भिवानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भिवानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

भिवानी में पत्थरों के नीचे 20 लोगों के दबे होने की आशंका, ब्लास्टिंग की तैयारी - Bhiwani Mountain Collapsed

 


हरियाणा के भिवानी जिले के तोशाम एरिया में शनिवार सुबह पहाड़ दरकने से हुए हादसे के बाद दूसरे दिन रविवार को भी बचाव अभियान जारी है। बड़े पत्थरों में होल करके डाइनामाइट लगाकर अब ब्लास्ट की तैयारी है। इसके लिए घटनास्थल व आसपास का एरिया सील कर दिया गया है। उसके बाद इन पत्थरों को साइड में खिसकाया जाएगा।


मलबे से शवों के मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है। रविवार सुबह तक मृतकों की संख्या 5 हो गई है। देर रात रेस्क्यू टीम को मलबे में दबा एक और शव मिला। शव किसी मशीन ऑपरेटर का बताया जा रहा है, जो पंजाब का रहने वाला है। हादसे के बाद मलबे में 20 से ज्यादा लोंगों के दबे होने की आशंका जताई गई।


NDRF के डिप्टी डायरेक्टर बीआर मीणा ने बताया कि शनिवार देर रात धुंध बढ़ जाने के कारण डाडम में रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आई। सुबह भी यहां पर घनी धुंध छाई हुई रही। सिर्फ 5 फीट तक विजिबिलिटी है। एक बहुत बड़ा पत्थर रेस्क्यू में बाधा पैदा कर रहा है। टीम उस पत्थर में बड़ा छेद कर ब्लास्टिंग की तैयारी में लगी है। इस काम तक देर शाम तक का समय लग सकता है। रात को एक और बॉडी निकाली गई, उसे प्रशासन को हैंडओवर कर दिया। एक और ड्राइवर के यहां दबे होने की कन्फर्म रिपोर्ट है। NDRF की 42 सदस्यीय टीम रेस्क्यू में लगी है।


रविवार सुबह तक 6 मशीनों के लगातार काम करने के बावजूद घटनास्थल से सिर्फ आधा मलबा ही हटाया जा सका है। देर रात टीम ने स्निफर डॉग और थ्रो वॉल्ट मशीनों से दबे लोगों की सर्चिंग की थी और 4 से ज्यादा पॉइंट पर लोगों के दबे होने के संकेत दिए थे, लेकिन मशीन से वहां पर किसी के जिंदा होने के सिग्नल नहीं मिले।


मेंटेन नहीं था हाजिरी रजिस्टर, यह लापरवाही

खनन नियमों के अनुसार, खदान में काम करने के लिए उतरने वाले मजदूरों, ड्राइवर, ऑपरेटर के लिए एक हाजिरी रजिस्टर होना चाहिए। कौन कितने बजे काम के लिए अंदर गया है, उसमें रिकॉर्ड दर्ज होता है। डाडम में जहां पर यह हादसा हुआ है, यह प्रतिबंधित एरिया है। खदान की ओर आने वाले एक मात्र रास्ते पर कंपनी ने बैरिकेडिंग कर रखी है और मुख्य रास्ते पर 6 CCTV लगाए गए हैं। रास्ते पर बगैर अनुमति के किसी के जाने पर मनाही है। इसके बावजूद यह पता न होना कि कितने लोग अंदर काम कर रहे थे और कौन-कौन अंदर था, अपने आप में खनन काम में चल रही बड़ी लापरवाही को बता रहा है, साथ ही नियमों की अनदेखी की ओर भी इशारा कर रहा है।

नोबल अस्पताल के मालिक को अगवा कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी (Noble Hospital Kidnap Case)


तोशाम रोड स्थित नोबल अस्पताल के मालिक संजय मित्तल का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद उनके ही मोबाइल से अस्पताल कर्मी फतेहाबाद के नांगली वासी राहुल को फोन करके 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। धमकी दी कि अगर रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे।

राहुल ने सिविल लाइन थाना में शिकायत देकर अपहरण व फिरौती मांगने के मामले में राजा पातन और सतीश नलोई के खिलाफ केस दर्ज करवाया। इसके बाद एसपी बलवान सिंह राणा के निर्देश पर चार टीमों का गठन हुआ। आरोपियों की लोकेशन पता करके सतीश नलोई को पकड़ा लिया और दूसरा फरार हो गया। इनके कब्जे से अस्पताल मालिक संजय मित्तल को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस को नोबल अस्पताल के कर्मी राहुल ने बताया था कि 18 फरवरी की रात 10 बजे अस्पताल मालिक संजय मित्तल अपनी ब्रेजा कार में सवार होकर घर की तरफ निकल गए थे।

देर रात करीब पौने एक बजे मेरे पास मालिक संजय मित्तल के नंबर से कॉल आती है। कॉल करने वाले वे नहीं बल्कि कोई और थे। पूछने पर अपना नाम राजा पातन बताया। बोला कि मैंने और सतीश नलोई ने संजय मित्तल का अपहरण कर लिया है। ये हमारे कब्जे में हैं। इसकी सलामती चाहते हो तो 10 लाख रुपये दे दो।

अगर यह बात पुलिस या किसी और को बताई तो जान से मार देंगे। डर की वजह से यह बात किसी को नहीं बताई थी। 19 फरवरी की दोपहर साढ़े 12 बजे मेरे पास मालिक संजय मित्तल के नंबर से कॉल आई थी। पैसे लेकर आधार अस्पताल के पास बुलाया था। उन्हें रुपये देने जाने की बजाय सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंच गया था। पुलिस को मामले से अवगत करवाया, जिसके बाद चार पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए संजय मित्तल को सकुशल बरामद करके एक आरोपी सतीश नलाेई को गिरफ्तार कर लिया।
भिवानी में कोचिंग पढ़ने गई लड़की नहीं लौटी- फोन किया तो बोली नहीं आऊंगी, शादी कर ली ( Girl Runs from Coaching and Get Married)

भिवानी में कोचिंग पढ़ने गई लड़की नहीं लौटी- फोन किया तो बोली नहीं आऊंगी, शादी कर ली ( Girl Runs from Coaching and Get Married)


हरियाणा के भिवानी जिले में लड़की ने ऐसी हरकत कर दी कि परिवार के पैरों तले से जमीन खिसक गई। 20 साल युवती रोजाना कोचिंग सेंटर जाती है। 18 फरवरी को भी वह कोचिंग के लिए गई, लेकिन वापस नहीं लौटी। कई बार फोन ट्राई किया, लेकिन वह बंद आ रहा था। बेटी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई। जैन चौक पुलिस टीम ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली और लड़की की तलाश शुरू की।

इस बीच लड़की का फोन ऑन हुआ तो मां ने फोन करके पूछा। सामने से लड़की बोली कि वह अब नहीं आएगी, क्योंकि उसने शादी कर ली है। यह कहने के बाद उसने फोन काट दिया। युवती के पिता ने इसकी जानकारी पुलिस टीम को दी और कहा कि बेटी मुसीबत में है। उन्होंने पुलिस से उसे तलाश करने की गुहार लगाई है।

मई-जून तक हो सकती हैं 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, CM ने बुलाई बैठक


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तर्ज पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की सालाना परीक्षाएं मई-जून तक टल सकती हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चार जनवरी को शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई है, ताकि शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया जा सके। माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग की ओर से किसी भी वक्त परीक्षाओं की तारीख का ऐलान किया जा सकता है।

दरअसल, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 8वीं से 12वीं कक्षा तक 8.13 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं। कोरोना के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई काफी बाधित हुई है। ऐसे में संभावना यही है कि बोर्ड की परीक्षाएं मई में हो जाएं तो इन विद्यार्थियों के लिए अच्छा होगा। शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी इस बात से सहमत नजर आ रहे हैं कि मई में ही शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं हों तो बेहतर होगा। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के अनुसार हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं मई-जून में हो सकती हैं। इसके लिए जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। CM ने चार जनवरी को बैठक बुलाई है।

प्रदेश में 8वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को Tabs उपलब्ध कराए जाने हैं। इस प्रोजेक्ट के संबंध में भी CM मनोहर लाल ने चार जनवरी की बैठक में जानकारी प्रस्तुत करने को कहा है। विद्यार्थियों को Tabs दिए जाने की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी मांग ली है, साथ ही अब तक हुई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। उधर, उम्मीद है कि DSND जल्द ही सभी तैयारियां पूरी कर टेंडर जारी कर देगा। उम्मीद है कि करीब 320 करोड़ रुपए खर्च कर सरकार की तरफ से प्रदेश के इन जरूरतमंद विद्यार्थियों को इसी महीने Tabs उपलब्ध कराई जाएगी।

व्यापारी से पुलिस बनकर ढाई किलोग्राम चांदी लूटी

भिवानी के एक व्यापारी के साथ करनाल बाजार में पुलिस बनकर उसके बैग की तलाशी लेने लगे और उसकी ढाई किलोग्राम चांदी लूटकर फरार हो गए। सिटी थाना पुलिस ने 3 अज्ञात युवकों पर केस दर्ज कर लिया है। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। हनुमान गली चौक भिवानी के वीरेंद्र वत्स ने बताया कि मैं 4 किलोग्राम चांदी की पाजेब बनाकर करनाल बेचने के लिए आया था।

मैंने करीब डेढ़ किलोग्राम पाजेब बेच दी थी। मैं मार्केट गुरुद्वारा शिव मंदिर के पास से चलकर पुरानी सब्जी मंडी से रिक्शा पकड़कर चले गया और सब्जी मंडी पहुंचने पर वहां उतर गया। पार्किंग में मेरी गाड़ी खड़ी थी। मैं वहां जा रहा था तो पीछे से एक लड़का आकर बोलता है कि साहब बुला रहे हैं। मैं उसके पास गया और उन्होंने अपने को पुलिस बताया और मेरा बैग चेक किया। मुझसे कहा कि जहां तू सामान देकर आया है उससे बात करा। मैं उससे बात करने लगा तो पीछे से बैग उठाकर तीन लड़के मोटरसाइकिल पर भाग गए।

हिसार एसटीएफ ने पकड़ी नशे की खेप, 14 क्विंटल 30 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ आधा दर्जन युवक पकड़े


लोहारू, एसटीएफ हिसार की टीम ने लोहारू के सोहांसरा गांव के नजदीक अंतर्राज्यीय नशा तस्करी के गिरोह सहित भारी मात्रा में नशीला पदार्थ पकड़ा है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना आधार पर पुलिस ने एक ट्रक और एक कार में ठूंस ठूंस कर भरी हुई करीब 14 क्विंटल 30 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद की है। 

यह नशीला पदार्थ यूपी और झारखंड से लाया जा रहा था। बहरहाल पुलिस देर रात तक मामले में पकड़े गए नशा तस्करों से पूछताछ कर रही थी। हालांकि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। 

जांच अधिकारी सुरेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार हिसार एसटीएफ की टीम नशा तस्करी पर रोकथाम के लिए सोहांसरा के नजदीक तैनात थी। इस दौरान पुलिस को समस्या के रास्ते भारी मात्रा में हरियाणा की ओर डोडा पोस्त ले जाने की गुप्त सूचना मिली।

भिवानी जिले में रविवार को जिले में 17 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं - एक्सिस बैंक का मैनेजर व आईसीआईसीआई बैंक का कर्मी भी संक्रमित


भिवानी जिले में रविवार को जिले में 17 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। चिंताजनक बात यह है कि शहर में कोरोना का संक्रमण पब्लिक ट्रांसमिशन की तरफ बढ़ रहा हैं। रविवार को मिले 17 मरीजों में से 10 पॉजिटिव पब्लिक ट्रांसमिशन के तहत संक्रमित हुए हैं। ईएसआई डिस्पेंसरी में वार्ड सर्वेंट व एक्सिस बैंक के मैनेजर भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा एक आईसीआईसीआई बैंक कर्मी की भी रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है।

जिले में रविवार को सेक्टर-13 भिवानी से दो मरीज, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से एक, ईएसआई डिस्पेंसरी से एक, एमसी काॅलोनी, बिचला बाजार से एक-एक मरीज, गांव जुई खुर्द से दो, महम गेट स्थित एक्सिस बैंक से दो, आईसीआईसीआई बैंक से एक, पुराना बस स्टैंड स्थित भारद्वाज नर्सिंग होम से, ब्रह्मा काॅलोनी से, देव नगर से, बीटीएम लाइन कॉलोनी से, डीसी काॅलोनी से, गांव कालुवास से तथा गांव नरसिंहवास से एक-एक मरीज संक्रमित मिले हैं।

जिले में अब तक 496 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले चुके हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से 348 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में कोरोना के 145 एक्टिव केस हैं। जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है, उन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग ने डोर-टू-डोर सैंपलिंग कर 200 संदिग्ध मरीजों के कोरोना से संबंधित सैंपल लिए हैं। रविवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं। रविवार को 17 केस में से 4 कोरोना पॉजिटिव दूसरे जिले के निवासी है, इसलिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने चारों मरीजों को उनके संबंधित जिलों में ट्रांसफर कर दिया है। इनमें से दो मरीज रोहतक जिले से, एक मरीज चरखीदादरी जिले से व एक मरीज हिसार जिले से संबंधित है।

कम्युनिटी ट्रांसमिशन से एक्सिस बैंक का मैनेजर व आईसीआईसीआई बैंक का कर्मी भी संक्रमित

हिसार में गर्मी ने तोड़ा आठ साल का रिकाॅर्ड, पारा 44 डिग्री के पार


शुक्रवार को हिसार में दिन का तापमान 44.1 डिग्री तक पहुंच गया। यह सामान्य से पांच डिग्री अधिक होने के साथ ही पिछले आठ साल में सबसे अधिक है। चार जुलाई 2012 को हिसार में दिन का तापमान 45.0 डिग्री तक पहुंच गया था। इसके बाद कभी जुलाई में पारा 44 डिग्री तक नहीं पहुंचा। सिरसा में भी दिन का पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया।

भिवानी, रोहतक, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, गुड़गांव में भी पारा 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। रात का तापमान सिरसा में 32.4 डिग्री हो गया है। इधर अच्छी खबर है कि शुक्रवार से मॉनसून सक्रिय होने जा रहा है। मॉनसूनी हवाओं के आगे बढ़ने से चार से 6 जुलाई के बीच राज्य के सभी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की भी संभावना बन रही है। बरसात के कारण तापमान में भी चार से पांच डिग्री की कमी आ सकती है। एक जून से तीन जुलाई तक माॅनसून सीजन में हरियाणा में सामान्य से 14 फीसदी कम बरसात हुई है। अब तक 48.5 एमएम बरसात हुई है, जबकि सामान्य बरसात इस अवधि में 56.5 एमएम होती है।

शिक्षा विभाग से बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों को एक और झटका


सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा सरकार द्वारा बर्खास्त किए गए 1983 पीटीआई अध्यापकों को एक और झटका मिला है। शिक्षा विभाग ने वीरवार को एक आदेश जारी कर कहा है कि यदि 2010-11 में चयनित किसी पीटीआई अध्यापक की मृत्यु के बाद यदि उसके परिवार को वित्तीय सहायता मिल रही हो तो उसे तुरंत रोक दिया जाए।

गौरतलब है कि पीटीआई भर्ती घोटाले की आशंका के चलते विजिलेंस ब्यूरो ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के हुड्डा सरकार में तत्कालीन चैयरमैन व सदस्यों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है। 2005 में भुपिंदर सिंह हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री थे व हरियाणा कर्मचारी आयोग के चैयरमैन नंदलाल पुनिया सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर को 2005 में नियुक्ति दी गई थी। इनके कार्यकाल में पीटीआई भर्तियों को लेकर कार्रवाई शुरू हुई है। इस जांच की लपटें तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा तक भी पहुंच सकती हैं। पीटीआई घोटाले में एफआईआर दर्ज होने के बाद हुड्डा के लिए कानूनी परेशानियां और बढ़ सकती है।