यमुनानगर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
यमुनानगर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

समस्या का समाधान करने का झांसा देकर युवती से ठग लिए सोने के गहने



टीवी पर हर समस्या का समाधान करने के लिए विज्ञापन देकर एक अज्ञात नटवरलाल ने युवती से लाखों रुपये से सोने के गहने ठग लिए। पुलिस ने युवती की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव सलेमपुर खादर निवासी शिवानी ने छछरौली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक दिन वह टीवी देख रही थी। 

टीवी पर हर समस्या के समाधान को लेकर एक विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा था। जब उसने वहां दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो आरोपित ने उसे अपने झांसे में ले लिया और उसे उसकी हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। शिवानी ने बताया कि आरोपित ने उससे उसका आधार कार्ड, स्कूल संबंधित सभी दस्तावेज तथा घर में रखे लाखों रुपये के सोने के गहनें लेकर मिलने के लिए बुलाया। 

पीड़िता ने बताया कि जब वह आरोपित से मिलने के लिए गई तो आरोपित ने उससे उसका आधार कार्ड, दस्तावेज व छह तोले सोने के आभूषण ले लिए और उसे जल्द ही उसकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। मगर काफी दिन बीत जाने के बाद भी आरोपित ने उसकी समस्या का समाधान नहीं किया। जब उसने आरोपित से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका फोन नंबर बंद मिला। परेशान होकर उसने मामले के बारे में पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी।

4.50 लाख की स्मैक समेत हमीदा का अल्लाबंदा काबू


यमुनानगर, एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने पुराना हमीदा की आत्मापुरी कॉलोनी निवासी अल्लाबंदा को 112 ग्राम स्मैक के साथ काबू किया है। आरोपी से पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी को पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर लिया है। दो साल पहले आरोपी की मां और कुछ माह पहले आरोपी के एक भाई को भी पुलिस स्मैक तस्करी के आरोप में पकड़ चुकी है।

वहीं आरोपी अल्लाबंदा पहली बार स्मैक तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है। उस पर पहले मारपीट का एक केस दर्ज है। एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि हमीदा स्थित आत्मापुरी कॉलोनी में एक युवक नशीले पदार्थ बेचने का काम करता है। गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई राजेश, जसबीर हैप्पी, अमित, राजेंद्र, मनजीत व पंकज की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे एक युवक को हिरासत में लिया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट कोच सुशील कुमार को बुलाया गया और उनके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 112 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसकी पहचान आत्मापुरी कॉलोनी निवासी अल्लाबंदा के नाम से हुई। उसे चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने लंबे समय बाद स्मैक को कॉमर्शियल मात्रा में पकड़ा है।

अल्लाबंदा थोक विक्रेता, एक साल से कर रहा काम| इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बताया कि आरोपी कॉलोनी में स्मैक का थोक विक्रेता है। वह ग्राम के हिसाब से स्मैक बेचता था। उससे वे लोग स्मैक लेने आते थे जोकि पुड़िया बनाकर मिलीग्राम के हिसाब से आगे बेचते हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी करीब एक साल से स्मैक बेचने में लगा था। यह बात वह रिमांड पर भी मान रहा है कि वह लंबे समय से यह काम कर रहा था।

इस मामले में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह बाड़ी माजरा के काला से स्मैक लेता था। 112 ग्राम स्मैक भी उसने उसी से ली है। वह अब बरेली में रहता है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए बरेली जाएगी। पुलिस मान रही है कि काला की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और भी बड़ा खुलासा हो सकता है। यूपी से यमुनानगर में स्मैक की तस्करी के तार जुड़ रहे हैं।

शनिवार को बदलेगा मौसम का मिजाज बारिश के आसार


हरियाणा में पिछले एक सप्ताह से गर्मी व उमस से बेहाल है। आगामी दो दिनों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। दो दिनों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा तो गरज के साथ बूंदाबांदी व कहीं-कहीं तेज बारिश भी होने की संभावना है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दोनों राज्यों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। राजधानी चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था। हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस रहा। नारनौल का 40.0 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि अंबाला में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री और करनाल का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। 

हरियाणा में एक सप्ताह पहले दक्षिण-पश्चिमी मानसून दस्तक दे चुका है, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से बारिश नहीं हुई है, जिससे मौसम उमस भरा हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों में दोनों राज्यों में कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। 

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिमी मॉनसूनी हवाओं का टर्फ हिमालय की तलहटियों व उत्तर पूर्व व पूर्वोत्तर भागों की तरफ चले जाने से उत्तरी भारत में विशेषकर हरियाणा राज्य में मानसूनी हवा कमजोर हो जाने से राज्य में मौसम गर्म और तापमान सामान्य से अधिक हो गया। परन्तु एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम पूर्वी उत्तर प्रदेश में और एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम मध्य पाकिस्तान में बनने से मानसूनी हवा फिर से मैदानी क्षेत्रों की तरफ बढ़नी शुरू हुई, जिससे 29 जून रात्रि से राज्य में उत्तर पूर्व व दक्षिण हरियाणा में मौसम में हल्का बदलाव हुआ है। 

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ. सीबी सिंह का कहना है कि हरियाणा में 4 जुलाई को कुछ हिस्सों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा। बूंदाबांदी व हलकी बारिश होने की संभावना है। बारिश ने उमस व गर्मी से राहत मिलने के साथ तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। यह बारिश धान के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी, इससे भूमि में नमी की मात्रा बढ़ेगी, जो फसलों के उत्पादन में सहायक साबित होगी।