डेनी पर बहुत सेक्सी होने की वजह से लगा प्रतिबंध
कैंबोडिया मंत्रालय ने पहले उन्हें बुलाया तो उन्हें 'बेटी की तरह शिक्षित किया' गया। लेकिन डेनी ने कह दिया कि वह जैसे चाहे वैसे कपड़े पहनने का अधिकार रखती हैं। मंत्रालय की आचार संहिता का उद्देश्य 'देश के संरक्षण, कला निर्वाह, संस्कृति, परंपरा और अस्मिता का प्रचार करना' और 'परंपरा व कला पर पड़ने वाले किसी भी नकारात्मक प्रभाव को रोकना' है।
कैंबोडिया के जेंडर ऐंड डिवेलपमेंट ग्रुप ने मंत्रालय के इस फैसले की आलोचना की है। उसका कहना है कि मंत्रालय का यह फैसला नैतिक और कानूनी दोनों ही आधार पर गलत है।ऐसा कोई कानून या नीति नहीं है जो लोगों के पहनावे को किसी तरह से प्रतिबंधित करते हों!
EmoticonEmoticon