4.50 लाख की स्मैक समेत हमीदा का अल्लाबंदा काबू


यमुनानगर, एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने पुराना हमीदा की आत्मापुरी कॉलोनी निवासी अल्लाबंदा को 112 ग्राम स्मैक के साथ काबू किया है। आरोपी से पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी को पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर लिया है। दो साल पहले आरोपी की मां और कुछ माह पहले आरोपी के एक भाई को भी पुलिस स्मैक तस्करी के आरोप में पकड़ चुकी है।

वहीं आरोपी अल्लाबंदा पहली बार स्मैक तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है। उस पर पहले मारपीट का एक केस दर्ज है। एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि हमीदा स्थित आत्मापुरी कॉलोनी में एक युवक नशीले पदार्थ बेचने का काम करता है। गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई राजेश, जसबीर हैप्पी, अमित, राजेंद्र, मनजीत व पंकज की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे एक युवक को हिरासत में लिया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट कोच सुशील कुमार को बुलाया गया और उनके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 112 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसकी पहचान आत्मापुरी कॉलोनी निवासी अल्लाबंदा के नाम से हुई। उसे चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने लंबे समय बाद स्मैक को कॉमर्शियल मात्रा में पकड़ा है।

अल्लाबंदा थोक विक्रेता, एक साल से कर रहा काम| इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बताया कि आरोपी कॉलोनी में स्मैक का थोक विक्रेता है। वह ग्राम के हिसाब से स्मैक बेचता था। उससे वे लोग स्मैक लेने आते थे जोकि पुड़िया बनाकर मिलीग्राम के हिसाब से आगे बेचते हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी करीब एक साल से स्मैक बेचने में लगा था। यह बात वह रिमांड पर भी मान रहा है कि वह लंबे समय से यह काम कर रहा था।

इस मामले में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह बाड़ी माजरा के काला से स्मैक लेता था। 112 ग्राम स्मैक भी उसने उसी से ली है। वह अब बरेली में रहता है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए बरेली जाएगी। पुलिस मान रही है कि काला की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और भी बड़ा खुलासा हो सकता है। यूपी से यमुनानगर में स्मैक की तस्करी के तार जुड़ रहे हैं।


EmoticonEmoticon