हरियाणा के सिरसा जिले में डबवाली-कालांवाली रोड पर पुलिस की बोलेरो ने एक बुजुर्ग और एक किशोरी को कुचल दिया। हादसे में लड़की की मौत हो गई है। वहीं बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतका की पहचान गांव पन्नीवाला रुलदू निवासी 14 वर्षीय राजवीर कौर के रूप में हुई। जबकि घायल बुजुर्ग 60 वर्षीय साधू खान कालांवाली के रहने वाले हैं।
हादसा शनिवार दोपहर हुआ। डबवाली-कालांवाली रोड पर गांव पन्नीवाला रुलदू के वाल्मीकि मंदिर में मेला लगा था। कालांवाली पुलिस तीन आरोपियों को डबवाली अदालत में पेश करने ले जा रही थी। लेकिन पन्नीवाला रुलदू के पास उनकी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर मेले में घुस गई और एक लड़की समेत दो लोगों को कुचलती हुई एक कार और बाइक से जा टकराई।
गाड़ी में छह पुलिसकर्मी तथा तीन आरोपी सवार थे। हादसे के बाद एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। एक पुलिसकर्मी को चोट लगी है। हादसे की सूचना मिलते ही कालांवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को लेकर चली गई। घायल वृद्ध व किशोरी को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया।
वहीं पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्रवाई न किए जाने से ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने जाम लगा दिया। ग्रामीणों को समझाने के लिए एएसपी नीतीश अग्रवाल, डीएसपी जगत सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। अफसरों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही ग्रामीण सड़क मार्ग से हटे।
EmoticonEmoticon