कालका से शिमला के लिए चली हैरिटेज ट्रेन



कालका-शिमला हैरिटेज हिल रेल सेक्शन पर बुधवार को रेल का संचालन शुरू कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 04515 कालका-शिमला कालका से दोपहर 12 बजे शिमला के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन शाम 5:20 बजे शिमला पहुंची। वापसी में शिमला से यह ट्रेन आज रवाना की जाएगी। सुबह 10:40 बजे प्रस्थान शाम को 4:10 बजे कालका पहुंचेगी। 

उत्तर व उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण कालका-शिमला रेल सेक्शन पर रेल सेवा करीब 7 महीने से बंद है। त्योहारों के मद्देनजर ट्रेन संख्या 02011 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस की पहले से ही शुरू की जा चुकी है। अब कालका-शिमला हैरिटेज रेल का संचालन शुरू किया गया है।


EmoticonEmoticon