साईधाम ट्रस्ट सेक्टर 86 में लगाया गया कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप।

फरीदाबाद। 4/4/21/ फरीदाबाद के सेक्टर 86 स्थित साईधाम ट्रस्ट में एक कोविड 19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया ।जिसका शुभारंभ साईधाम ट्रस्ट के चेयरमैन डा मोतीलाल गुप्ता के दिशा-निर्देश अनुसार हरियाणा रेडक्रास सोसायटी की चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता, फरीदाबाद रेडक्रास सोसायटी के जिला सचिव विकास कुमार,साईधाम ट्रस्ट से श्री पिल्लै के कर-कमलों से हुआ।

इस कैंप में जिला उपायुक्त यशपाल यादव और बी के हास्पिटल का विशेष सहयोग रहा।कैंप में सौशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुये लोगों कै बैठने और पानी का विशेष प्रबंध साईधाम ट्रस्ट की और से किया गया।साईधाम के मि पिल्लै ने बताया कि अभी तक 285 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके है और दो सौ लोगों को इंजेक्शन दिया जा चुका है उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के आधे घंटे तक लोगों को यहीं बैठाया जाता ।पर अभी तक एक भी केस में कोई दिक्कत नहीं आई है और सब के सब स्वस्थ हैं।

साईधाम ट्रस्ट के चेयरमैन डा मोतीलाल गुप्ता ने फोन पर बताया कि साईधाम ट्रस्ट हमेशा से ही सामाजिक और धार्मिक कार्यों में आगे रहता हैैं चाहें कोरोनाकाल जैसे कठिन समय में लोगों को राशन और खाना उपलब्ध कराना हो या फिर गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा भोजन वर्दी आदि उपलब्ध कराना हो। उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि हमारे निशुल्क विद्यालय की पढ़ाई का स्तर ,रहन सहन और खाना फरीदाबाद के महंगे सकूलों से बेहतर है।

 


EmoticonEmoticon