शहर में 215 एटीएम, रात दस बजे के बाद जिंदल चाैक से लेकर सेक्टर 14 तक केवल 9 जगह से ही निकलवा सकते हैं रुपये

अगर आप रात 10 बजे के बाद एटीएम से पैसा निकालने घर से निकलेंगे,ताे आपकाे परेशानी का सामना का सामना करना पड़ सकता है। लाेगाें काे 24 घंटे कैश की सुविधा देने वाली एटीएम मशीन शाेपीस बनकर रह गई है। पिछले लंबे समय से शहर के अधिकांश एटीएम बूथ के शटर रात 10 बजते बजते गिर जाते है। बता दे कि शहर में एचडीएफसी, आईडीबीआई,स्टैट बैंक ऑफ इंडिया समेत अन्य शाखाओं के कुल 215 एटीएम है।

बता दे कि अगर आपकाे रात काे कैश के जरूरत पड़ती है ताे जिदंल चाैक से लेकर सेक्टर 14 तक 9 चुनिदां एटीएम ही खुले मिलेंगे। वही जाे एटीएम खुले है उनमें सुरक्षा के इंतजाम भी नाकाफी है। शादी के सीजन के चलते एटीएम न खुलने से एक तरफ जहां लाेगाें काे कैश लेने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वही दूसरी ओर शहर में बिना गार्ड के खुले एटीएम पुलिस के लिए भी सिरदर्द हैं। भास्कर ने शुक्रवार की रात शहर के एटीम बूथ की पड़डताल की। तो कई तरह के चौकाने वाले तथ्य सामने आए।

पड़ताल के दौरान शहर के मुख्य चाैकाें पर ये एटीएम बंद नजर आईं

1. आईटीआई चाैक: यहां पर स्थित पीएनबी का एटीएम बूथ बंद था। जबकि बैंक की ओर से एटीएम के बाहर 24 घंटे सेवा देना का नाेटिस लगाया हुआ है। 2. डाबड़ा चाैक समय रात: यहां पर स्थित पीएनबी, एक्सिस,एसबीआई,आईसीआई बैंक की ऐटीएम मशीन बंद मिली। डाबड़ा चाैक स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम के बाहर गाड़ी में सवार चार लाेग खड़े नजर आए जाेकि पुलिस की गाड़ी देख भाग निकले। 3. मटका चाैक: यहां पर स्थित आईडीबीआई बैंक एटीएम मशीन बंद मिली। बता दे कि आईडीबीआई बैंक की ओर से ग्राहकाें के लिए शहर में एक ही एटीएम मशीन की सुविधा दी गई है। वह भी रात काे ग्राहकाें काे रात में कैश की सेवा देने में असमर्थ है। इसके साथ ही फव्वारा चाैक स्थित पीएनबी बैंक का मुख्य एटीएम बंद मिला। 4. नागाेरी गेट: यहां स्थित एक्सिस व बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन बंद नजर अाई। पास में स्थित पीएनबी बैंक का एटीएम पर भी ताला नजर आया। 5. सिविल अस्पताल: यहां अस्पताल के सामने स्थित एसबीआई बैंक का एटीएम बंद नजर अाया। अगर अस्पताल में मरीज के परिजनाें काे रात के समय कैश की जरूरत पड़ती है आसपास काेई एटीएम नही मिलेगा।

एटीएम पर गार्ड के बारे में लीड बैंक मैनेजर ज्यादा बता सकते हैं। थाना प्रबंधकाें काे निर्देश दिए हैं कि रात्रि काे हर एटीएम बैंक चेक करेंगे और पेट्राेलिंग करेंगे।'' - अमरजीत सिक्याेरिटी इचांर्ज पुलिस|


EmoticonEmoticon