मुहांसे किसी के भी चेहरे की सुंदरता को खराब कर सकते हैं | युवावस्था में मुहांसे होना आम बात है | इस रोग में चेहरे पर लाल लाल दाने और फुंसी आने लगती है , जिससे चेहरा बहुत ही भद्दा दिखता है | ये मुख्यतया गलत खान पान के कारण होते हैं | पेट में अनावश्यक बढ़ी हुई गर्मी , असंतुलित जीवन शैली , बढ़ते प्रदुषण के कारण त्वचा तैलीय हो जाती है और मुहांसे होते हैं | चेहरे पर किसी प्रकार की एलर्जी ,संक्रमण तथा हार्मोनल असंतुलन भी इसका एक मुख्य कारण है | इस रोग से समाधान पाने के लिये यह जानकारी प्रकाशित आयुर्वेद, मेरठ के सौजन्य से पोस्ट की जा रही है ।
उपचार एवं नुस्खे -
चन्दन
चेहरे के किसी भी प्रकार के संक्रमण में चन्दन एक बेहद उपयोगी औषधि है | चन्दन , हल्दी पाउडर के मिश्रण को दूध में मिलाकर पेस्ट बना लें | आप चाहें तो चन्दन की मात्रा बढ़ा भी सकते हैं | इस पेस्ट को चेहरे पर सूखने तक लगाएं , उसके बाद चेहरा धो लें | इस प्रयोग से मुहासे कम होने लगेंगे |
जायफल
जायफल एक उत्तम मसाला और औषधि भी है | जायफल को पानी में घिसकर मुहासों से प्रभावित जगह पर लगाएं | इससे भी उपचार में आराम मिलेगा |
एलोवीरा
एलोवीरा का पौधा त्वचा संबंधी रोगों में बहुत फायदा पहुंचता है | एलोवेरा के पौधे को पानी में खूब उबाल लें | अब इसका पल्प निकाल कर चेहरे पर लगाएंऔर सूखने के पश्चात धो लें |
कपूर
कपूर को गुनगुने नारियल के तेल में अच्छी तरह मिला लें | इस तेल को मुहासों पर लगाएं | कई प्रयोगों में ये एक अच्छा उपचार साबित हुआ है |
बेसन
बेसन को छांछ के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें | अब इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के-हल्के से रगड़कर अच्छी तरह चेहरा साफ़ कर लें | मुहांसों में फायदा होगा |
EmoticonEmoticon