गांव नहला में शनिवार की रात्रि को शराब तस्करों एवं ठेकेदारों के बीच हुए झगड़े में ठेकेदार की पत्नी व बेटे को भी गंभीर चोटें आई हैं। ठेकेदार की पत्नी की बाजू टूट गई है तथा बेटे को पैर में गोली मारी गई है। घटना को लेकर गांव नहला के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को गैंगवार के रूप में शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर थानाध्यक्ष से मिले। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात्रि को नहला शराब ठेके के ठेकेदार सूरजमल के 19 वर्षीय बेटे राहुल कुमार अपने घर के बाहर दरवाजे के बाहर खड़ा था। इसी दौरान विक्रम गैंग के एक दर्जन युवकों ने गाड़ी में आकर मारपीट शुरू कर दी, वहीं घर में घुसकर ठेकेदार की पत्नी को भी बेरहमी से पीटा गया। राहुल हमलावरों से खुद को छुड़वाकर भागने लगा तो उस पर फायरिंग की गई, लेकिन गोली उसके नजदीक से गुजर गई।
ग्रामीणों ने बताया कि शराब ठेकेदार ने विक्रम गैंग के लोगों को नहला में अवैध सप्लाई करने से रोका था। इससे गुस्साए विक्रम गैंग के लोगों ने ठेकेदार के घर पर हमला किया, लेकिन घटना के समय सूरजमल घर पर नहीं था। गैंगवार में शामिल युवकों ने धमकी दी कि अगर हमारे काम में रोड़ा अटकाया तो ठेकेदार के पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। घटना के बाद घायल अवस्था में दोनों मां-बेटा को हिसार में दाखिल किया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि विक्रम गैंग ने खुद फायरिंग करके सूरजमल के परिवार को फंसाने की साजिश रची है, जबकि उन पर किसी ने कोई हमला नहीं किया था। हालांकि उधर विक्रम सिंह ने ठेकेदार व उसके परिचित लोगों द्वारा हमला करके घायल करने का आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ग्रामीण बोले, विक्रम गैंग ने मचा रखा है आंतक
नहला के ग्रामीण एवं पंचायत सदस्य प्रेम कुमार, भाजपा नेता राजवीर सिंह ढिल्लो, मेवा सिंह, प्रहलाद सिंह, सत्यनारायण, सतबीर सिंह, वेद प्रकाश ढिल्लो, प्रवीण कुमार, भूपेंद्र सिंह, अनिल कुमार बेनीवाल, किताब सिंह ढिल्लों आदि ने बताया कि नहला में विक्रम गैंग के दर्जनों युवाओं ने आंतक मचा रखा है। गैंग के कई युवाओं पर अवैध शराब की तस्करी, डकैती व हत्या प्रयास तथा हथियारों की सप्लाई करने इत्यादि के मामले पुलिस में दर्ज है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले शराब ठेके पर विक्रम गैंग के लोगों ने डकैती की थी जिनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि विक्रम गैंग की गुंडागर्दी के कारण बहन बेटियों को भी घरों से बाहर निकलना दुर्भर बना हुआ है। नहला के लोगों ने पुलिस अधीक्षक व थानाध्यक्ष से रूबरू होकर विक्त्रम गैंगवार से मुक्ति दिलवाने की गुहार लगाई है। मामले की निष्पक्ष जांच होगी : एसएचओ थानाध्यक्ष कपिल कुमार सिहाग ने बताया कि नहला में ठेकेदारों के बीच हुए झगड़े को लेकर पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी। बरहाल पुलिस ने विक्रम के बयान पर 7 लोगों के विरुद्ध हत्या प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है
EmoticonEmoticon