डीएसपी उतरे मैदान में, आधा दर्जन गांवों में छापेमारी

 


सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा अंबाला की अवैध शराब ठेकों व बिक्री पर कार्रवाई के बाद हुई पुलिस की किरकरी के चलते अब डीएसपी नारायणगढ़ मैदान में उतर आए हैं। डीएसपी नारायणगढ़ ने बुधवार को पुलिस बल के साथ क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में छापामारी की। शराब माफिया को इसकी सूचना लग गई, जबकि एक ही गांव से मात्र 31 बोतल शराब ही बरामद हो पाईं। जहां से यह शराब बरामद हुई है, वहां खोखे में बैठा कर्मचारी पुलिस की गाड़ियों को देखकर फरार हो गया। उधर, मुलाना में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक किराना स्टोर से अवैध शराब बरामद की है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव जंगूमाजरा, काठेमाजरा, नबीपुर, मियांपुर, लाहा व नारायणगढ़ में अवैध शराब की बिक्री होती है। इसी पर डीएसपी अनिल कुमार व थाना प्रभारी गुरमेल सिंह ने इन गांवों में छापामारी की प्लानिग की। टीम के साथ कार्रवाई करने जब पुलिस की गाड़ियां लाहा व खानपुर राजपूताना के बीच पहुंची, तो शराब माफिया को इसकी भनक लग गई। यहां पर पुलिस को आता देख एक खोखे से शराब बेच रहा कारिदा फरार हो गया, जबकि मौके से पुलिस ने 31 बोतल अवैध शराब बरामद की है। अन्य गांवों से पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि अवैध शराब तस्करी के मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। अवैध शराब बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

उधर, आबकारी विभाग भी अब एक्शन में आता दिख रहा है। इसी कड़ी में मुलाना थाना क्षेत्र में विभाग के निरीक्षक अनिल कुमार ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई की। सूचना थी कि गांव धीन में एक किराना शॉप से अवैध शराब बेचने का धंधा चल रहा है। टीम ने गांव धीन में इस किराना शॉप पर छापा मारा। मौके से पुलिस को 13 बोतल शराब, 27 अद्धे व 67 पव्वे बरामद किए गए हैं। मुलाना पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है।


EmoticonEmoticon