निर्माणाधीन ओवरब्रिज से पत्‍थर गिरा, 10 साल के बच्चे के सिर पर लगा, मौत


पानीपत में शनिवार को एक हादसे में 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसा बड़ा अजीब किस्म का है। ढाबे पर काम करने वाले दो लड़के काम के लिए जा रहे थे। अचानक हाईवे पर बन रहे ओवरब्रिज से एक पत्थर गिरा और यह इनमें से एक सिर पर लगा। मौके पर मौजूद लोग घायल बच्चे को लेकर अस्पताल की तरफ दौड़े, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई।

मामला पानीपत में बीबीएमबी के पास का है। जानकारी के मुताबिक, बिहार के गया जिले के महेशपुर का रणजीत परिवार सहित पानीपत में रहता है। इनके छह बेटों में दो भाई संजय और छोटू सेक्‍टर-29 के पास एक ढाबे पर काम करते थे। शनिवार सुबह भी दोनों घर से काम के लिए निकले थे।

रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि बीबीएमबी के पास दोनों पहुंचे थे। ऊपर से गिरा एक पत्थर छोटू के सिर पर लग गया, जिससे वह तुरंत नीचे गिर गया। संजय जब तक समझ पाता, तब तक काफी खून भी निकल गया था। उसने वहां से गुजर रहे एक राहगीर को रोका। राहगीर ने तुरंत दोनों को अस्‍पताल पहुंचाया। सिविल अस्‍पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। डॉक्‍टरों ने बताया कि चोट इतनी गहरी थी कि काफी खून निकल गया था।



EmoticonEmoticon