ठग गैंग दबोचा - सरकारी महकमों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी


सरकारी महकमों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले मथुरा-मेरठ के गैंग का स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार को पर्दाफाश किया है। गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। खुलासा हुआ कि बिहार और दिल्ली के गैंग से जुड़े ये सदस्य अब तक करीब 70 लाख की ठगी कर चुके हैं।

राज्यों में नेटवर्क

गिरफ्तार मथुरा निवासी संजय का संपर्क बिहार के मोंटू से है। मोंटू फिलहाल दिल्ली में रहता है। मोंटू सहित उसका गैंग दिल्ली, बिहार और यूपी में सक्रिय रहता है। यह गैंग रेलवे, एफसीआई, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, बैंक आदि विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रत्येक अभ्यर्थी से चार से छह लाख रुपये तक ठगता है। अब तक 70 लाख रुपये ठगने की बात सामने आई है। एसटीएफ सीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के मोबाइल की व्हाटसएप चैट से महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। इस गैंग में कौन-कौन हैं, कितनी ठगी कर चुके हैं, आदि जानकारी हासिल हुई है। सीओ ने बताया कि इस गैंग ने अभी तक एक भी व्यक्ति भर्ती कराने की बात नहीं कुबूली है।

पकड़े गए आरोपी

1- सुभाष चंद निवासी ग्राम बहादुरपुर, थाना हाईवे, मथुरा

2- संजय कुमार निवासी सत्यनगर कॉलोनी, थाना हाईवे, मथुरा

3- देवव्रत पचौरी उर्फ शरद निवासी राजगार्डन कॉलोनी, थाना हाईवे, मथुरा

4- अमन कश्यप निवासी पुरानी मोहनपुरी, थाना सिविल लाइन, मेरठ

5- गौरव कुमार निवासी सुशांत सिटी, थाना परतापुर मेरठ


EmoticonEmoticon