नेशनल हाईवे पर लगेंगे स्पीड राडार, फिर सभी एनएच भी होंगे कवर


हरियाणा पुलिस रफ्तार पर लगाम कसने जा रही है। दरअसल पुलिस ने 37 स्पीड राडार खरीदने का निर्णय लिया है। यह स्पीड राडार 4 करोड़ 62 लाख रुपए की कीमत से खरीदे जाएंगे। 

ये राडार इंटरसेप्टर के अंदर ही फिट होंगे। इनसे तेज रफ्तार से चलने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जाएगा, स्पीड राडार से पुलिस को पहले से ही पता चल जाएगा कि कौन सा वाहन कितनी तेजी से आ रहा है। 

राडार में ओवर स्पीड आने पर वाहन चालक का चालान किया जाएगा। सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। क्योंकि ओवर स्पीड से भी प्रदेश में हादसे होते हैं, इससे न केवल तेज गति से वाहन चलाने वाले की जान जोखिम में पड़ती है, बल्कि दूसरे वाहन चालक भी बेवजह खतरे में पड़ जाते हैं।


EmoticonEmoticon