बाइक इनोवा फिर स्विफ्ट से भिड़ी - युवक की मौत, दोस्त व किशोरी घायल


अम्बाला कैंट से अपाचे बाइक पर सवार होकर सिटी घूमने निकले दो दोस्त और एक किशोरी सड़क हादसे का शिकार हो गए। बाइक की रफ्तार तेज थी और जब एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक किसी वाहन को ओवरटेक कर रहे थे सामने से आ रही कार में जा टकराए। हादसे के बाद तीनों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने टांगरी बांध के नजदीक न्यू टैगोर गार्डन निवासी मनीष को मृत घोषित कर दिया तो वहीं गौरव की हालत गंभीर होने पर उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सेक्टर-32 चंडीगढ़ रेफर कर दिया। इंडस्ट्रीयल एरिया के सामने स्थित सोनिया कॉलोनी निवासी किशोरी नंदिनी को हादसे में हल्की चोटें लगी हैं।

जिस स्विफ्ट डिजायर के साथ हादसा हुआ है, वह सिटी एसडीएम कार्यालय में वीरेंद्र सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है। इस मामले में कैंट थाना पुलिस ने घायल नंदिनी की शिकायत पर 304ए समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और लापरवाही का आरोप इनोवा कार चालक और स्विफ्ट डिजायर के चालक पर लगाया है। कार मालिक वीरेंद्र सिंह रेलवे में चीफ लाेकाे इंस्पेक्टर हैं और हादसे के वक्त बेटा सिमरन कार चला रहा था।

सिमरन ने बताया कि एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक स्पीड ब्रेकर है। कैपिटल सिनेमा की ओर एक इनोवा आ रही थी जिसके पीछे अपाचे बाइक पर 3 लोग सवार थे। स्पीड ब्रेकर पर इनोवा चालक ने ब्रेक लगाए तो पीछे से अपाचे बाइक सवार इनोवा के राइट साइड के पिछले बम्पर से टकराए और इसके बाद सीधे उसकी कार के सामने आ गए। बाइक की स्पीड तेज थी इसलिए बाइक पर सवार एक युवक और युवती तो काफी फीट ऊंचाई पर उछल गए। इसके बाद मौके पर लोग इकट्ठे हो गए थे।

टैगोर गार्डन का रहने वाला मनीष स्नेचिंग के मामले में करीब डेढ़ माह पहले पुलिस ने पकड़ा था। इसलिए जेल में बंदी था। मनीष का दोस्त गौरव भी न्यू टैगोर गार्डन में ही रहता है और चोरी समेत कई मामले दर्ज हैं।


EmoticonEmoticon