राज्य में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध पर हरियाणा सरकार का यू-टर्न



8 नवंबर, 2020

पटाखा बैन पर हरियाणा सरकार का यू-टर्न, मनोहर लाल खट्टर बोले- 2 घंटे तक जला सकते हैं.

कोरोना वायरस (Coronavirus Latest News) और प्रदूषण के स्तर को देखते हुए कई राज्यों में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है। हरियाणा में भी पटाखों पर रोक लगाने की योजना थी। हालांकि, इस पर यू-टर्न लेते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि लोग दो घंटे तक पटाखे जला सकते हैं।

उधर, पटाखों पर प्रतिबंध के मुद्दे पर नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल 9 अक्टूबर को फैसला सुनाएगा। दरअसल, दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए अरविंद केजरीवाल की सरकार ने ग्रीन पटाखे चलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।उल्लेखनीय है कि राजस्थान, ओडिशा, दिल्ली सहित कई राज्यों ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।


---------------------------------------------------------------------

6 नवंबर, 2020
राज्य में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध

पटाखे फोड़ने से बने प्रदूषित वातावरण के कारण COVID-19 के प्रसार के जोखिम को रोकने के लिए 6 नवंबर, 2020 को पटाखों पर प्रतिबंध पहले से ही लगाया जा चुका है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया को बताया कि विस्तृत चर्चा के बाद, राज्य में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।

शनिवार को इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है।



EmoticonEmoticon