जानें लीना खान के बारें में (Know more About Leena Khan), Meta (पहले Facebook) को Instagram और WhatsApp ऐप्स को बेचना पड़ सकता है.


कौन है लीना खान? 

लीना खान का जन्म 3 मार्च 1989 को लंदन, यूनाइटेड किंगडम में पाकिस्तानी माता-पिता के यहाँ हुआ था। लीना खान 11 साल की उम्र में संयुक्त राज्य अमेरिका चली गईं। 2010 में, उन्होंने विलियम्स कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की , जहाँ उन्होंने हन्ना अरेंड्ट पर अपनी थीसिस लिखी । विलियम्स कॉलेज में अपने समय के दौरान, खान ने छात्र समाचार पत्र के संपादक के रूप में कार्य किया।

33 साल की लीना खान (Lina Khan) का नाम एंटीट्रस्ट इशू के साथ पुराने वक्त से जुड़ा हुआ है. जब वह Yale Law School में थी तब से वह अमेरिका में एंटीट्रस्ट और कंपटीशन लॉ काम के लिए जानी जाती हैं. मार्च 2021 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन्हें कमीशन में अपॉइंट किया और वह जून 2021 से काम कर रही हैं. इसके साथ ही वह Columbia Law School में एसोसिएट प्रोफेसर भी हैं. 

बिक जाएंगे Insta और WhatsApp

Instagram और WhatsApp दोनों ही ऐप्स Meta (Facebook) के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा हैं, लेकिन कंपनी ऐसा क्यों करेगी? इसका कारण फेडरल ट्रेड कमीशन है, जिसका नेतृत्व Lina Khan (लीना खान) कर रही हैं. लीना खान (Lina Khan) को पिछले साल मार्च में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कमीशन में अपॉइंट किया. फेडरल ट्रेड कमीशन को फेडरल जज से हरी झंडी मिल गई है, जिसके बाद वह एंट्री ट्रस्ट मामले में दिग्गज टेक कंपनी Meta को कोर्ट में घसीट सकता है.

हालांकि, इससे पहले पिछले साल भी एजेंसी मेटा (तब फेसबुक) के खिलाफ कोर्ट जा चुकी है. उस वक्त कोर्ट ने कम जानकारी के कारण इस मामले की सुनवाई नहीं की. इस बार FTC अपनी शिकायत में बदलाव के साथ कोर्ट पहुंचा है. FTC का आरोप है कि सोशल नेटवर्क क्षेत्र में Meta की मोनोपोली है. हालांकि, FTC की नजर सिर्फ सोशल मीडिया कंपनी Meta पर ही नहीं, बल्कि Amazon और गूगल पर भी है. 


FTC ने पहले दी थी मंजूरी

ध्यान दें कि साल 2012 में FTC ने ही फेसबुक की 1 अरब डॉलर में इंस्टाग्राम के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी. उस वक्त कंपनी में 13 कर्मचारी थे. इसके दो साल बाद यानी साल 2014 में फेसबुक ने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp को 19 अरब डॉलर में खरीदा. अब FTC दलील दे रहा है कि फेसबुक ने क्रम से अपने कंपटीटर्स को खरीदा है और मोनोपोली बनाई है. कमीशन का आरोप है कि कंपनी के प्रभाव के कारण कंज्यूमर्स को कम विकल्प मिल रहे हैं. साथ ही इस बाजार में नए टेक और बिजनेस इनोवेशन भी नहीं आ रहे. इससे प्राइवेसी प्रोटेक्शन में भी कमी आई है. 

अमेरिका में एंट्रीटस्ट्र मोनोपोली लॉ की पैरवी करते हुए लीना खान में अपने करियर में बड़ी टेक कंपनियों को चुनौती दी है. हालांकि, मेटा ने अपने बचाव में लीना की इसी इमेज का इस्तेमाल किया है. कंपनी का दावा है कि लीना कंपनियों को लेकर पक्षपात करती है. वहीं मामले की सुनवाई कर रहे फेडरल जज James E. Boasberg ने मेटा के इस दावे को खारिज कर दिया.

बचपन का शौक अब चढ़ा परवान: पंजाब में किसान ने बना डाले 50 से अधिक जहाज, खेतों में भरते हैं उड़ान


बचपन में कागज के जहाज बनाकर उड़ाते थे। सपना था कि हवाई जहाज बनाएंगे। पंजाब के 50 वर्षीय किसान यादविंदर सिंह खोखर ने अपने इस सपने को सच करके भी दिखा दिया। वह थर्माकोल से जहाज बना कर रिमोट से उड़ा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन में भी रजिस्ट्रेशन कराया है। खोखर 80 एकड़ जमीन में खेती करने के साथ ही 50 से ज्यादा हवाई एवं जंगी जहाज के मॉडल तैयार कर चुके हैं। खेत में ही 50 फुट का रनवे भी बनाया है। हाल ही में उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है। खोखर ने पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस में किया है। यादविंदर सिंह खोखर बठिंडा के सरियावाला गांव के रहने वाले हैं।

खोखर ने हाल ही में सी-130 हरक्यूलिस का मॉडल बनाया है। यह 94 इंच लंबा और साढ़े सात किलो वजन का है। इसे बनाने में उन्हें करीब दो महीने का समय लगा। इस पर करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च आया। इससे पहले वह एफ-16 जंगी जहाज एवं कई घरेलू एयरक्राफ्ट के मॉडल बना चुके हैं। उन्होंने घर में ऐसे मॉडलों का एक संग्रहालय बनाया है। वह कई विश्वविद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रदर्शनी लगा चुके हैं। इसके लिए उन्हें बठिंडा प्रशासन सम्मानित भी कर चुका है।

खोखर ने बताया कि 2007 में किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने इंग्लैंड गए थे। वहां पर उन्होंने इसी तरह के मॉडल का एक शो देखा था। वहां से वह दो एयरक्राफ्ट के मॉडल भी खरीद कर लाए। तब उन्हें लगा कि वह अब हकीकत के एयरक्राफ्ट बना सकते हैं। इसके बाद उन्होंने एयरक्राफ्ट के मॉडल से संबंधित ऑनलाइन अध्ययन किया।

खोखर ने अभी थर्माकोल की बॉडी वाले एयरक्राफ्ट मॉडल बनाए हैं। वह आगे कार्बन फाइबर एवं ग्लास की बॉडी के भी एयरक्राफ्ट मॉडल बनाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर यह एयरक्राफ्ट मददगार साबित हो सकते हैं। इसके अलावा एयरक्राफ्ट एवं ड्रोन का हाइब्रिड बनाकर खेती की देखभाल एवं कीटनाशक दवाइयां छिड़कने जैसे काम भी किए जा सकते हैं।

नौकरी के बहाने फोटो स्टूडियो में बुलाकर महिला से किया दुष्कर्म


हिसार शहर में रहने वाली महिला ने दुकानदार पर नौकरी दिलवाने के नाम पर फोटो स्टूडियों में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा फोटो स्टूडियो संचालक ने पीड़िता को पीटा। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने कुलदीप और प्रवीन के खिलाफ दुष्कर्म, नशीला पदार्थ पिलाना, जान से मारने की धमकी और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस को दिए गए बयान में पीड़िता ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है। मारपीट से तंग आकर करीब आठ महीने वह अपने पति से अलग एक युवक के साथ सहमति संबंध में रह रही है। वह एक दुकान से सामान लाती थी, जिस कारण दुकानदार से फोन पर बात होने लगी। उसने नौकरी का झांसा दिया। आरोपी दुकानदार कुलदीप ने शनिवार दोपहर को उसे आईटीआई के पास बुलाया। इसके बाद वह उसे फोटो स्टूडियो में ले गया। वहां पर आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और दुष्कर्म किया। इसके अलावा प्रवीन ने उसे पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बारिश बनी आफत: जीटी बेल्ट में बारिश से जलभराव


लगातार तीन से चार दिन बारिश देने के बाद हरियाणा में अब मानसून निष्क्रिय हो गया है। अगले तीन दिन बारिश के आसार नहीं है। बारिश नहीं होने की स्थिति में लोगों को गर्मी व उमस का सामना करना पड़ सकता है।

हरियाणा में जीटी बेल्ट के जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। बारिश से जिलों में जगह-जगह जलभराव हो गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं करनाल के तरावड़ी के पखाना गांव में बारिश के कारण हुई फिसलन के कारण तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।

हरियाणा में जीटी बेल्ट के जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। बारिश से जिलों में जगह-जगह जलभराव हो गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं करनाल के तरावड़ी के पखाना गांव में बारिश के कारण हुई फिसलन के कारण तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।

रतिया में NRI के खाते से निकाले 2 करोड़:जमीन खरीदने के लिए डाली थी राशि; HDFC बैंक में हंगामा


हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया में 2 उपभोक्ताओं ने काफी संख्या में लोगों को साथ लेकर एचडीएफसी बैंक के बाहर हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि उनके खाते से नकदी धोखाधड़ी से चेक द्वारा अन्य के खाते में ट्रांसफर कर दी गई और उन्हें भनक तक नहीं लगने दी। अब उन्हें पता चला तो उन्हें उनके पैसे वापस नहीं दिए जा रहे।

आरोप लगाने वालों में एक एनआरआई भी शामिल है। उसने पैसे वापस न मिलने पर सुसाइड की चेतावनी दे डाली। एक के खाते से 2 करोड़ और दूसरे के खाते से 70 लाख रुपए ट्रांजैक्शन होने की बात कही जा रही है। बैंक मैनेजर ने आरोपों को निराधार बताया है। मामले में पुलिस को भी शिकायत दी गई है।

रतिया के कुनाल निवासी लखविंद्र ने बताया कि वह 25 सालों से इटली में रह रहा है और खेती बाड़ी करता है। डेढ साल से रतिया के एचडीएफसी बैंक में उसका खाता है। अब वह यहां जमीन लेना चाहता था, इसलिए उसने खाते में 2 करोड़ रुपए डलवाए हुए थे।

उसने आरोप लगाया कि मैनेजर व स्टाफ ने मिलकर खुद ही चेक बुक अप्लाई की, अपने आप ही रिसीव की और फर्जी आधार पर उसके खाते से नकदी ट्रांसफर कर दी। आरोप है कि राशि स्टाफ के घरेलू खाते में भेजी गई है। एक दिन में 10 लाख से 30 लाख की तीन-तीन ट्रांजेक्शन की गई हैं। इस मामले में उसने चार दिन पहले पुलिस को शिकायत दे दी है।

वहीं रतिया के ही अमृतपाल ने बताया कि उन्होंने जमीन बेची थी, जिसकी राशि खाते में आई थी, इसकी 10 से 20 लाख रुपए की एफडी बनवा दी थी। अब उनके खाते से पैसे एक स्टाफ सदस्य के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए हैं और राशि निकलने पर उनके पास कोई ओटीपी या मैसेज नहीं पहुंचा। उन्होंने मिलीभगत के आरोप लगाए।

वहीं मैनेजर ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि सारी ट्रांजेक्शन चेक के द्वारा हुई है और प्रोपर सब पर अमाउंट, डेट और साइन हैं। कुछ ट्रांजेक्शन को टेली वेरिफाइड होने की बात भी सामने आ चुकी है। फिर भी मामले की जांच बैंक स्तर पर करवाई जाएगी।


मिस हरियाणा बनी अमनजीत सिंह कौर का अगला लक्ष्य मिस इंडिया बनना

 


मिस अंबाला के ताज से नवाजी गई अंबाला की अमनजीत सिंह कौर (Amanjeet Singh Kaur) काफी चर्चाओं में थी. वहीं, अब मिस हरियाणा का ताज पहन कर उन्होंने अपने शहर का नाम रोशन किया है. जिस वजह से माता-पिता और बाकी रिश्तेदारों को भी काफी खुशी है. अब अमनजीत सिंह का अगला लक्ष्य मिस इंडिया है. इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है. दिसंबर में मिस इंडिया का फाइनल है.


स्पेन में रहती है अमनजीत सिंह

अमनजीत सिंह कौर ने बताया कि वह पिछले 20 साल से स्पेन में रह रही हैं. उनका जन्म हरियाणा के अंबाला में हुआ है. जब वह 6 महीने की थी तो माता पिता उसे स्पेन में लेकर आ गए. उसके बाद से ही वह स्पेन में ही रहने लगी. उनके पास ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री है. हालांकि, अंबाला से उनका जुड़ाव हमेशा से रहा है. माता-पिता को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए वह अपने खुद के खर्चे के लिए कार्य करती हैं. वह ऑनलाइन कार्य करके अपने खुद के खर्चे निकालती हैं.


बचपन से ही था मॉडलिंग का शौक

अमनजीत कौर को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था. बचपन से ही अमनजीत को तैयार होना बहुत पसंद था. अमरजीत ने बताया कि सूट- सलवार पहनना काफी पसंद है. वहीं, जैसे-जैसे वह बड़ी होती गई, वैसे-वैसे ही मॉडलिंग की तरफ आकर्षित होने लगी. उसके बाद अमनजीत ने फोटो शूट करवाना भी शुरू किया. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा.


अभी तक का सफर

अमनजीत कौर पिछले महीने में मिस अंबाला बनी थी. अमरजीत ने बताया कि उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की. 19 सितम्बर को ही मिस हरियाणा का ताज भी मिला है. दिसंबर में राष्ट्रीय लेवल के मिस इंडिया में भी भाग लेंगी. उनको अपने आप पर पूरा भरोसा है कि इस लेवल को भी वह पार कर जाएंगी.


पारिवारिक बैकग्राउंड

अमनजीत कौर के पिता स्पेन में नौकरी करते हैं और माता ग्रहणी है. माता और पिता स्पेन में लगभग 20 साल से हैं. दादा-दादी, नाना,-नानी, मामा-मामी और अन्य रिश्तेदार रहते हैं. वह तीन भाई बहन है. तीनों में वह सबसे बड़ी हैं. उनकी एक 15 वर्ष की छोटी बहन और 8 साल का भाई है.

नवरात्र महा अष्टमी, ये शुभ मुहूर्त बीतने से पहले कर लें कन्या पूजन

नवरात्र महा अष्टमी, ये शुभ मुहूर्त बीतने से पहले कर लें कन्या पूजन

 Maha Ashtami 2022 Shubh Muhurt: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना के साथ होती है. नौ दिन तक चलने वाला ये महापर्व अब समाप्ति की तरफ है. नवरात्र के 9 दिनों में सबसे ज्यादा महत्व अष्टमी और नवमी तिथि का है. अष्टमी को दुर्गाष्टमी भी कहते हैं. ये नवरात्र का आठवां दिन होता है. इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा का विधान है. कहते हैं दुर्गाष्टमी के दिन गौरी मां की उपासना करने से सर्वकल्याण प्राप्त होता है. इस दिन कन्या पूजन करने से भी मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इस साल शारदीय नवरात्रि की महा अष्टमी 03 अक्टूबर दिन सोमवार को है. आइए जानते हैं कि इस बार महाष्टमी पर कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त क्या है.



कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त (kanya pujan shubh muhurt)


अमृत- सुबह 06 बजकर 15 मिनट से सुबह 07 बजकर 44 मिनट तक

शुभ- सुबह 09 बजकर 12 मिनट से सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक

अभिजीत- सुबह 11 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक



कौन हैं मां महागौरी?

चार भुजाओं वाली देवी महागौरी त्रिशूल और डमरू धारण करती हैं. दो भुजाएं अभय और वरद मुद्रा में रहती हैं. इन्हें धन ऐश्वर्य, शारीरिक मानसिक और सांसारिक ताप का हरण करने वाली देवी माना गया है. मां महागौरी स्वरूप की पूरी मुद्रा बहुत शांत है. अष्टमी तिथि के दिन मां गौरी की असीम कृपा पाने के लिए आपको उत्तम नियम से मां महागौरी की उपासना करनी होगी.



महाष्टमी की पूजन विधि (Maha ashtami pujan vidhi)

महा अष्टमी पर पीले वस्त्र धारण करके पूजा करें. देसी घी का दीपक जलाकर महागौरी का आव्हान करें और मां को रोली, मौली, अक्षत, मोगरा पुष्प अर्पित करें. इस दिन देवी को लाल चुनरी में सिक्का और बताशे रखकर जरूर चढ़ाएं. इससे मां महागौरी प्रसन्न होती हैं. देवी को नारियल या नारियल से बनी मिठाई का भोग लगाएं. मंत्रों का जाप करें और अंत में मां महागौरी की आरती करें.



कन्या पूजन की विधि (kanya pujan vidhi)

नवरात्रि में महाष्टमी पर कन्या पूजन का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन सुबह के समय देवी की पूजा के बाद कन्या पूजन किया जाता है. इसमें नौ कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर पूजा जाता है. इनके साथ काल भैरव के रूप में एक छोटे से बालक को भी बैठाया जाता है. सबसे पहले एक बर्तन में इन कन्याओं के चरण धोएं जाते हैं. फिर इनके माथे पर रोली का तिलक और हाथ में कलावा बांधा जाता है. इसके बाद इन्हें हलवा, काले चले और फल का भोग लगाते हैं. अंत में कन्याओं के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया जाता है और उन्हें कोई उपहार भेंट किया जाता है.

हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता : कैश वैन से एक करोड़ की लूट मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, 70 लाख रुपये भी बरामद

हरियाणा पुलिस ने 18 अप्रैल को गुरुग्राम में एक कंपनी की कैश वैन से बंदूक की नोक पर 96 लाख रुपये से अधिक की नकदी लूट के मामले में एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो कार, चार मोबाइल फोन, एक पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और 70.5 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है। दिनदहाड़े हुई डकैती में पांच हथियारबंद लोगों ने 18 अप्रैल को एक कैश कलेक्शन कंपनी की वैन से व्यस्त सोहना रोड पर 96,32,931 रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की पहचान छतरपुर, नई दिल्ली निवासी नीलकमल उर्फ कमल, दिवांकर अरोड़ा उर्फ मन्नू, कुलबीर और जावेद, जिला पलवल के गुलाब और जिला फरीदाबाद निवासी जॉनी के रूप में हुई है।

शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज के विश्लेषण के बाद, पुलिस ने पाया कि कार पर लगी नंबर प्लेट यूपी 17 टी 7809 वाली ऑल्टो कार थी। जो बाद में फर्जी पाई गई। इस मामले में 4 पुलिस टीमों को लगाया गया और कैश वैन लूट के पुराने मामलों, कैश ट्रांसपोर्ट कंपनी के पूर्व कर्मचारियों और गुरुग्राम में सीसीटीवी फुटेज को देखना शुरू किया। जिसके बाद कार का नंबर छतरपुर के पते के साथ दिल्ली का पाया गया। उसी रात एक टीम ने छतरपुर निवासी दीवांकर अरोड़ा उर्फ मन्नू को काबू किया, कार के साथ ही नकली यूपी नंबर प्लेट भी बरामद की। उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया और पुलिस ने उसे 28 अप्रैल तक रिमांड पर लिया। पूछताछ में उसने कार लूटने में उसके साथ शामिल होने वाले अन्य लोगों के नामों का खुलासा किया। तब पता चला कि एक अन्य साथी जीतू यूपी के लिए निकल गया था जबकि अन्य तीन वैष्णो देवी मंदिर के लिए निकल गए थे।

क्राइम टीम गुड़गांव पुलिस की तीन टीमें शुक्रवार दोपहर रवाना हुईं- एक कटरा के लिए, एक पठानकोट और तीसरी शंभू बॉर्डर पर तैनात थी। कटरा की टीम ने अपराधियों को एक होटल में ढूंढ़ लिया, लेकिन टीम के पहुंचने से कुछ मिनट पहले ही आरोपियों ने चेक आउट कर लिया था। इसके बाद उन्होंने शंभू और पठानकोट में टीमों को सतर्क किया। एसपी अंबाला से भी टोल स्थल पर मदद मांगी गई। तीनों लोगों को कल रात शंभू सीमा के पास अंबाला टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद शनिवार/रविवार की दरमियानी रात में छापेमारी की गई और 70.50 लाख रुपये, 1 रिवॉल्वर और 4 कारतूस बरामद किए गए और दो अन्य साथी कुलबीर और जावेद, दोनों छतरपुर को गिरफ्तार किया गया। जावेद एक पूर्व कर्मचारी था जो कंपनी की कैश वैन के ड्राइवर के रूप में काम करता था। छतरपुर में कुलबीर की ट्रांसपोर्ट कंपनी थी।

जावेद, कुलबीर और नीलकमल बचपन के दोस्त हैं। नीलकमल 2008/09 में भोंडसी जेल में जीतू और गुलाब के संपर्क में आया था, जहां तीनों अलग-अलग मामलों में बंद थे। नीलकमल दीवांकर के घर किराएदार के तौर पर रहता था। जॉनी नीलकमल का चचेरा भाई है। इन 7 लोगों ने कुलबीर के ऑफिस में मिलकर प्लान बनाया। उन्होंने 7 अप्रैल को रेकी की थी। 11 अप्रैल को प्रयास किया था, लेकिन जीतू के नहीं आने के कारण बात नहीं बनी। आखिरकार 18 अप्रैल को उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। सभी 6 आरोपी 28 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर हैं। जीतू को गिरफ्तार किया जाना है।

हकृवि में क्लर्क की नौकरी के नाम पर युवती से 8 लाख की ठगी (HAU RECRUITMENT FRAUD)

 

हिसार। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में क्लर्क की नौकरी के नाम पर सिरसा में एक युवती के साथ 8 लाख रुपये की ठगी कर ली। डिंग मंडी निवासी युवती ममता के अनुसार, आजाद नगर निवासी पवन कुमार वर्मा ने उससे यह पैसे ठगे हैं। मामले की शिकायत उसने पुलिस को दी तो जांच अधिकारी एएसआई नौरंग ने उससे 50 हजार रुपये की मांग की। आरोप है कि पैसे नहीं देने पर जांच अधिकारी नौरंग ने आरोपित से मिलीभगत कर उससे हुई ठगी के तमाम सबूत नष्ट कर दिए। 

सिविल लाइन थाना पुलिस ने पवन कुमार तथा एएसआई नौरंग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ममता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फरवरी 2020 में बस अड्डा के पास एक सिक्योरीटी प्लेसमेंट दफ्तर में उसकी मुलाकात पवन कुमार के साथ हुई थी। यहां पवन ने उससे कहा था कि वह उसको एचएयू में क्लर्क लगवा सकता है। इसके लिए 8 लाख रुपये का इंतजाम करना होगा। इसके बाद उसने 3 मार्च 2021 तक पवन को नकद तथा बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 8 लाख रुपये दे दिए। पैसे देने के बाद भी पवन ने न तो उसे नौकरी लगवाया और न ही पैसे वापस किए।

इसके बाद ममता ने 22 अप्रैल को एक शिकायत बस स्टैंड चौकी में दी। इसकी जांच के लिए एएसआई नौरंग ने उसे बुलाया और कहा कि अगर पैसे वापस लेने हैं तो 50 हजार रुपये उसे देने पड़ेंगे। ममता का आरोप है कि पवन कुमार ने उसको कोर्ट परिसर में धमकी दी व 50 हजार रुपये नहीं देने पर एएसआई नौरंग ने उसके द्वारा दिए सबूत नष्ट कर दिए हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

निजी क्षेत्र की नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण अब लागु, जानें- कैसे मिलेगा हरियाणा वासियो को लाभ (75% Reservation Rule in Haryana)



हरियाणा के युवाओं को 15 जनवरी से 30 हजार रुपये तक की निजी नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण मिलना शुरू हो जाएगा। सरकार ने हरियाणा राज्य स्थानीय व्यक्ति रोजगार अधिनियम, 2020 लागू करने के लिए अधिसूचना 2021 में ही जारी कर दी थी, जो कि शनिवार से पूरे प्रदेश में प्रभावी हो जाएगी। निजी कंपनियों, ट्रस्ट व सोसायटी इत्यादि में प्रदेश के युवाओं को मिले रोजगार से जुड़े आंकड़े हरियाणा श्रम विभाग की वेबसाइट पर मौजूद रहेंगे। वेबसाइट पर जाकर कोई भी उन्हें देख सकता है। 

श्रमायुक्त ने शुक्रवार को बताया कि 15 जनवरी से लागू हो रहे कानून से जुड़ी हर जानकारी पाने के लिए विभाग ने पोर्टल भी बनाया हुआ है। कानून प्रभावी होने से 10 वर्ष तक लागू रहेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीते वर्ष इस कानून की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रदेश को 2024 तक बेरोजगार मुक्त-रोजगार युक्त बनाने का नारा दिया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह कानून बेहद अहम है। इससे राज्य के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

सरकार में सहयोगी जजपा ने हरियाणा में लगी कंपनियों में स्थानीय युवाओं को 75 फीसदी रोजगार दिलाने का वादा विधानसभा चुनाव में किया था। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि कंपनियों को कर्मचारियों का डाटा सरकार को उपलब्ध कराने के लिए 15 जनवरी तक का समय दिया था। कंपनियों ने जानकारी श्रम विभाग के पोर्टल पर डाल दी है।

निजी कंपनियों व ट्रस्ट आदि को श्रम विभाग हरियाणा की वेबसाइट पर उपलब्ध पोर्टल पर सकल मासिक वेतन या 30 हजार रुपये से अधिक वेतन प्राप्त करने वाले अपने सभी कर्मचारियों को पंजीकृत करना अनिवार्य है। इस कानून के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन दंडनीय अपराध है।

जानकारी छुपाने पर ये होगी कार्रवाई

कोई कंपनी, फैक्टरी, संस्थान, ट्रस्ट अपने कर्मचारियों की जानकारी छुपाएगा तो जुर्माने का प्रावधान है। निजी सेक्टर में कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा। 30 हजार रुपये तक की नौकरी वाले हर कर्मचारी को श्रम विभाग की वेबसाइट पर अपने नाम का पंजीकरण कराना होगा। यह निशुल्क है। इसकी जिम्मेदारी संबंधित कंपनी, फर्म अथवा रोजगार प्रदाता की होगी। जो कंपनी अपने कर्मचारी की सूचना पंजीकृत नहीं करवाएगी उसे हरियाणा स्टेट एम्प्लॉयमेंट टू लोकल केंडिडेट्स एक्ट-2020 के सेक्शन-3 के तहत 25 हजार से एक लाख रुपये तक जुर्माना किया जा सकेगा। अगर फिर भी कंपनी कानून का उल्लंघन करती है तो उसे हर रोज पांच हजार रुपये का जुर्माना लगेगा।


ये रहेगा कानून का प्रारूप

हरियाणा स्टेट एम्प्लॉयमेंट टू लोकल कैंडिडेट्स एक्ट-2020 प्रदेश के सभी निजी उद्योगों, फर्म अथवा हर उस रोजगार प्रदाता पर लागू होगा, जहां 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। यह नियम पहले से कार्यरत कर्मचारियों पर लागू न होकर नई भर्तियों पर लागू होगा।


भिवानी में पत्थरों के नीचे 20 लोगों के दबे होने की आशंका, ब्लास्टिंग की तैयारी - Bhiwani Mountain Collapsed

 


हरियाणा के भिवानी जिले के तोशाम एरिया में शनिवार सुबह पहाड़ दरकने से हुए हादसे के बाद दूसरे दिन रविवार को भी बचाव अभियान जारी है। बड़े पत्थरों में होल करके डाइनामाइट लगाकर अब ब्लास्ट की तैयारी है। इसके लिए घटनास्थल व आसपास का एरिया सील कर दिया गया है। उसके बाद इन पत्थरों को साइड में खिसकाया जाएगा।


मलबे से शवों के मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है। रविवार सुबह तक मृतकों की संख्या 5 हो गई है। देर रात रेस्क्यू टीम को मलबे में दबा एक और शव मिला। शव किसी मशीन ऑपरेटर का बताया जा रहा है, जो पंजाब का रहने वाला है। हादसे के बाद मलबे में 20 से ज्यादा लोंगों के दबे होने की आशंका जताई गई।


NDRF के डिप्टी डायरेक्टर बीआर मीणा ने बताया कि शनिवार देर रात धुंध बढ़ जाने के कारण डाडम में रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आई। सुबह भी यहां पर घनी धुंध छाई हुई रही। सिर्फ 5 फीट तक विजिबिलिटी है। एक बहुत बड़ा पत्थर रेस्क्यू में बाधा पैदा कर रहा है। टीम उस पत्थर में बड़ा छेद कर ब्लास्टिंग की तैयारी में लगी है। इस काम तक देर शाम तक का समय लग सकता है। रात को एक और बॉडी निकाली गई, उसे प्रशासन को हैंडओवर कर दिया। एक और ड्राइवर के यहां दबे होने की कन्फर्म रिपोर्ट है। NDRF की 42 सदस्यीय टीम रेस्क्यू में लगी है।


रविवार सुबह तक 6 मशीनों के लगातार काम करने के बावजूद घटनास्थल से सिर्फ आधा मलबा ही हटाया जा सका है। देर रात टीम ने स्निफर डॉग और थ्रो वॉल्ट मशीनों से दबे लोगों की सर्चिंग की थी और 4 से ज्यादा पॉइंट पर लोगों के दबे होने के संकेत दिए थे, लेकिन मशीन से वहां पर किसी के जिंदा होने के सिग्नल नहीं मिले।


मेंटेन नहीं था हाजिरी रजिस्टर, यह लापरवाही

खनन नियमों के अनुसार, खदान में काम करने के लिए उतरने वाले मजदूरों, ड्राइवर, ऑपरेटर के लिए एक हाजिरी रजिस्टर होना चाहिए। कौन कितने बजे काम के लिए अंदर गया है, उसमें रिकॉर्ड दर्ज होता है। डाडम में जहां पर यह हादसा हुआ है, यह प्रतिबंधित एरिया है। खदान की ओर आने वाले एक मात्र रास्ते पर कंपनी ने बैरिकेडिंग कर रखी है और मुख्य रास्ते पर 6 CCTV लगाए गए हैं। रास्ते पर बगैर अनुमति के किसी के जाने पर मनाही है। इसके बावजूद यह पता न होना कि कितने लोग अंदर काम कर रहे थे और कौन-कौन अंदर था, अपने आप में खनन काम में चल रही बड़ी लापरवाही को बता रहा है, साथ ही नियमों की अनदेखी की ओर भी इशारा कर रहा है।

कोरोना ने पकड़ी स्‍पीड, सरकार ने बढ़ाईं पाबंदियां, जानें आज से क्‍या रहेगा बंद - Omicron Lockdown



हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने कोरोनावायरस और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुग्राम और फरीदाबाद के अलावा अंबाला, पंचकूला और सोनीपत में 12 जनवरी तक सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क और खेल परिसर बंद करने का आदेश जारी किया है. 

इसके साथ अब केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति की अनुमति होगी. 

मॉल और बाजार सिर्फ शाम 5 बजे तक खुल सकते हैं. 


शनिवार को हरियाणा में कोविड-19 के 552 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, गुरुग्राम में सबसे अधिक 298 केस आए हैं.

हरनाज सिंधू बनी मिस यूनिवर्स, इस सवाल का जवाब देकर जीता दिल - Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu


21 साल बाद देश के लिए एक सुनहरा पल आया है. मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब देश की बेटी हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) को मिला है. 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ. हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) 21 साल की हैं. खास बात ये है कि इंडिया ने ये टाइटल 21 साल के लंबे समय के बाद जीता है. आइए जानते हैं कि वो कौन-सा सवाल है, जिसका जवाब देने के बाद उन्हें इस कॉम्पटीशन में मिस यूनिवर्स का खिताब मिला.

सभी टॉप तीन प्रतियोगियों से सवाल पूछा गया था कि आप दबाव का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी? इसपर हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने जवाब दिया, आपको ये मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है. बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं. इस जवाब के साथ ही हरनाज संधू से इस साल का मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया.



कौन हैं हरनाज

पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू पेशे से एक मॉडल हैं. 21 साल की हरनाज ने मॉडलिंग व कई पेजेंट में हिस्सा लेने और जीत हासिल करने के बावजूद भी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया. हरनाज (Harnaaz Kaur Sandhu) ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया. ये दो प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम करने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया और तब वह टॉप 12 तक पहुंची थीं. मॉडलिंग के साथ-साथ हरनाज एक्टिंग में भी कदम रख चुकी हैं. हरनाज के पास दो पंजाबी फिल्म ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ हैं.

हिसार में एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है

 


दुष्यंत चौटाला जी का ड्रीम प्रोजेक्ट

हिसार : शहर में ट्रैफिक का बोझ कम करने के लिए एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है। गुरुग्राम की एसडीएस एजेंसी ने सर्वे पूरा कर लिया है। एलिवेटेड रोड को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा वाहन चालक इसका इस्तेमाल करें ताकि मुख्य सड़क का ट्रैफिक इस पर डायवर्ट हो सके। इसके लिए चार जंक्शन बनाए जाएंगे। जंक्शन में उन जगहों को शामिल किया गया है जहां से ट्रैफिक ज्यादा एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करे।

जंक्शन में जिंदल चौक, फव्वारा चौक, क्लाथ मार्केट चौक और सिरसा चुंगी शामिल हैं। इसके अलावा डाबड़ा चौक और रानी लक्ष्मीबाई चौक पर भी एंट्री-एग्जिट होगी। कुल मिलाकर छह जगहों से एंट्री व एग्जिट होगी। सर्वे करने वाली एजेंसी का दावा है कि यह एलिवेटेड रोड शहर के बीच से गुजरने वाला प्रदेश का अब तक का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड है। हालांकि पानीपत में बना एलिवेटेड रोड अधिक लंबा है मगर वह एनएचएआई के अंडर है। बीएंडआर की ओर से बनाए जाने वाला यह एकमात्र सबसे लंबा एलिवेटेड रोड होगा। यह एलिवेटेड रोड 8.9 किमी लंबा होगा और इसकी चौड़ाई करीब 15 मीटर होगी। इस पर अनुमानित लागत 1100 करोड़ रुपये आएगी और यह दो से तीन साल में बनकर तैयार होगा।

40-40 मीटर की दूरी पर लगेंगे पिलर

एलिवेटेड रोड को गोल पिल्लर पर उठाया जाएगा। एक पिलर से दूसरे की दूरी करीब 40 मीटर होगी। एलिवेटेड रोड पर हिस्टोरिकल रूप में बिजली के पोल लगाए जाएंगे। 20-20 मीटर की दूसरी पर करीब 450 बिजली के पोल लगाए जाएंगे।


ऐसा होगा एलिवेटेड रोड


लंबाई- 8.9 किमी


चौड़ाई- 15 मीटर


ऊंचाई- 8 मीटर


लागत- 1100 करोड़ रुपये


बिजली पोल- 450


एंट्री-एग्जिट - 6


शहर के सभी आरओबी आपस में कनेक्ट होंगे

इस आरओबी से मुख्य सड़क व आसपास के सभी आरओबी को कनेक्ट किया जाएगा ताकि ट्रैफिक को सीधा एलिवेटेड पर डायवर्ड किया जा सके। जिंदल आरओबी, सूर्य नगर की तरफ आरओबी, डाबड़ा चौक आरओबी और लक्ष्मीबाई चौक आरओबी को आपस में कनेक्ट किया जाएगा। जिंदल आरओबी को भी आने वाले समय में फोरलेन किया जाएगा। एलिवेटेड रोड बनने से शहर को जाम से मुक्ति मिल सकेगी। अभी तक जिदल पुल से बस स्टैंड पार करने में करीब 45 मिनट का समय लगता है। लोगों को बस स्टैंड तक जाने में भी कई बार सोचना पड़ता है। एलिवेटेड रोड बनने से महज 15 मिनट में जिदल पुल से बस स्टैंड तक जा सकेंगे।


इन चौक पर लगता है मुख्यत: जाम

- डाबड़ा चौक

- कैंप चौक

- बीकानेर चौक

- पारिजात चौक

- गुरद्वारा रोड

- तलाकी गेट

- बस स्टैंड


ऐसे सिरे चढ़ा प्रोजेक्ट

एलिवेटेड रोड उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का ड्रीम प्रोजेक्ट है। शहर को जाम से बचाने के लिए सांसद रहते दुष्यंत चौटाला ने प्रपोजल भेजा था। अब उपमुख्यमंत्री बनने के बाद वह इसे सिरे चढ़ाना चाहते हैं। उपमुख्यमंत्री बनने के बाद नवंबर 2020 में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एलिवेटेड रोड की संभावनाओं को देखते हुए बीएंडआर के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस काम को जिसे सिरे चढ़ाने की जिम्मेदारी बीएंडआर विभाग को सौंपी थी। वहीं मेयर गौतम सरदाना ने मेयर बनने के बाद पहली हाउस की बैठक में शहर में एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव हाउस की मीटिग में पास करवाया था और सरकार के पास इस प्रपोजल को भिजवाया था।

हमने सर्वे पूरा कर लिया है मगर फाइनल डिजाइन से पहले एक बार फिर हम एंट्री -एग्जिट पर मंथन करेंगे। नागोरी गेट पर भी हम एंट्री-एग्जिट देना चाहते थे मगर वह स्थान फिजिबल नहीं है। हम मटका चौक के पास भी एंट्री देने का विचार कर रहे हैं।

30 रुपये की दवा पर रेमडेसिविर के स्टिकर चिपका कमाए पांच करोड़, मास्टरमाइंड समेत पांच दबोचे

H
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एंटीबायोटिक की शीशी पर रेमडेसिविर का स्टिकर चिपका कर पांच करोड़ कमाने वाले मुख्यारोपी मुजफ्फरनगर निवासी मोहम्मद शहवार को पानीपत की सीआईए-तीन ने गिरफ्तार किया है। मोहम्मद शहवार के साथ चार अन्य को भी गिरफ्तार किया है। इनमे से दो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और एक पंजाब के मोहाली का रहने वाला है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में इंजेक्शन बेचे गए। पुलिस ने मास्टरमाइंड मोहम्मद शहवार से 48 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। मोहम्मद शहवार फिलहाल पुलिस रिमांड में है।

पानीपत पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि मोहम्मद शहवार ने हैदराबाद स्थित रेमडेसिविर बनाने वाली मूल कंपनी हेट्रोजेट को 30 हजार इंजेक्शन का ऑर्डर दिया, जो कि रिजेक्ट कर दिया गया। जिसके बाद उसने फर्जीवाड़े का प्लान बनाया। उसने पंचकूला स्थित सनवेट फार्मा कंपनी को बुखार में दी जाने वाली एंटीबायोटिक पिपरोटेजो के 30 हजार इंजेक्शन का ऑर्डर दिया, जिसमें से 12 हजार इंजेक्शन मिले।

ये इंजेक्शन मिलने के बाद इनको रात भर पानी में रखा और स्टीकर निकल दिए। जिसके बाद हेट्रोजेट कंपनी के स्टीकर और रैपर छपवाए और एंटीबायोटिक इंजेक्शन पर चिपका कर रेमडेसिविर के नाम पर बेचा। एक नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन को 5000 रुपये की कीमत से बेचकर पांच करोड़ कमा लिए। स्टीकर हटाने और लगाने का काम मोहाली में हुआ था।

एसपी ने बताया कि मोहम्मद शहवार को स्टीकर और रैपर छपवाए में दिक्कत इसलिए नहीं हुई क्योंकि वह फार्मा का ही काम करता है और अपनी रजिस्टर्ड कंपनी की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से स्टीकर और रैपर छपवाने का ऑर्डर दिया था। एसपी ने कहा कि ऐसे में प्रिंटिंग एजेंसी का पूरे मामले में कोई रोल नहीं है।

कुल 12 हजार इंजेक्शन में से 10 हजार इंजेक्शन बेचे गए और 2 हजार इंजेक्शन भाखड़ा नहर में बहा दिए, क्योंकि पुलिस एक्टिव हो गई थी। 10 हजार में से 4000 इंजेक्शन पानीपत में खपाए गए थे।

अभी तक मुजफ्फरनगर निवासी मोहम्मद शहवार, सहारनपुर निवासी मोहम्मद अरशद और मोहमद अखलद के साथ मोहाली निवासी शाह आलम को गिरफ्तार किया गया है।

लॉकडाउन बढाने पर हरियाणा में फैसला - पिछले लॉकडाउन प्रतिबंध और ज्यादा सख्ती से लागू होगा इस हफ़्ते (Lockdown in Haryana)




हरियाणा में 21 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन। 

1 सप्ताह यानी 21 जून 2021 तक और बढ़ाया गई महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि।

ऑड -ईवन सिस्टम खत्म।

दुकानें अब शाम 7 बजे तक खुलेंगी।

नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा।



हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर जारी पाबन्दियों को फिर आगे बढा दिया है। प्रदेश में अब एक हफ्ते यानी 21 जून तक के लिए लॉकडाउन आगे बढ़ाया गया है। इस बार ऑड इवन फॉर्मूले को बंद किाय गया है वहीं नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।


1. बाजार की दुकानें सुबह 9 बजे से सायं 7 बजे तक खोली जा सकेंगी।

2. गली-मोहल्लों की स्टैंडअलोन दुकानें, दूध, फल-सब्जी, किरयाना व दवा दुकानें पूर्व की हिदायतों अनुसार खोली जा सकेंगी।

3. सामूहिक कार्यक्रम के लिए 50 लोगों की संख्या सीमित की गई है। इससे अधिक की संख्या में किसी भी कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन की अनुमति अनिवार्य होगी।

4. निजी वाणिज्यिक कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है, हालांकि ऐसे सभी कार्यालयों में कोविड-19 हिदायतों का पालन प्रभावी रूप से करना होगा।

5. इसी प्रकार से सभी हिदायतों की सख़्त पालना के साथ शॉपिंग मॉल भी सुबह 10 बजे से सायं 8 बजे तक खोले जा सकेंगे।

6. होटल व मॉल में स्तिथ रेस्टोरेंट व बार अथवा अन्य स्थानों पर स्तिथ रेस्टोरेंट व बार सुबह 10 बजे से सायं 8 बजे तक खोले जा सकेंगे। इन्हें भी कोविड-19 हिदायतों की पालना व 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोलने की अनुमति दी गयी है।

7. होटल, रेस्टोरेंट व फास्ट फूड प्रतिष्ठान संचालकों को रात्रि 10 बजे तक होम डिलीवरी की अनुमति दी गयी है।

8. धार्मिक स्थल एक समय में 21 लोगों की अधिकतम सीमा के साथ खोले जा सकेंगे। धार्मिक स्थलों पर सामाजिक दूरी, मास्क  व अन्य कोविड-19 हिदायतों की पालना करनी होगी।

9. शादी समारोह में व अंतिम संस्कार के लिए 21 व्यक्ति सभी हिदायतों के साथ एकत्रित हो सकेंगे। शादी समारोह के लिए बारात की अनुमति नहीं होगी।



*हरियाणा में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा 

चंडीगढ़। प्रदेश में चल रहे महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत #COVID19 के प्रसार पर काबू पाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों को 31 मई, 2021 तक बढ़ा दिया गया है।

वहीं इस बार दुकानें खोलने की इजाजत मिली है, सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुल सकेंगी दुकाने। परंतु ऑड-इवन फॉर्मूला अपनाया जाएगा। दो ग्रुप्स में बाँटी दुकानें, आड नम्बर वाली दुकान आड तारीख़ के अनुसार ओर ईवन नम्बर वाली दुकान ईवन तारीख़ के अनुसार खोली जा सकेगी।

शॉपिंग मॉल्ज़ नहीं खुलेंगे।

जहां अकेले में दुकान है वह  पूरा दिन खोली जा सकेंगी।




Previous News




आज जारी लॉकडाउन के विस्तार पर नए आदेश के अनुसार, पिछले लॉकडाउन से प्रतिबंध लागू रहेगा। 

हालांकि, अब शादियों और अंतिम संस्कार या दाह संस्कार के लिए 11 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है।



 

हरियाणा हर दिन आ रहे है करीब 14 से 15 हजार कोरोना पॉजिटिव केस

कोरोना के बढते प्रकोप के चलते बढाया गया है लॉकडाउन.


मीडिया बुलेटिन: कोरोना संक्रमण के 1328 नए मामलें दर्ज

965 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात

हिसार, 9 मई। जि़ले में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1328 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही 965 संक्रमितों ने कोरोना को मात भी दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार जि़ले में अभी तक 4 लाख 75 हजार 629 लोगों की टेस्टिंग में संक्रमण के 40 हजार 49 मामलें सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 30 हजार 681 संक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जि़ले में अब 8 हजार 765 सक्रिय मरीज है। अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 603 लोगों की मृत्यु हुई है।

सरकार किसी भी आफ्वाह या गलत जानकारी पर सख्त कार्यवाही करेगी

गृह मंत्री के फर्जी ट्वीट ने फैला दी लॉकडाउन की अफवाह, अनिल विज ने डीजीपी से कार्य वाई के लिये कहा


हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को पुलिस बताया कि किसी ने उनके ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट लेकर राज्य में लॉकडाउन के बारे में फर्जी पोस्ट प्रसारित किया. फर्जी ट्वीट में दावा किया गया कि हरियाणा में लॉकडाउन 20 मई तक बढ़ा दिया गया है.


लॉकडाउन बढ़ाने पर अभी फैसला नहीं

राज्य में कोविड-19 के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को नियंत्रित करने के लिए विज ने तीन मई से 10 मई (सुबह पांच बजे) तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था. हालांकि, लॉकडाउन बढ़ाने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.


डीजीपी से कार्रवाई के लिये कहा

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विज ने पुलिस महानिदेशक मनोज यादव को अवगत कराया कि किसी ने उनके ट्विटर हैंडल का फर्जी स्क्रीनशॉट लेकर इसे प्रसारित किया जिसमें कहा गया कि हरियाणा में लॉकडाउन 10 मई से 20 मई तक बढ़ा दिया गया है. विज ने पुलिस से इस संबंध में मामला दर्ज करने और कार्रवाई करने को कहा है. 

सोमवार से 7 दिन के लिए सारे हरियाणा में पूर्ण लॉक डाउन घोषित

 


चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत राज्य में सात दिन के लिए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। गृह विभाग की तरफ से पूरे राज्य में सात दिन का लॉकडाुन लगान का फैसला लिया गया है। 3 मई सोमवार से लेकर सात दिन के लिए यह लॉकडाउन लगाया गया है।

3 मई दिन सोमवार से 7 दिन के लिए सारे हरियाणा में पूर्ण लॉक डाउन घोषित ।

आपदा प्रबंधन की राज्य कार्यकारी कमेटी के चेयरमैन हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि उक्त जिलों में सभी नागरिक घरों में ही रहें। किसी भी नागरिक को उक्त अवधि में पैदल या किसी वाहन से सडक़ पर या सार्वजनिक स्थान पर घूमने की अनुमति नहीं होगी।

उक्त निर्देशों में जिन व्यक्तियों और सेवाओं को छूट दी गई है उनमें ऐसे लोग जो लॉ एंड आर्डर या आपात सेवाओं में तैनात होंगे। इनमें म्यूनिसिपल सेवाएं, पुलिस, सेना/सीएपीएफ के वर्दीधारी कर्मचारी, स्वास्थ्य, बिजली, अग्नि शमन, मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मी, कोविड-19 के अंतर्गत काम कर रहे सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। इस अवधि के दौरान पहचान पत्र दिखाकर इन्हें आने-जाने में छूट मिल सकेगी।

इसके अलावा, किसी परीक्षा में शामिल होने के लिए या परीक्षा में ड्यूटी आदि पर जाने वाले लोगो को भी एडमिट कार्ड/ पहचान पत्र दिखाकर आने-जाने में छूट रहेगी। आवश्यक वस्तुओं के निर्माण में लगे लोगों पर भी आने-जाने में कोई रोक नहीं होगी।

राज्य के अंदर व बाहर आवश्क वस्तुओं को ले जा रहे वाहनों पर भी कोई रोक नहीं होगी। ऐसे कार्यों में लगे वाहनों को पास उपलब्ध करवाए जाएंगे। ये पास लोडिंग व अंलोडिंग के स्थानों की वैरीफिकेशन के बाद जारी होंगे।

नागरिक अस्पताल, पशु अस्पताल, सभी संबंधित मैडिकल सेवाएं, मैन्युफेक्चिरिंग और वितरण यूनिटस को भी छूट रहेगी यह सुविधा सरकारी और निजी क्षेत्र के लिए लागू होगी इनमें डिस्पेंसरी, कैमिस्ट, फार्मेसी (जन औषधि केंद्र सहित) और मेडिकल उपकरण की दुकानें, लेबोरेट्री , फार्मा रिसर्च लैब, क्लिनिक, नर्सिंग होम, एंबुलेंस आदि को काम करने की छूट रहेगी।

सभी स्वास्थ्यकर्मियों, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, अस्पताल की सहायता के लिए आवश्यक सेवाओं के लिए आवागमन की अनुमति रहेगी। इसके अलावा, जिन अन्य आवश्यक वाणिज्यक एवं निजि सेवाओं को छूट रहेगी उनमें टेली कम्यूनिकेशन, इंटरनेट सेवाएं, प्रसारण एवं केबल सेवा, आईटी और आईटी संबंधी सेवाओं के अलावा, ई-कॉर्मस के माध्यम से आवश्क वस्तुओं की डिलीवरी को छूट रहेगी।

इनमें भोजन, फार्मास्यूटिकल, मेडिकल उपकरण आदि की डिलीवरी शामिल हैं। पैट्रोल पंप, एलपीजी गैस आदि के स्टोर आउटलेट भी खुले रहेंगे। बिजली निर्माण, प्रसारण और वितरण संबंधी सेवाएं, कोल्ड स्टोर, वेयरहाउस, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस के अलावा खेती से जुड़े कार्यो के लिए किसानों और मजदूरों के आवागमन पर छूट रहेेगी।

रेस्टोरेंट और होटल आदि केवल होम डिलिवरी के लिए खोले जाएंगे। राज्य में अंतर्राज्यीय कटाई और बिजाई के कार्यो के लिए कृषि एवं बागवानी में उपयुक्त होने वाले उपकरणों के लिए राज्य के अंदर व राज्य के बाहर आवागमन में छूट रहेगी। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के लिए आने-जाने वाले यात्रियों को छूट दी जाएगी।

जिला मजिस्ट्रेट या अन्य प्राधिकृत से पूर्व अनुमति ले चुके विवाह समारोह के लिए शर्तों के साथ छूट रहेगी। इसके लिए इंडोर कार्यक्रम के लिए 30 और आउटडोर के लिए 50 व्यक्तियों से अधिक का कार्यक्रम नहीं किया जा सकेगा। मुख्य सचिव की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि इस लॉकडाउन की अवधि में छूट प्रदान की गई है इसके बावजूद जो भी प्रोटोकोल स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर बताएं जाएं संगठन/ नियोक्ता उनका सख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित करेगें।

सभी औद्योगिक इकाईयों, उद्योगपतियों एवं संबंधितों को सरल हरियाणा पोर्टल पर पास के लिए आवेदन करना अनिवार्य है।

जारी निर्देशों मे स्पष्टï रूप से कहा गया है कि संबंधित क्षेत्रों मेें उक्त प्रतिबंधों का पालन न करने वालों के खिलाफ सेक्शन 51 से 60 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अलावा आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई होगी।

हिसार में सूर्य नगर के अलावा अर्बन एस्टेट और मॉडल टाउन बने कंटेनमेंट जोन


उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी एवं डीआइजी बलवान सिंह राणा के नेतृत्व में सूर्य नगर, अर्बन एस्टेट तथा मॉडल टाउन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इन तीनों क्षेत्रों में कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जहां बिना जरूरी कार्य के आने जाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। इसके साथ ही पास के साथ ही एंट्री दी जाएगी। डीसी ने फ्लैग मार्च के दौरान कंटेनमेंट एवं बफर जोन में व्यवस्थाओं एवं पुलिस प्रबंधों की समीक्षा की। इंसिडेंट कमांडर व पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये गए। अब इन क्षेत्रों से गैर जरूरी कार्यों के लिए लोगों के आने जाने पर पाबंदी रहेगी। हालांकि यहां किस प्रकार से लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी

कंटेनमेंट जोन में यह होंगी पाबंदियां

- इन क्षेत्रों में आशा वर्कर और एएनएम डोर टू डोर सर्वे करेंगी। यह कार्य एक चिकित्सक की निगरानी में किया जाएगा। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन व बफर जोन को सैनिटाइज कराया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। आने जाने पर लोगों की थर्मल स्कैनिग की जाएगी। जरूरी सुविधाओं का प्रबंधन किया जाएगा। संबंधित एसडीएम की अनुमति के साथ ही वाहनों को आने जाने की अनुमति रहेगी। इसके साथ ही जरूरी सेवाएं देने के लिए भी एसडीएम से ही अनुमति लेकर पास जारी कराना होगा। 9 मई को कंटेनमेंट जोन का समय पूरा होगा।

कंटेनमेंट एवं बफर जोन

-- सूर्य नगर गली नंबर 10, 13 व 19 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। सूर्य नगर के बाकी क्षेत्र बफर जोन रहेंगे

--अर्बन एस्टेट-2 में डाबड़ा चौक से बाएं तरफ का मार्ग, एमसी डीसी कॉलोनी, सुखदा अस्पताल के पास प्रवेश मार्ग, नजदीक सैनी स्वीट्स मार्ग, जिदल चौक के समीप प्रवेश मार्ग, गणपति स्वीट्स के नजदीक प्रवेश मार्ग, डिप्टी सीएम आवास के समीप प्रवेश मार्ग कन्टेनमेंट जोन बनाए गए हैं। बाकी क्षेत्र बफर जोन रहेंगे। मॉडल टाउन में जिदल चौक, तोशाम रोड तथा सिरसा रोड़ की तरफ से प्रवेश मार्ग कंटेनमेंट एवं बाकी के क्षेत्र बफर जोन रहेंगे। ये रहेगी सख्ती

कंटेनमेंट जोन में दूध, किरयाना, सब्जी एवं फल तथा दवा इत्यादि जैसी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेगी। नौकरीपेशा लोग आवागमन कर सकेंगे बशर्ते वे जो अपना कोविड टेस्ट कराएंगे और नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

हरियाणा में लॉकडाउन को लेकर यह है ताजा अपडेट, CM खट्टर ने गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत इन 6 जिलों के लिए जारी किए आदेश (Haryana Lockdown Update)

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने भी कोरोना पर काबू पाने के लिए कई प्रतिबंधों की घोषणा की है. खट्टर सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, करनाल, सोनीपत और रोहतक के उपायुक्तों से जरूरत पड़ने पर धारा 144 लागू करने के लिए कहा गया है, ताकि कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी को काबू किया जा सके.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना वायरस नियंत्रण समिति की राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, करनाल, सोनीपत और रोहतक के उपायुक्तों को आवश्यकता पड़ने पर धारा 144 लागू करने के लिए कहा गया है, ताकि कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी को काबू किया जा सके. उन्होंने राज्य में लॉकडाउन लागू करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि सबसे ज्यादा प्रभावित छह जिलों में 'लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध' होंगे.

उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी कार्यालयों को कर्मियों की भीड़ एकत्र करने से बचना चाहिए और कर्मचारियों से 'घर से काम की संस्कृति' अपनाने को कहना चाहिए ताकि संक्रमण की श्रृंखला तोड़ी जा सके. बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने राज्य में कार्यक्रमों में लोगों के जुटने पर सख्त पाबंदी लगाते हुए भीतर और बाहर आयोजित समारोहों में 50 लोगों की अधिकतम सीमा तय की. उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार के लिए केवल 20 लोगों को अनुमति दी जाएगी. इससे पहले, खुले में सभाओं की सीमा 500 और भवन के लिए 200 थी.

उन्होंने लोगों से विवाह कार्यक्रमों को स्थगित करने के लिए कहा. उन्होंने कहा, 'अधिकारी केवल 50 लोगों की सीमा के साथ ही सभाओं की अनुमति देंगे.' मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों को संक्रमण रोगियों के लिए अपने बिस्तरों का 50 प्रतिशत आरक्षित रखने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि रोहतक के पीजीआई में 1,000 बिस्तर का इंतजाम किया गया है. खट्टर ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की सुविधा के साथ अब कम से कम 2,250 बिस्तर होंगे.

खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार ने बोकारो स्टील प्लांट से 6,000 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन का ऑर्डर दिया है, जो जल्द ही एक विशेष ट्रेन से पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि गैर-जरूरी वस्तुओं के लिए उद्योग में तरल ऑक्सीजन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया है. खट्टर ने कहा कि पूरे राज्य में सरकारी और निजी क्षेत्र के कार्यालयों में केवल 50 प्रतिशत उपस्थिति की अनुमति होगी.

इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि एक मई से सरकारी इकाइयों में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में कोविड-19 टीके लगाए जाएंगे. हरियाणा में शुक्रवार को कोविड-19 से 60 मरीजों की मौत हो गई और इसके 11,854 नये मामले सामने आये.