हरियाणा में आज से खुले स्कूल, कई नियमों का करना होगा पालन


कोरोना काल में लंबे समय से बंद पड़े स्कूल आज खुल जाएंगे। हालांकि, कोरोना को देखते हुए कुछ नियम बनाएं गए हैं, जिसमें साफ है कि छात्रों को स्कूल में बैग नहीं लाने है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया था। अब स्कूलों में आंशिक तौर पर पढ़ाई होगी। यानि स्कूलों में नियमित कक्षाएं नहीं शुरू होगी।

स्कूलों में फिलहाल नौवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों को ही बुलाया जा रहा है। वहीं शिक्षकों को भी कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है। इस दौरान स्कूलों में पढाई की बजाय जो डाउट्स हैं वो ही क्लियर करने का समय होगा।


स्कूलों के लिए जारी की गई गाइडलाइन

1.छात्रों के बीच में कम से कम 6 फुट की दूरी जरूरी

2.हर छात्र को फेस मास्क पहनना जरूरी

3.छात्रों के लिए स्कूल में साबुन और सैनिटाइजर की व्यवस्था जरूरी

4.खांसते और छींकते वक्त मुंह ढकने के निर्देश

5.स्कूल परिसर में थूकने पर प्रतिबंध


इन बातों का रखना होगा ध्यान

1.कंटेनमेंट जोन के बाहर के ही स्कूल खोले जा सकेंगे।

2.कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्र और टीचर नहीं आ सकेंगे।


EmoticonEmoticon