सीएम फ्लाइंग ने हिसार चुंगी के समीप एक फैक्ट्री में रेड करके 12 हजार लीटर सरसों का तेल बरामद किया। तेल में मिलावट की सूचना पर सीएम फ्लाइंग ने यह रेड की। टीम ने यहां से सैंपल भी लिए। कई ब्रांड की पैकिंग भी मिली। फैक्ट्री मालिक के भाई की दुकान पर भी छापा मारकर तेल व घी के सैंपल लिए। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
सीएम फ्लाइंग की टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर विक्रम भादो कर रहे थे। फूड सेफ्टी विभाग की तरफ से डॉ. अरविंद्रजीत सिंह उपस्थित रहे। टीम ने जिस समय रेड मारी, वहां पर कार्य चल रहा था। सीएम फ्लाइंग ने कहा कि इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर रेड की गई। सूचना थी कि मुक्ती फूड में सरसों के तेल में मिलावट करके उस तेल को अलग-अलग ब्रांड की पैकिंग में बेचा जाता है। टीम ने चेकिंग की तो अलग-अलग ब्रांड की पैकिंग में तेल मिला। चेकिंग के दौरान वहां पर करीब 12 हजार लीटर तेल मिला। फैक्ट्री के दस्तावेजों की भी जांच की गई। इसकी प्रतियां कब्जे में ली गई।
टीम ने दस्तावेज मांगे तो उपलब्ध नहीं थे, फर्म मालिक भी नहीं मिला
चेकिंग के दौरान मुक्ती फूड फर्म के ऑफिस से नटखट गोपाल मुक्ती ब्रांड, नन्हा श्याम ब्रांड, वासुदेव ब्रांड, राम अवतार, श्री जीआरआरए ब्रांड की पैकिंग बरामद हुई। अन्य तरह के ब्रांड की पैकिंग मिलने पर टीम ने दस्तावेज मांगे गए तो वहां कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए गए। रेड के दौरान फर्म का मालिक पुरानी कचहरी निवासी जोनी वहां पर नहीं मिला। कर्मचारियों ने बताया कि वह किसी कार्य से बाहर गया हुआ है। सारी जानकारी वही दे सकता है। जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्षों से यहां पर सरसों के तेल का कार्य चल रहा था। टीम का मानना है कि मुक्ती फूड के मालिक जोनी कुमार बिना वाजिब लाइसेंस व दस्तावेज के खुला सरसों का तेल लाकर उसमें मिलावट करके बेचा करते थे। साथ ही अलग-अलग ब्रांड की पैकिंग की जाती थी। पैकिंग करके तेल को बाजार में बेचा जाता था। जो कि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है। टीम ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया।
फैक्ट्री में तैयार हुआ तेल भाई की दुकान पर मिला
फैक्ट्री पर छापा मारे जाने के बाद टीम ने भगत सिंह रोड पर एक दुकान पर छापा मारा। यह दुकान फैक्ट्री मालिक के भाई की बताई जा रही है। फैक्ट्री में तैयार हुआ तेल वहां पर मिला। इसके साथ ही वहां से घी अलग-अलग ब्रांड के घी के सैंपल भी लिए हैं।
सैंपल लिए हैं : फूड सेफ्टी ऑफिसर
फैक्ट्री में रेड मारकर सैंपल लिए हैं। यहां से सरसों, सोयाबिन के सैंपल लिए हैं। इन्हें लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच के बाद पता चलेगा कि मिलावट किस स्तर की थी। जो दस्तावेज व लाइसेंस दिखाए हैं, उनमें कुछ कमी मिली। इसके अनुसार वहां पर किसी अन्य ब्रांड की पैकिंग नहीं की जा सकती थी। फैक्ट्री मालिक के भाई की दुकान से भी सैंपल लिए हैं। -डॉ. अरविंद्र जीत सिंह, फूड सेफ्टी ऑफिसर।
EmoticonEmoticon