पंजाब यूनिवíसटी में लंबे समय से बंद पड़ा साउथ इंडियन कॉफी हाउस अब बहुत जल्द खुलने वाला है। जी हा अब आने वाले समय में एक बार फिर से कॉफी हाउस में वही रौनक देखने को मिलेगी जो पहले दिखाई देती थी। स्टूडेंट्स के अलावा कॉफी हाउस में बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं। ऐसे में कॉफी हाउस को एक लाख तीन हजार रुपये में बोली लगाकर दिल्ली के रोनित एंटरप्राइजिस ने खरीदा है। गौरतलब है कि इससे पहले दो बार कॉफी हाउस की ऑक्शन हुई थी, उन ऑक्शन में कोई बात नहीं बनी। लेकिन इस बार ओपन ऑक्शन में दिल्ली की कंपनी ने बोली लगाकर कॉफी हाउस का टेंडर हासिल किया। पीयू और साउथ कैंपस की करीब नौ दुकानों के लिए 20 और 21 अक्टूबर को बोली लगाई गई। साउथ कैंपस में दिखी कम रूची
ऑक्शन में देखा गया कि बोली लगाने वाले लोगों ने पीयू कैंपस की दुकानों में ही रुचि दिखाई। ऑक्शन में जहा एक ओर पीयू कैंपस के लिए सात दुकानों में रुचि दिखी, वहीं साउथ कैंपस की केवल दो दुकानों के लिए बोली लगी। साउथ कैंपस में अभी करीब चार से ज्यादा दुकानें खाली पड़ी हैं। कॉफी हाउस का बदलेगा लुक
कॉफी हाउस के ठेकेदार को पीयू प्रशासन ने कॉफी हाउस के लुक को बदलने के लिए परमिशन दे दी है। जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि कॉफी हाउस का लुक बदलेगा। लुक बदलने से कॉफी हाउस में युवाओं के ज्यादा आने की भी संभावना जताई जा रही है। अभी इसमें सिर्फ एसी लगाए जाएंगे। मेन्यू में हुए बदलाव, दाम पहले जैसे
पीयू प्रशासन द्वारा इस बार कॉफी हाउस के मेन्यू में काफी बदलाव किया है, लेकिन कॉफी हाउस में मिलने वाले सामान का दाम पहले जैसा ही रहेगा। नए मेन्यू में अंडा बिरयानी, ढोकला और शेक जैसी नई चीजों को शामिल किया गया है।
ये होगा नए मेन्यू में शामिल
अंडा बिरयानी, ढोकला और शेक के अलावा कोल्ड कॉफी, नींबू पानी, रूह अफजा, मिलकशेक, मेंगो शेक, डोसा (हर तरह का), वड़ा, हॉटडॉग, सैंडविच, बर्गर, टिकी, पाव भाजी, मसाला कॉर्न, सोया चाप, पनीर टिक्का जैसे खाने के समान को शामिल कर स्टूडेंट्स को आकíषत करने की प्लानिंग बन चुकी है।
EmoticonEmoticon