दीपावली के बाद कोरोना की दूसरी लहर की आशंका



जिस तरह से कुछ लाेग बिना मास्क के घूम रहे, साेशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है। उसे देखते हुए चिकित्सा विशेषज्ञ दिवाली के बाद कोरोना की दूसरी लहर की आशंका जता रहे हैं। इसे देखते हुए जिले में मरीजाें की संख्या बढ़ सकती है। इसके पीछे तर्क यह है कि त्याेहारी सीजन में आवागमन बढ़ा है, ऐसे में लापरवाही बरती तो वायरस और फैलेगा।

नवरात्र की यदि बात की जाए ताे कुछ लाेग बिना मास्क के बाजार और अन्य स्थानाें पर घूमते पुलिस टीम काे मिले। इसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी चिकित्सकाें और अन्य स्टाफ काे अलर्ट रहने के लिए कहा है। यही नहीं सीएमओ और अन्य अधिकारियाें का सैंपलिंग बढ़ाने पर जाेर है। रोज 2500 तक सैंपलिंग कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियाें ने दिए हैं।

जिसके लिए आगामी दिनाें में अधिक से अधिक जांच शिविर लगाए जाने हैं। अभी प्रतिदिन करीब 1500 लाेगाें की सैंपलिंग की जा रही है। सीएमओ डाॅ. रत्ना भारती का कहना है कि त्याेहारी सीजन में लाेगाें काे अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। किसी तरह की दिक्कत हाेने पर संबंधी चिकित्सक से संपर्क करें। सैंपलिंग में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियाें का भी सहयाेग करें।


EmoticonEmoticon