हिसार की थाना सदर पुलिस ने जिले के गांव रावल वास कलां में युवक की हत्या का मामला सुलझा लिया है। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ है कि इनमें से एक को युवक के द्वारा अपनी पत्नी को ताड़ने (गलत नीयत से देखने) का शक था। इसी के चलते अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसे ठिकाने लगाने की साजिश बनाई। पहले से तय प्रोग्राम के हिसाब से तीनों ने गांव के तालाब पर उसे घेर लिया और चाकू-डंडों से हमला करके मार डाला।
पुलिस को दी शिकायत में गांव रावल वास कलां के सुंदर सिंह ने बताया था कि 16 अक्टूबर की रात को उसके छोटे भाई जगमेंद्र सिंह उर्फ कालिया की किसी ने गांव के तालाब के पास हत्या कर दी। शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ 17 अक्टूबर को थाना सदर में हत्या का केस दर्ज किया गया था। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने सीन ऑफ क्राइम टीम और सीआईए हिसार के साथ घटनास्थल का मुआयना करने के साथ-साथ पुलिस टीमों का गठन किया था।
इस मामले की जांच के चलते सीआईए हिसार और थाना सदर की टीम ने गांव के ही सतबीर, बिजेंद्र औ सोमबीर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सतबीर ने बताया कि जगमेंद्र उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था। इस बारे मे अपने दोस्तों बिजेंद्र और सोमबीर को बताया तो तीनों ने मिलकर जगमेंद्र को मारने कि साजिश बनाई।
सतबीर की मानें तो उसे पहले ही पता था कि जगमेंद्र रोज खाना खाकर सुभाष मलिक की डेयरी पर जाता है। इसी के साथ तय की जा चुकी साजिश के मुताबिक सतबीर, बिजेंद्र और सोमबीर ने रात में तालाब के पास घेरकर चाकू और डंडों से हमला करके उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी, जिससे कि हत्या की वारदात में इस्तेमाल चाकू और डंडे बरामद किए जा सकें।
EmoticonEmoticon