छावनी बस अड्डे के साथ म्यूनिसिपल कार्पोरेशन की ओक्टा राय जीटी रोड की मार्केट के छत पर चल रहे जुआ घर को नगर परिषद की टीम ने बुधवार को ध्वस्त कर दिया। दुकान की छत पर जुआ घर चलने के मामले में नगर परिषद प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई थी। यहां जुआ घर चलने का मामला तब उजागर हुआ जब 13 अक्टूबर को सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की थी। इस मामले में छह आरोपित गिरफ्तार भी हुए थे। जुआ घर चलाने वालों ने अवैध रूप से दीवार बनाकर कब्जा किया था। कारोबार के लिए आलीशान व्यवस्थाएं थीं।
रोडवेज बस अड्डे के साथ बनी नगर परिषद की दुकानों की छत पर अवैध कब्जा करके वहां से सट्टे का कारोबार का भंडाफोड़ सीएम फ्लाइं की टीम ने किया। इस कार्रवाई के बाद नगर परिषद सदर प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाए जाने की सुध लेते हुए बुधवार को कार्रवाई करने दलबल और जेसीबी के साथ पहुंची। सचिव के नेतृत्व में परिषद का पीला पंजा अवैध निर्माण पर चला और कब्जा हटाया गया। साथ के मार्केट में दुकानों के सामने दीवार उठाकर अवैध कब्जा करने वालों को 24 घंटे के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई।
EmoticonEmoticon