ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने ज़िला सचिव भारती भाकुनी द्वारा आयोजित निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का किया शुभारम्भ


फरीदाबाद 04 अप्रैल  I  'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी की ज़िला सचिव भारती भाकुनी ने दून भारती पब्लिक स्कूल सेहतपुर और उतरांचल  युवा जन संगठन के सहयोग से दून भारती स्कूल सेहतपुर में एक मेगा कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया । भारतीय जनता पार्टी के ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा व ज़िला  महामंत्री मूल चंद मित्तल, टीकाकरण के ज़िला सह  संयोजक राज कुमार वोहरा और ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता के साथ कैम्प का शुभारम्भ किया I ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी पात्रता के अनुसार टीकाकरण अवश्य करवाएं और दिन-रात मेहनत कर रहे कोरोना-वॉरियर्स के साथ मिल कोरोना को हराने में सहायता करें । कोरोना वैश्विक महामारी के  कारण जो संकट पूरे विश्व पर आया है उससे बचने के लिए  विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में भाग लेकर टीका ज़रूर लगवाएँ और अन्य लोगों को भी जागरूक करें I टीकाकरण के बाद भी मास्क ज़रूर लगाए, सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें और ज़रूरी सावधानी बरतें

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता वैक्सीन लगवाकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस टीकाकरण अभियान में भाग लेकर कोरोना से बचने के लिए टीका लगवाएँ I उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता जगह जगह कैम्प लगवाकर वैक्सीन लगवाने  का नेक कार्य कर रहे रहे हैं और  अपनी निस्वार्थ सेवाएँ दे रहे हैं ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को टीका लगाया जा सके

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं I ज़िला अध्यक्ष ने इस दौरान व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और वैक्सीन लगवाने वाले लोगों से मुलाक़ात करके उनके अनुभवों को जाना I ज़िला अध्यक्ष ने ज़िला सचिव भारती भाकुनी, उतरांचल  युवा जन संगठन के सभी कार्यकर्ताओं और दून भारती स्कूल के प्रशासन को इस शानदार कैम्प के लिए बधाई दी I ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल ने कहा कि कोरोना के मामले दोबारा बढ़ रहे हैं इसलिए वैक्सीन लगवाने के बाद भी एहतियात बरतना ज़रूरी है I मास्क ज़रूर लगाएँ और सामाजिक दूरी का पालन करें I उन्होंने भी लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में इस अभियान में जुड़कर टीका लगवाने की अपील की

ज़िला सचिव भारती भाकुनी ने बताया की कैम्प में वैक्सीन लगवाने के लिए लगभग 800 लोगों ने पंजीकरण करवाया जिससे आज कैम्प में 400 से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई I आज का वैक्सीनेशन कैंप डॉ जतिन जी की देखरेख में लगाया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्माज़िला  महामंत्री मूल चंद मित्तल, टीकाकरण के ज़िला सह  संयोजक राज कुमार वोहरा और ज़िला सचिव भारती भाकुनी ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, राज बाला सरधाना, पुनीता झा, कृष्ण कुमार शर्मा, मनोज सिंह व उत्तरांचल युवा जन संगठन के पदाधिकारी जगत सिंह रावत, हर्ष पाल नेगी, गिरीश लखेराउमेश काला, रमेश चंद्रपोखरियाल, खेमानंद ढौंडियाल, मदन भंडारी, विक्रम रावत जीभुवन भाकुनी, विक्रम डोभाल, मनीष डंगवाल, संगीता डोभाल  व अन्य कार्यकर्ता और गण मान्य लोग उपस्थित रहे ।


EmoticonEmoticon