हिसार से होकर जाने वाली किसान एक्सप्रेस सहित 12 ट्रेनों को रेलवे ने आंशिक तौर पर रद कर दिया है। किसान एक्सप्रेस 4 नवंबर तक नहीं चलेगी। रेलवे ने यह फैसला पंजाब में किसान आंदोलन के चलते लिया है। पंजाब में किसान 27 दिनों से कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। चार नवंबर तक किसानों ने पंजाब के सभी रेलवे ट्रैक खाली करने का आदेश दिया है। रेलवे बीकानेर मंडल ने पंजाब से होकर जाने वाली गाड़ियों को भी 4 नवंबर तक कैंसिल कर दिया है।
रेलवे 20 अक्टूबर से त्योहार स्पेशल ट्रेनें शुरू करना चाहता था मगर पंजाब में किसान आंदोलन के कारण हरियाणा भी प्रभावित रहा। इसके कारण पंजाब के साथ लगते हरियाणा के जिलों में भी अधिकतर ट्रेनें कैंसिल चल रही हैं। रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा को आंशिक रद कर दिया है। अभी हिसार से एकमात्र गौरखधाम एक्सप्रेस चल रही है जो वाया भिवानी, रोहतक, दिल्ली होकर गोरखपुर तक जाती है।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद
1. गाडी सं. 02422 जम्मूतवी-अजमेर 22.10.20 से 04.11.20 तक
2. गाडी सं. 02421 अजमेर-जम्मूतवी 23.10.20 से 05.11.20 तक
3. गाडी सं. 04888 बाडमेर-ऋषिकेष 22.10.20 से 04.11.20 तक
4. गाडी सं. 04887 ऋषिकेष-बाडमेर 23.10.20 से 05.11.20 तक
5. गाडी सं. 04519 दिल्ली-बठिंडा 22.10.20 से 04.11.20 तक
6. गाडी सं. 04520 बठिंडा- दिल्ली 22.10.20 एवं 04.11.20 तक
7. गाडी सं. 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली 22.10.20 एवं 04.11.20 तक
8. गाडी सं. 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर 22.10.20 एवं 04.11.20 तक
9. गाडी सं. 09611 अजमेर-अमृतसर 22.10.20, 24.10.20, 29.10.20 व 31.10.20 को
10. गाडी सं. 09614 अमृतसर-अजमेर 23.10.20, 25.10.20, 30.10.20 व 01.11.20 को
11. गाडी सं. 09613 अजमेर-अमृतसर 26.10.20, 28.10.20, 02.11.20 व 04.11.20 को
12. गाडी सं. 09612 अमृतसर-अजमेर 27.10.20, 29.10.20, 03.11.20 व 05.11.20 को
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
गाड़ी संख्या 05909, 05910 डिब्रुगढ-लालगढ़ रेलसेवा 20.10.20 से 03.11.20 तक डिब्रुगढ़ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-भिवानी -हिसार-सादुलपुर-हनुमानगढ होकर संचालित होगी।
EmoticonEmoticon