फेस्टिवल सीजन में बाजाराें में जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान बनाया है। मेन बाजारों में 7 नवंबर से 14 नवंबर तक चौपहिया वाहनाें की एंट्री बैन रहेगी। अतिक्रमण करने वाले दुकानदाराें पर प्रशासन शिकंजा कसेगा। शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त अशाेक गर्ग, एसपी बलवान राणा और डीसपी जाेगेंद्र शर्मा समेत निगम के अधिकारियाें ने बाजारों का जायजा लिया। त्याेहारी सीजन काे देखते हुए निगम प्रशासन ने फैसला लिया कि बाजाराें में काराें समेत चौपहिया वाहनाें का प्रवेश नहीं हाेगा। बाजार के बाहर तय पार्किंग स्थल पर ही बड़े वाहन पार्क होंगे।
एसपी कल से टीमाें का गठन करेंगे जाे डीएसपी, सिटी थाना प्रभारी और सिविल लाइन थाना प्रभारी के नेतृत्व में शहर के बाजाराें में व्यवस्था काे संभालेंगे। ट्रैफिक पुलिस काे जिम्मेदारी साैंपी जाएगी। दुकानाें के आगे अतिक्रमण करने वालाें पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं काेराेना अभी खत्म नहीं हुआ और त्याेहाराें पर बाजारों में भीड़ बढ़ रही है, इसलिए मास्क न पहनने वालों पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगा।
EmoticonEmoticon