेश भेज दिया। यह एक गिरोह है जो कि असल पासपोर्ट धारक के स्थान पर फर्जी बच्चो का फर्जी अभिभावक तैयार करके अमेरिका भेजते हैं।