हिसार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हिसार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

नौकरी के बहाने फोटो स्टूडियो में बुलाकर महिला से किया दुष्कर्म


हिसार शहर में रहने वाली महिला ने दुकानदार पर नौकरी दिलवाने के नाम पर फोटो स्टूडियों में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा फोटो स्टूडियो संचालक ने पीड़िता को पीटा। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने कुलदीप और प्रवीन के खिलाफ दुष्कर्म, नशीला पदार्थ पिलाना, जान से मारने की धमकी और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस को दिए गए बयान में पीड़िता ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है। मारपीट से तंग आकर करीब आठ महीने वह अपने पति से अलग एक युवक के साथ सहमति संबंध में रह रही है। वह एक दुकान से सामान लाती थी, जिस कारण दुकानदार से फोन पर बात होने लगी। उसने नौकरी का झांसा दिया। आरोपी दुकानदार कुलदीप ने शनिवार दोपहर को उसे आईटीआई के पास बुलाया। इसके बाद वह उसे फोटो स्टूडियो में ले गया। वहां पर आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और दुष्कर्म किया। इसके अलावा प्रवीन ने उसे पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हकृवि में क्लर्क की नौकरी के नाम पर युवती से 8 लाख की ठगी (HAU RECRUITMENT FRAUD)

 

हिसार। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में क्लर्क की नौकरी के नाम पर सिरसा में एक युवती के साथ 8 लाख रुपये की ठगी कर ली। डिंग मंडी निवासी युवती ममता के अनुसार, आजाद नगर निवासी पवन कुमार वर्मा ने उससे यह पैसे ठगे हैं। मामले की शिकायत उसने पुलिस को दी तो जांच अधिकारी एएसआई नौरंग ने उससे 50 हजार रुपये की मांग की। आरोप है कि पैसे नहीं देने पर जांच अधिकारी नौरंग ने आरोपित से मिलीभगत कर उससे हुई ठगी के तमाम सबूत नष्ट कर दिए। 

सिविल लाइन थाना पुलिस ने पवन कुमार तथा एएसआई नौरंग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ममता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फरवरी 2020 में बस अड्डा के पास एक सिक्योरीटी प्लेसमेंट दफ्तर में उसकी मुलाकात पवन कुमार के साथ हुई थी। यहां पवन ने उससे कहा था कि वह उसको एचएयू में क्लर्क लगवा सकता है। इसके लिए 8 लाख रुपये का इंतजाम करना होगा। इसके बाद उसने 3 मार्च 2021 तक पवन को नकद तथा बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 8 लाख रुपये दे दिए। पैसे देने के बाद भी पवन ने न तो उसे नौकरी लगवाया और न ही पैसे वापस किए।

इसके बाद ममता ने 22 अप्रैल को एक शिकायत बस स्टैंड चौकी में दी। इसकी जांच के लिए एएसआई नौरंग ने उसे बुलाया और कहा कि अगर पैसे वापस लेने हैं तो 50 हजार रुपये उसे देने पड़ेंगे। ममता का आरोप है कि पवन कुमार ने उसको कोर्ट परिसर में धमकी दी व 50 हजार रुपये नहीं देने पर एएसआई नौरंग ने उसके द्वारा दिए सबूत नष्ट कर दिए हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिसार में एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है

 


दुष्यंत चौटाला जी का ड्रीम प्रोजेक्ट

हिसार : शहर में ट्रैफिक का बोझ कम करने के लिए एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है। गुरुग्राम की एसडीएस एजेंसी ने सर्वे पूरा कर लिया है। एलिवेटेड रोड को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा वाहन चालक इसका इस्तेमाल करें ताकि मुख्य सड़क का ट्रैफिक इस पर डायवर्ट हो सके। इसके लिए चार जंक्शन बनाए जाएंगे। जंक्शन में उन जगहों को शामिल किया गया है जहां से ट्रैफिक ज्यादा एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करे।

जंक्शन में जिंदल चौक, फव्वारा चौक, क्लाथ मार्केट चौक और सिरसा चुंगी शामिल हैं। इसके अलावा डाबड़ा चौक और रानी लक्ष्मीबाई चौक पर भी एंट्री-एग्जिट होगी। कुल मिलाकर छह जगहों से एंट्री व एग्जिट होगी। सर्वे करने वाली एजेंसी का दावा है कि यह एलिवेटेड रोड शहर के बीच से गुजरने वाला प्रदेश का अब तक का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड है। हालांकि पानीपत में बना एलिवेटेड रोड अधिक लंबा है मगर वह एनएचएआई के अंडर है। बीएंडआर की ओर से बनाए जाने वाला यह एकमात्र सबसे लंबा एलिवेटेड रोड होगा। यह एलिवेटेड रोड 8.9 किमी लंबा होगा और इसकी चौड़ाई करीब 15 मीटर होगी। इस पर अनुमानित लागत 1100 करोड़ रुपये आएगी और यह दो से तीन साल में बनकर तैयार होगा।

40-40 मीटर की दूरी पर लगेंगे पिलर

एलिवेटेड रोड को गोल पिल्लर पर उठाया जाएगा। एक पिलर से दूसरे की दूरी करीब 40 मीटर होगी। एलिवेटेड रोड पर हिस्टोरिकल रूप में बिजली के पोल लगाए जाएंगे। 20-20 मीटर की दूसरी पर करीब 450 बिजली के पोल लगाए जाएंगे।


ऐसा होगा एलिवेटेड रोड


लंबाई- 8.9 किमी


चौड़ाई- 15 मीटर


ऊंचाई- 8 मीटर


लागत- 1100 करोड़ रुपये


बिजली पोल- 450


एंट्री-एग्जिट - 6


शहर के सभी आरओबी आपस में कनेक्ट होंगे

इस आरओबी से मुख्य सड़क व आसपास के सभी आरओबी को कनेक्ट किया जाएगा ताकि ट्रैफिक को सीधा एलिवेटेड पर डायवर्ड किया जा सके। जिंदल आरओबी, सूर्य नगर की तरफ आरओबी, डाबड़ा चौक आरओबी और लक्ष्मीबाई चौक आरओबी को आपस में कनेक्ट किया जाएगा। जिंदल आरओबी को भी आने वाले समय में फोरलेन किया जाएगा। एलिवेटेड रोड बनने से शहर को जाम से मुक्ति मिल सकेगी। अभी तक जिदल पुल से बस स्टैंड पार करने में करीब 45 मिनट का समय लगता है। लोगों को बस स्टैंड तक जाने में भी कई बार सोचना पड़ता है। एलिवेटेड रोड बनने से महज 15 मिनट में जिदल पुल से बस स्टैंड तक जा सकेंगे।


इन चौक पर लगता है मुख्यत: जाम

- डाबड़ा चौक

- कैंप चौक

- बीकानेर चौक

- पारिजात चौक

- गुरद्वारा रोड

- तलाकी गेट

- बस स्टैंड


ऐसे सिरे चढ़ा प्रोजेक्ट

एलिवेटेड रोड उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का ड्रीम प्रोजेक्ट है। शहर को जाम से बचाने के लिए सांसद रहते दुष्यंत चौटाला ने प्रपोजल भेजा था। अब उपमुख्यमंत्री बनने के बाद वह इसे सिरे चढ़ाना चाहते हैं। उपमुख्यमंत्री बनने के बाद नवंबर 2020 में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एलिवेटेड रोड की संभावनाओं को देखते हुए बीएंडआर के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस काम को जिसे सिरे चढ़ाने की जिम्मेदारी बीएंडआर विभाग को सौंपी थी। वहीं मेयर गौतम सरदाना ने मेयर बनने के बाद पहली हाउस की बैठक में शहर में एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव हाउस की मीटिग में पास करवाया था और सरकार के पास इस प्रपोजल को भिजवाया था।

हमने सर्वे पूरा कर लिया है मगर फाइनल डिजाइन से पहले एक बार फिर हम एंट्री -एग्जिट पर मंथन करेंगे। नागोरी गेट पर भी हम एंट्री-एग्जिट देना चाहते थे मगर वह स्थान फिजिबल नहीं है। हम मटका चौक के पास भी एंट्री देने का विचार कर रहे हैं।

हिसार में सूर्य नगर के अलावा अर्बन एस्टेट और मॉडल टाउन बने कंटेनमेंट जोन


उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी एवं डीआइजी बलवान सिंह राणा के नेतृत्व में सूर्य नगर, अर्बन एस्टेट तथा मॉडल टाउन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इन तीनों क्षेत्रों में कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जहां बिना जरूरी कार्य के आने जाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। इसके साथ ही पास के साथ ही एंट्री दी जाएगी। डीसी ने फ्लैग मार्च के दौरान कंटेनमेंट एवं बफर जोन में व्यवस्थाओं एवं पुलिस प्रबंधों की समीक्षा की। इंसिडेंट कमांडर व पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये गए। अब इन क्षेत्रों से गैर जरूरी कार्यों के लिए लोगों के आने जाने पर पाबंदी रहेगी। हालांकि यहां किस प्रकार से लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी

कंटेनमेंट जोन में यह होंगी पाबंदियां

- इन क्षेत्रों में आशा वर्कर और एएनएम डोर टू डोर सर्वे करेंगी। यह कार्य एक चिकित्सक की निगरानी में किया जाएगा। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन व बफर जोन को सैनिटाइज कराया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। आने जाने पर लोगों की थर्मल स्कैनिग की जाएगी। जरूरी सुविधाओं का प्रबंधन किया जाएगा। संबंधित एसडीएम की अनुमति के साथ ही वाहनों को आने जाने की अनुमति रहेगी। इसके साथ ही जरूरी सेवाएं देने के लिए भी एसडीएम से ही अनुमति लेकर पास जारी कराना होगा। 9 मई को कंटेनमेंट जोन का समय पूरा होगा।

कंटेनमेंट एवं बफर जोन

-- सूर्य नगर गली नंबर 10, 13 व 19 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। सूर्य नगर के बाकी क्षेत्र बफर जोन रहेंगे

--अर्बन एस्टेट-2 में डाबड़ा चौक से बाएं तरफ का मार्ग, एमसी डीसी कॉलोनी, सुखदा अस्पताल के पास प्रवेश मार्ग, नजदीक सैनी स्वीट्स मार्ग, जिदल चौक के समीप प्रवेश मार्ग, गणपति स्वीट्स के नजदीक प्रवेश मार्ग, डिप्टी सीएम आवास के समीप प्रवेश मार्ग कन्टेनमेंट जोन बनाए गए हैं। बाकी क्षेत्र बफर जोन रहेंगे। मॉडल टाउन में जिदल चौक, तोशाम रोड तथा सिरसा रोड़ की तरफ से प्रवेश मार्ग कंटेनमेंट एवं बाकी के क्षेत्र बफर जोन रहेंगे। ये रहेगी सख्ती

कंटेनमेंट जोन में दूध, किरयाना, सब्जी एवं फल तथा दवा इत्यादि जैसी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेगी। नौकरीपेशा लोग आवागमन कर सकेंगे बशर्ते वे जो अपना कोविड टेस्ट कराएंगे और नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।