प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उन्हें सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। क्योंकि राज्य सरकार अगले 5 साल में एक लाख पदों पर भर्ती करने की तैयारी कर रही है। खुद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पहले के पांच साल में करीब 85 हजार पदों पर भर्तियां की है। अगले 5 साल में एक लाख पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी।
हरियाणा निवास में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि पिछले छह वर्षों में आईटी के जरिए सरकारी तंत्र में पारदर्शिता लाने व व्यवस्था में परिवर्तन लाने की पहल की है। इस कड़ी में काफी हद तक सफलता मिली है। चाहे वह मैरिट के आधार पर भर्तियां करने की बात हो या शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी। सीएम ने कहा कि जो मैरिट के आधार पर कर्मचारी भर्ती किए गए हैं, निश्चित रूप से वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और भ्रष्टाचार से दूर रहेंगे।
EmoticonEmoticon