कोरोना के साथ अब डेंगू ने भी बढ़ाई परेशानी

 जिले में जहां पिछले कुछ दिनों से कोरोना का प्रकोप कम होता दिख रहा है, लेकिन अब डेंगू के बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग व आमजन की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को जिले में तीन लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले 5 केस मिल चुके हैं। ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता सताने लगी है।

दूसरी ओर कोरोना की बात करें तो बुधवार को जिले में 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि ठीक होने पर 15 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इसी के साथ ही जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2763 हो गई है। इनमें से 2475 लोग ठीक हो चुके हैं तथा अब तक जिले में 53 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले में अब कोरोना के 235 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

ये मिले काेराेना पॉजिटिव

इनमें नागरिक अस्पताल की 32 वर्षीय स्टाफ कर्मी, राजीव कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय युवती, माजरा रोड निवासी 23 वर्षीय युवती, ढिंगसरा निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति, 67 वर्षीय युवती, सुंदर नगर निवासी 24 वर्षीय युवती, भट्टू के मेहुवाला मोड़ निवासी 25 वर्षीय युवती, भूना के पटवार भवन के पास 40 वर्षीय व्यक्ति व उसकी पत्नी, मानसा निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, लितानी निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति, के अलावा टोहाना के सिंबल रोड पर स्थित हरिओम एग्रो इंडस्ट्रीज से चार लोग पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें 26 वर्षीय युवक, 18 वर्षीय युवक, 14 वर्षीय बालक, 35 वर्षीय युवक शामिल हैं।

तीनों युवा हुए डेंगू के शिकार

बुधवार को जिले में 3 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है। यह मरीज फतेहाबाद के वार्ड नंबर 3 में दुर्गा मंदिर एरिया में, भूना के बुआन व टाेहाना के ग्रामीण एरिया में मिले हैं। डेंगू मरीजों की उम्र, 24, 29 व 38 साल है। इन मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित एरिया में फोगिंग कराई है वहीं आस-पास के घरों व दुकानों का सर्वे किया जा रहा है। अब तक जिले में कुल 8 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरदानियां बांटी

स्वास्थ्य विभाग के एमपीएचडब्ल्यू सुशील कुमार ने बताया कि जहां-जहां डेंगू मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है, वहां पर फोगिंग कराई जा रही है। वहीं भूना एरिया में टीमें सर्वे करने में लगी हुई हैं। इनमें अनिल राव, ब्रीडिंग चेकर शीशपाल मकानों में जाकर डेंगू लारवा की चेकिंग कर रहे हैं। इसके अलावा फतेहाबाद शहर में 30 लोगों को मच्छरदानियां बांटी गई हैं। यह मच्छरदानियां उन लोगों को दी गई हैं जोकि 2017 में डेंगू से ग्रस्त मिले थे।

डेंगू से बचाव को रखे साफ-सफाई

बुधवार को 3 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है। डेंगू से बचाव का सबसे बड़ा उपाय साफ सफाई है। लोगों से अपील है कि वह अपने घर या आस-पस कहीं भी पानी को लंबे समय तक एक जगह खड़ा न होने देंगे। फ्रिज ट्रे, टंकियों के अलावा ऐसी सभी चीजों की सफाई करते रहें। इसे लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। -डॉ. हनुमान, डिप्टी सिविल सर्जन।


EmoticonEmoticon