वर्ष 2021 में आपकी बिजली की रीडिंग आपके हाथ में होंगी और गलत या ज्यादा बिजली बिल आने की समस्या खत्म हो जाएगी। यह सब स्मार्ट मीटर लगने से संभव होगा और इस परियोजना पर गुरुग्राम में काम शुरू हो चुका है।
बिजली निगमों की माने तो गुरुग्राम जिला में वर्ष 2021 के दौरान बिजली आपूर्ति प्रणाली को सुदृढ करने के साथ-साथ इसे स्मार्ट बनाया जाएगा। इसके लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जिनके माध्यम से बिजली उपभोक्ता अपनी बिजली खपत की मॉनिटरिंग कर सकेंगे। गुरुग्राम शहर में 2.75 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है। इसमें से अब तक लगभग एक लाख मीटर लग भी चुके हैं और वर्ष 2021 में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य बिजली निगम प्राप्त कर लेगा।
निगम के प्रवक्ता के अनुसार स्मार्ट मीटर लगने से बिजली उपभोक्ताओं को गलत या ज्यादा युनिट का बिजली बिल आना पुरानी बात हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने बिजली खपत की युनिट पर समय-समय पर नजर रख सकेगा। इसके लिए बिजली निगम द्वारा मोबाइल एैप तैयार किया गया है। इस मोबाइल एैप के माध्यम से बिजली उपभोक्ता बिजली की खपत संबंधी जानकारी देख सकता है और हाईटैक तरीके से बिजली खपत का तुलनात्मक विश्लेषण कर सकता है।
इन स्मार्ट मीटरों की खास बात यह है कि इनके माध्यम से बिजली उपभोक्ता प्रीपेड सुविधा का भी लाभ उठा सकता है। प्रीपेड सुविधा का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को संबंधित सब डिवीजन में जाकर आवेदन करना होगा। जो उपभोक्ता अब की तरह पोस्टपेड सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें वह भी उपलब्ध होगी, अर्थात बिजली खपत के अनुसार बिल भर सकेंगे। बिल भरने की सुविधा पहले ही बिजली निगम में ऑनलाइन कर रखी है।
इन स्मार्ट मीटरों की खास बात यह है कि इनके माध्यम से बिजली उपभोक्ता प्रीपेड सुविधा का भी लाभ उठा सकता है। प्रीपेड सुविधा का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को संबंधित सब डिवीजन में जाकर आवेदन करना होगा। जो उपभोक्ता अब की तरह पोस्टपेड सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें वह भी उपलब्ध होगी, अर्थात बिजली खपत के अनुसार बिल भर सकेंगे। बिल भरने की सुविधा पहले ही बिजली निगम में ऑनलाइन कर रखी है।
EmoticonEmoticon