निकिता तोमर हत्याकांड में गवाह तैयार करने में जुटी एसआईटी ने निकिता के माता-पिता और भाई से की पूछताछ


निकिता हत्याकांड की एसआईटी जांच शुरू हो गई है। शनिवार को टीम निकिता के घर सेक्टर-23 अपना घर सोसायटी पहुंची और मां- बाप और भाई से मुलाकात कर कई सवालों की जानकारी ली। वहीं दूसरी ओर एसआईटी टीम इस हत्याकांड से जुड़े गवाहों की सूची भी तैयार कर रही है, ताकि उनके बयान दर्ज कर जल्द से जल्द कोर्ट में चार्जशीट फाइल की जा सके। उधर सीसीटीवी कैमरे में निकिता को बचाने की कोशिश करती दिखी उसकी सहेली का कोर्ट में बयान सोमवार को दर्ज होने की संभावना है।


पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार को एसआईटी के दो अधिकारी उनके घर पहुंचे थे। टीम के सदस्यों ने अलग-अलग मां विजयवती, पिता मूलचंद तोमर और भाई नवीन तोमर से मुलाकात की और घटना की विस्तार से जानकारी ली। बताया जाता है कि टीम ने परिजनों से निकिता के घर से कॉलेज के लिए निकलने और वारदात तक के समय तक की जानकारी ली। ये पूछा कि उसके साथ कौन कौन लड़कियां साथ गई थी। कितने बजे पेपर शुरू और खत्म होना था। अमूनन निकिता कितने बजे तक घर जा जाती थी आदि सवालों के जवाब लिए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि निकिता को घटनास्थल पर बचाने का प्रयास करने वाली उसकी सहेली का सोमवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराया जा सकता है। पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है। लेकिन उसे मीडिया व अन्य लोगों से बचाकर रखा जा रहा है। पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द सारे साक्ष्य और बयान दर्ज कर 10-12 दिन में चार्जशीट दायर करने की योजना बनाई है।

बताते चलें कि 26 अक्टूबर को फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में पेपर देकर लौट रही बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा 21 साल निकिता की गोली मारकर हत्या की गई थी। आरोप नूह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के चचेरे भाई तौसिफ पर लगे हैं। तौसीफ के दोस्त रेहान और एक मददगार अजरुद्दीन इस वक्त न्यायिक हिरासत में हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश पर एसआईटी जांच कर रही है, वहीं सरकार ने इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में किए जाने की मंजूरी दे दी है।

दरअसल, तौसीफ निकिता से शादी करना चाहता था। इसलिए वह कॉलेज के बाहर निकिता को ले जाने के लिए उसका इंतजार कर रहा था। जैसे ही निकिता कॉलेज से बाहर आई, तौसीफ उसे जबरन कार में बिठाने लगा, लेकिन निकिता ने इन्कार करते हुए विरोध किया तो तौसीफ ने उसे गोली मार दी।


EmoticonEmoticon