बाजारों में नियम टूटे, दीपावली के बाद 59 व्यापारी संक्रमित


फेस्टिव सीजन में बरती लापरवाही के नतीजे अब सामने आने लगे हैं। दिवाली के 5 दिन में शहर के 59 व्यापारियों के कोरोना संक्रमित हुए हैं। सबसे ज्यादा शनिवार को कोरोना वायरस की जद में 26 व्यापारी आए हैं। दरअसल फेस्टिव सीजन में जिस प्रकार से पिछले कुछ दिनों से कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है उसका अंजाम काफी खतरनाक होने का अंदेशा पहले से ही था। लेकिन इस स्थिति को गंभीर हमारी और आपकी लापरवाही ने बना दिया है।

बाजारों की भीड़ सीधे कोरोना को न्योता दे रही है। जिले में 1573 लोगों की सैंपलिंग की गई जिसमें 101 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। पीजीआई में कोविड वार्ड, आईसीयू और ट्रामा सेंटर में 133 मरीज भर्ती है जिनमें रोहतक जिले के 67 मरीज हैं और 863 मरीज हाेम आइसोलेट हैं। वहीं जिले में तीन मरीजों की कोरोना के कारण मौत भी हुई।

इनमें महम से 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला, वार्ड सात से 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला, जगदीश काॅलोनी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। जिले में अब कोरोना से हाे चुकी मौत का आंकड़ा 106 पर पहुंच गया है। जिले में अब तक 9881 लोग संक्रमित मिल चुके हैं और इनमें से 8845 लोग कोरोना से रिकवर किए हैं। कोविड पाॅजिटिवटी दर 5.39 फीसदी और रिकवरी रेट 89.50 फीसदी दर्ज किया गया है। जिले में वर्तमान में 930 कोरोना के एक्टिव केस हैं।


EmoticonEmoticon