ब्रिटेन में नये स्ट्रेन का कहर - पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान


ब्रिटेन कोरोना वायरस (कोविड-19) का नया स्ट्रेन कहर बरपा रहा है। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने नये स्ट्रेन के प्रसार को रोकने के लिए देश में पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। पीएम ने कहा है कि देश में लॉकडाउन कम से कम फरवरी के मध्य यानी डेढ़ महीने तक रहेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में लॉकडाउन के दौरान प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल भी बंद रहेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से स्कॉटलैंड ने भी इसी तरह का फैसला लिया है, जो आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन (इंग्लैंड) की आबादी में से लगभग तीन-चौथाई लोग पहले से ही सबसे कड़े प्रतिबंधों के तहत रह रहे हैं। पीएम बोरिस जॉनसन ने यह भी कहा है कि हमारे अस्पतालों पर दबाव बढ़ गया है। देश में अस्पतालों में मरीजों का आंकड़ा 27 हजार से ज्यादा पहुंच गया है जोकि अप्रैल के मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा है। देश में पिछले एक हफ्ते के दौरान मरने वालों की संख्या 20 प्रतिशत बढ़ गई है। 

कोरोना के नए रूप को काबू करने के लिए हमें ज्यादा कोशिश करने की जरूरत है। नये स्ट्रेन के फैलने का कारण मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के तेजी से फैलने की वजह शिक्षक संगठन कुछ हफ्ते के लिए देश भर में सभी स्कूलों को बंद करने की अपील कर रहे थे। पीएम बोरिस जॉनसन का कहा है कि अभिभावकों को सोमवार से अपने बच्चों को उन इलाकों के स्कूलों में भेजना चाहिए जहां वे खुले हुए हैं। क्योंकि, खतरनाक वायरस से बच्चों को खतरा काफी कम है।


EmoticonEmoticon