साढ़े 15 तोले सोना वापस नहीं करने का आराेप, मामला दर्ज

 पुलिस ने उधार लिए 2 लाख रुपये लौटाने के बावजूद विधवा महिला के साढ़े 15 तोले सोने के गहने वापस नहीं करने पर मिर्जापुर वासी सज्जन के खिलाफ अमानत में ख्यानत का केस दर्ज किया है। अंबेडकर बस्ती की कविता ने पुलिस को बताया कि पति का निधन हो चुका है। दूध और लस्सी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करती हूं। करीब 9 माह पहले मिर्जापुर के सज्जन कुमार से 2 लाख रुपये उधार लिए थे।

इसकी एवज में मैंने साढ़े 15 तोले सोने के गहने उसके पास गिरवी रखे थे। कुछ दिन बाद 55 हजार रुपये मिर्जापुर वासी सोनू के सामने सज्जन कुमार को वापस कर दिए थे। 7-8 महीने बाद बकाया रकम लेकर सज्जन कुमार के पास गई थी। उसने टालमटोल करनी शुरू कर दी।

इस मामले में पंचायतें भी हुईं, बावजूद इसके उसका टालमटोल रवैया रहा। ऐसे में सिटी थाना में शिकायत दी थी लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई थी। सीएम विंडाे में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेकर साढ़े 15 तोले सोने के गहने हड़प करने पर अमानत में ख्यानत का केस दर्ज किया है।


EmoticonEmoticon