व्यापारी से पुलिस बनकर ढाई किलोग्राम चांदी लूटी

भिवानी के एक व्यापारी के साथ करनाल बाजार में पुलिस बनकर उसके बैग की तलाशी लेने लगे और उसकी ढाई किलोग्राम चांदी लूटकर फरार हो गए। सिटी थाना पुलिस ने 3 अज्ञात युवकों पर केस दर्ज कर लिया है। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। हनुमान गली चौक भिवानी के वीरेंद्र वत्स ने बताया कि मैं 4 किलोग्राम चांदी की पाजेब बनाकर करनाल बेचने के लिए आया था।

मैंने करीब डेढ़ किलोग्राम पाजेब बेच दी थी। मैं मार्केट गुरुद्वारा शिव मंदिर के पास से चलकर पुरानी सब्जी मंडी से रिक्शा पकड़कर चले गया और सब्जी मंडी पहुंचने पर वहां उतर गया। पार्किंग में मेरी गाड़ी खड़ी थी। मैं वहां जा रहा था तो पीछे से एक लड़का आकर बोलता है कि साहब बुला रहे हैं। मैं उसके पास गया और उन्होंने अपने को पुलिस बताया और मेरा बैग चेक किया। मुझसे कहा कि जहां तू सामान देकर आया है उससे बात करा। मैं उससे बात करने लगा तो पीछे से बैग उठाकर तीन लड़के मोटरसाइकिल पर भाग गए।


EmoticonEmoticon